facebookmetapixel
Paytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थालीफिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?

मजबूत मांग के दम पर चीनी शेयरों में आई मिठास, 5 प्रतिशत से ज्यादा चढ़े कंपनियों के शेयर

सरकार ने 31 मई 2023 तक 60 लाख टन चीनी के आयात को मंजूरी प्रदान की थी

Last Updated- June 22, 2023 | 11:41 PM IST
इस्मा ने वर्ष 2023-24 में सकल चीनी उत्पादन अनुमान बढ़ाकर 340 लाख टन किया , Sugar Production: ISMA increased the gross sugar production estimate to 340 lakh tonnes in the year 2023-24

चीनी कंपनियों के शेयर सु​र्खियों में हैं और गुरुवार को दिन के कारोबार में BSE पर इनमें 11.6 प्रतिशत तक तक की तेजी दर्ज की गई, जबकि बाजार में कमजोरी दर्ज की गई। बढ़ रही मांग और चीनी कीमतें ऊंची बने रहने की उम्मीद से इस क्षेत्र के शेयरों का आकर्षण बना हुआ है।

इस क्षेत्र के कुछ खास शेयरों की बात की जाए तो पता चलता है कि उनमें दिन के कारोबार में 5 से लेकर 11.6 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। इन शेयरों में उत्तम शुगर मिल्स (11.6 प्रतिशत तक चढ़कर 340 रुपये), उगर शुगर (5.3 प्रतिशत बढ़कर 128 रुपये) और धामपुर शुगर मिल्स (7.9 प्रतिशत चढ़कर 292 रुपये) शामिल हैं, जिन्होंने दिन के कारोबार में अपने 52 सप्ताह के अपने ऊंचे स्तरों को छुआ।

अवध शुगर ऐंड एनर्जी, डालमिया भारत शुगर ऐंड इंडस्ट्रीज, बजाज हिंदुस्तान शुगर, द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज, श्री रेणुका शुगर और त्रिवेणी इंजीनियरिंग में 3.2 प्रतिशत से 5.8 प्रतिशत के बीच तेजी दर्ज की गई। तुलनात्मक तौर पर, सेंसेक्स 0.41 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।

रेटिंग एजेंसी इक्रा के अनुसार, घरेलू चीनी कीमतें भारत, थाइलैंड और यूरोप में अनुमान से कम उत्पादन की वजह से ऊंची बनी रह सकती हैं। इसके अलावा अप्रैल 2023 में ब्राजील में गन्ने की फसल में विलंब हुआ। ए​शियाई उत्पादन पर अल नीनो के जो​खिम से भी कीमत वृद्धि को बढ़ावा मिल सकता है।

इस बीच, उद्योग सतर्कता के साथ आशा​न्वित बना हुआ है। भारत चीनी सीजन 2022-23 के दौरान 3.28 करोड़ टन उत्पादन दर्ज कर सकता है, जबकि 2021-22 में यह आंकड़ा 3.65 करोड़ टन था। हालांकि खपत धीरे धीरे बढ़ रही है और चीनी सीजन 2022-23 में यह करीब 2.75 करोड़ टन रहने का अनुमान है।

Also read: HDFC मर्जर से लार्ज-कैप फंडों पर बढ़ेगा दबाव, फंड मैनेजरों लिए बढ़ सकती है चुनौती

इसके अलावा, सरकार ने 31 मई 2023 तक 60 लाख टन चीनी के आयात को मंजूरी प्रदान की थी। इसकी वजह से चीनी सीजन 2022-23 के अंत तक चीनी का स्टॉक 60 लाख टन पर अनुमानित है, जो तीन महीने की खपत की तुलना में कम है।

द्वारिकेश शुगर ने अपनी वित्त वर्ष 2022-23 की सालाना रिपोर्ट में कहा है कि आकर्षक अंतरराष्ट्रीय कीमतों से भी हालात अनुकूल होने के आसार हैं।

डि​स्टिलरी व्यवसाय भी सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। भारत ने वाहन ईंधन के साथ एथनॉल मिश्रण वर्ष 2025 तक मौजूदा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है।

Also read: HMA एग्रो इंडस्ट्रीज के IPO को तीसरे दिन 98 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन

सरकार फ्लेक्स-फ्यूल वाहन पेश करने की तैयारी कर रही है। फ्लेक्स-फ्यूल वानों की शुरुआती पेशकश के लिए ज्यादा मात्रा में एथनॉल की जरूरत होगी और शुद्ध एथनॉल पर इन वाहनों को चलाने से 20 प्रतिशत मिश्रण लक्ष्य में मदद मिलेगी।

First Published - June 22, 2023 | 9:20 PM IST

संबंधित पोस्ट