facebookmetapixel
म्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्न₹9 का शेयर करेगा आपका पैसा डबल! वोडाफोन आइडिया में दिख रहे हैं 3 बड़े ब्रेकआउट सिग्नलसर्विसेज की ‘मंदी’ नहीं, बस ‘रफ्तार में कमी’: अक्टूबर में सर्विस PMI घटकर 58.9 पर₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावनाGroww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों3% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ Orkla India का शेयर, मार्केट कैप पहुंचा ₹10,000 करोड़ के करीबसुस्त शुरुआत के बाद सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, घरेलू बाजार में जानें आज के भावपहले कमाते थे ₹52, अब मिलते हैं ₹45; दो-दो ऑर्डर एक साथ ले जाने से डिलीवरी बॉय की कमाई घटीBihar Election Phase-1 Voting: सुबह 11 बजे तक कुल 27.65% मतदान, बेगूसराय जिले में सबसे अधिक 30.37% वोटिंगFortis से Paytm तक, MSCI की नई लिस्ट में 4 भारतीय शेयर शामिल – चीन ने भी दिखाई ताकत

₹60 से सस्ते एनर्जी स्टॉक पर Motilal Oswal फिदा, दे डाली BUY की सलाह; 46% अपसाइड का दिया टारगेट

Suzlon Energy Target Price: ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी एक टर्नअराउंड फेज से निकलकर अब ग्रोथ की दिशा में अग्रसर हो रही है।

Last Updated- September 01, 2025 | 12:54 PM IST
Suzlon Energy Share Price

Suzlon Energy Target Price: विंड एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर में सोमवार (1 सितंबर) को अच्छा उछाल देखने को मिला। इंट्राडे में शेयर 3 फीसदी तक उछल गया। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखने से शेयर को बूस्ट मिला।

ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी एक टर्नअराउंड फेज से निकलकर अब ग्रोथ की दिशा में अग्रसर हो रही है। इसे पॉलिसी टेलविंड्स से मजबूती मिल रही है। मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने सुजलॉन (Suzlon Energy Share) पर खरीदारी का नजरिए बनाए रखा है। साथ ही 46 फीसदी तक अपसाइड का टारगेट दिया है।

Suzlon Energy: ₹80 तक जाएगा शेयर

मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन एनर्जी पर अपनी ‘BUY‘ रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 80 रुपये पर रखा है। शुक्रवार को शेयर 56 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 46 फीसदी का तगड़ा अपसाइड देखने को मिल सकता है।

सुजलॉन ग्रुप एक ग्लोबल रिन्यूएबल एनर्जी सोल्यूएशंस प्रोवाइडर कंपनी है। यह अब तक 17 देशों में 21.1 गीगावाट विंड एनर्जी स्थापित कर चुका है। ग्रुप में सुज़लॉन एनर्जी लिमिटेड और इसकी सहयोगी कंपनियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: ₹780 से ₹2100 तक के टारगेट, इन 2 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज की BUY की सलाह

Suzlon Energy: ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज ने सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड के सीईओ जे.पी. चलासानी के साथ एक इंटरएक्शन आयोजित किया। इसमें उन्होंने बताया कि उनकी भूमिका की कोई तय समयसीमा नहीं है और वे कंपनी के रिवाइवल और आगे के विस्तार के लिए प्रतिबद्ध हैं। बता दें कि सुजलॉन ग्रुप के सीएफओ हिमांशु मोदी ने हाल ही में चार साल की सेवा के बाद इस्तीफा दे दिया है।

ब्रोकरेज के अनुसार, सुजलॉन के सीईओ ने यह भी बताया कि विंड टरबाइन जनरेटर कंस्ट्रक्शन में Approved List of Models and Manufacturers (ALMM) की शुरुआत की है। भारत की आयात पर निर्भरता घटाने की दिशा में पहला कदम हो सकती है। आने वाले वर्षों में सरकार लोकलाइजेशन अनिवार्यताओं को और बढ़ा सकती है। हालांकि, इस लोकलाइजेशन आदेश को लेकर अभी और स्पष्टता आना बाकी है।

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने कहा कि इस तरह की पहल घरेलू विनिर्माण में निवेश को तेज करेगी, सप्लाई चेन को मजबूत बनाएगी और सुजलॉन जैसी भारतीय कंपनियों के लिए बड़े अवसर पैदा करेगी।

मोतीलाल ओसवाल ने सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) को FY27 की अनुमानित प्रति शेयर आय (EPS) पर 35 गुना प्राइस-टू-अर्निंग मल्टीपल पर वैल्यू किया है। यह उसके ऐतिहासिक दो साल के फॉरवर्ड P/E औसत 27x से थोड़ा प्रीमियम है। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी का एग्जीक्यूशन और कमाई अब गति पकड़ रही है।

यह भी पढ़ें: Apollo Micro Systems से लेकर HBL Engineering तक, अगस्त में इन 4 स्मॉलकैप स्टॉक्स ने मचाई धूम; 56% तक उछले

लॉन्ग टर्म में दे चुका है तगड़े रिटर्न

सुजलॉन एनर्जी के शेयर में लॉन्ग टर्म निवेशक के लिहाज से मल्टीबैगर रिटर्न रहा है। हालांकि, इस साल शेयर खास नहीं चला है। जबकि, बीते 2 साल में शेयर 130 फीसदी, 3 साल में 608 फीसदी और 5 साल में 1614 फीसदी उछला है।

BSE पर सुजलॉन में सोमवार को तेजी के साथ 56.86 रुपये पर कारोबार शुरू हुआ। दोपहर 12:30 बजे तक सेशन में स्टॉक ने 57.86रुपये का हाई बना। इस तरह, शुक्रवार के मुकाबले शेयर में 2 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - September 1, 2025 | 12:40 PM IST

संबंधित पोस्ट