facebookmetapixel
सितंबर 2025 में इक्विटी म्युचुअल फंड्स की कैश होल्डिंग घटी, ₹1.76 लाख करोड़ पर आईExplainer: ट्रंप के दावे से बढ़ी हलचल – भारत का रूसी तेल व्यापार और उसके सामने विकल्पRazorpay ने FY25 में 65% रेवेन्यू बढ़ाया, ग्रॉस प्रॉफिट में 41% की उछाल के बावजूद नुकसानत्योहारों में बैंक दे रहे हैं कार लोन पर आकर्षक ऑफर, कम ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस में भी राहतइनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने शुरू की नई सुविधा: सबमिशन देखे जाने की जानकारी अब मिलेगी पोर्टल परZee Ent Q2FY26 Result: मुनाफा 63.4% घटकर ₹76.5 करोड़ पर आया, रेवेन्यू भी 2% गिरासिर्फ 36 दिनों में सोना 4,000 डॉलर के पार! WGC ने बताया- आगे क्या होगाGold ETFs पर निवेशक लट्टू, इनफ्लो 578% बढ़ा; सितंबर में झोंके ₹8,363 करोड़  Dhanteras 2025: गहने, सिक्के, ETF से लेकर SGB तक, सोने की खरीदारी से पहले टैक्स की पूरी जानकारीDiwali Stocks 2025: मोतीलाल ओसवाल ने चुने 10 दमदार शेयर, निवेशकों को मिल सकता है 38% तक रिटर्न

Stocks to Watch Today: RIL से लेकर Axis Bk, Infy, Ceat, HDFC Life और Swiggy तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन

एनालिस्ट्स के अनुसार, एक्सिस बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजे कमजोर ऋण और जमा वृद्धि, मार्जिन दबाव और खराब एसेट क्वालिटी के कारण कमजोर रह सकते हैं।

Last Updated- January 16, 2025 | 8:45 AM IST
Stocks to Watch today

Stocks to Watch Today: घरेलू शेयर बाजार गुरुवार (16 जनवरी) को हरे निशान में खुलने की संभावना है। GIFT निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:35 बजे 135 अंक ऊपर 23,400 के स्तर पर था। वैश्विक बाजारों में मजबूती के चलते घरेलू बाजारों में मजबूत शुरुआत हो सकती है।

इस बीच, आज इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन;

Q3 results today:वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के तीसरी तिमाही लिए 37 कंपनियां आज अपने Q3 नतीजों का एलान करेंगी। इनमें आलोक इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, डीबी कॉर्प, हैटसन एग्रो प्रोडक्ट्स, हैवेल्स इंडिया, इंफोसिस, एलटीआईमाइंडट्री, मास्टेक, मेट्रो ब्रांड्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज और वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं।

Axis Bank: एनालिस्ट्स के अनुसार, एक्सिस बैंक के तीसरी तिमाही के नतीजे कमजोर ऋण और जमा वृद्धि, मार्जिन दबाव और खराब एसेट क्वालिटी के कारण कमजोर रह सकते हैं।

Reliance Industries: ब्लूमबर्ग के पोल में सात एनालिस्ट्स ने आरआईएल का रेवेन्यू 2.37 ट्रिलियन रुपये रहने का अनुमान लगाया। छह एनालिस्ट्स ने Q3FY25 के लिए 18,940 करोड़ रुपये की इनकम का अनुमान लगाया। उनका कहना है कि आरआईएल का मुख्य कारोबार अपने तीसरी तिमाही के नतीजों को फिर से खींच लेगा।

Infosys: अनुमान के मुताबिक, इंफोसिस का औसत राजस्व सालाना आधार पर 6.3 प्रतिशत बढ़कर 41,298 करोड़ रुपये हो सकता है, जबकि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में यह 38,821 करोड़ रुपये था। तिमाही आधार पर 3FY25 में 40,986 करोड़ रुपये की तुलना में रेवेन्यू 0.7 प्रतिशत बढ़ सकता है।

HDFC Life: एचडीएफ़सी लाइफ का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 13.65% बढ़कर 414.9 करोड़ रुपये हो गया। नए बिजनेस का वैल्यू (वीएनबी) तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 8.6 प्रतिशत बढ़कर 930 करोड़ रुपये हो गया।

Ceat: टायर बनाने वाली कंपनी का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 46.48% घटकर 97.03 करोड़ रुपये रह गया। कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि की वजह से कंपनी का मुनाफ़ा घटा है।

Punjab and Sind Bank: पंजाब एंड सिंध बैंक का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में दो गुना से अधिक बढ़कर 282 करोड़ रुपये हो गया। बैंक की टोटल इनकम भी इस दौरान बढ़कर 3,269 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 2,853 करोड़ रुपये थी।

First Published - January 16, 2025 | 8:32 AM IST

संबंधित पोस्ट