facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Stocks To Watch Today: Exide, GE Vernova, JK Cement समेत इन कंपनियों के स्टॉक्स पर रखें फोकस, आज दिख सकता है एक्शन

Stocks To Watch Today: फूड डिलीवरी और क्विक-कॉमर्स ऐप जोमैटो का बाजार मूल्य अब टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो से ज्यादा हो गया है।

Last Updated- December 20, 2024 | 9:18 AM IST
Stocks to watch
Representative image

Stocks To Watch Today: भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को फिर से गिरावट देखने को मिल सकती है। GIFT निफ्टी फ्यूचर्स के अनुसार, निफ्टी50 फ्यूचर्स के मुकाबले यह 86 अंक नीचे 23,932 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा।

कल यानी गुरुवार को बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 964 अंक या 1.20% गिरकर 79,218.05 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी50 247 अंक या 1.02% गिरकर 23,951.70 पर बंद हुआ।

बाजार में गिरावट के सिलसिले के बीच, आज यानी शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर फोकस रखें-

आईपीओ लिस्टिंग:

आज इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल IPO (Mainline) की आज शेयर बाजार में एंट्री होगी।

Zomato:

फूड डिलीवरी और क्विक-कॉमर्स ऐप जोमैटो का बाजार मूल्य अब टाटा मोटर्स और बजाज ऑटो से ज्यादा हो गया है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को जोमैटो का शेयर 1.18% गिरकर 288.45 रुपये पर बंद हुआ, जिससे इसका मार्केट कैप 2.78 लाख करोड़ रुपये रहा। वहीं, टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 2.74 लाख करोड़ रुपये और बजाज ऑटो का 2.50 लाख करोड़ रुपये रहा।

Exide Industries:

एक्साइड इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी, एक्साइड एनर्जी सॉल्यूशंस ने Hyundai Motor India के साथ एक एग्रीमेंट साइन किया है। इसके तहत एक्साइड Hyundai की इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए लिथियम-आयन सेल और बैटरी पैक की सप्लाई करेगी।

Bharti Airtel:

भारती एयरटेल ने दूरसंचार विभाग (DoT) को 3,626 करोड़ रुपये का प्रीपेमेंट किया है। यह राशि 2016 में खरीदे गए स्पेक्ट्रम के सभी बकाया चुकाने के लिए दी गई है।

JK Cement:

जेके सीमेंट ने मध्य प्रदेश के महान कोल माइंस के लिए बोली जीत ली है। इस कोल माइन में लगभग 107.4 मिलियन टन का भूवैज्ञानिक भंडार है और इसकी उत्पादन क्षमता प्रति वर्ष 1.2 मिलियन टन है।

Micromax:

इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी माइक्रोमैक्स और ताइवान की स्टोरेज चिप कंपनी फिसन ने स्थानीय स्तर पर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित ‘स्टोरेज चिपसेट मॉड्यूल’ के डिजाइन व विनिर्माण के लिए संयुक्त उद्यम एमआईपीएचआई की स्थापना की है। माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा ने बताया कि कंपनी ने नोएडा प्लांट में उत्पादन शुरू कर दिया है।

Amara Raja Energy & Mobility:

ह्युंडै मोटर इंडिया (HMIL) अपने घरेलू वाहनों में अब AMARON की AGM (एब्जॉर्बेंट ग्लास मैट) बैटरी तकनीक का उपयोग करेगी। ये बैटरियां स्टार्टिंग, लाइटिंग और इग्निशन (SLI) के लिए उपयोगी होती हैं। इन्हें HMIL की अमारा राजा एनर्जी एंड मोबिलिटी के साथ मौजूदा खरीद समझौते के तहत सप्लाई किया जाएगा।

Deep Industries:

सेलन एक्सप्लोरेशन से डीप इंडस्ट्रीज को 62 करोड़ रुपये की ड्रिलिंग सेवाओं के लिए लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) प्राप्त हुआ है।

Ice Make Refrigeration:

कंपनी ने नया कमर्शियल फ्रीजर सेगमेंट लॉन्च किया है, जिसमें चेस्ट फ्रीजर और विजी कूलर शामिल हैं। चेस्ट फ्रीजर का उत्पादन 1 जनवरी से शुरू होगा, जिसमें प्रतिदिन 200 यूनिट्स बनाने की क्षमता होगी। वहीं, विजी कूलर्स का वार्षिक उत्पादन 8,000 यूनिट्स रहेगा।

Dhanlaxmi Bank:

बोर्ड ने ₹297.54 करोड़ तक के राइट्स इश्यू को मंजूरी दी है। इस इश्यू की कीमत ₹21 प्रति शेयर रखी गई है। राइट्स इश्यू 8 जनवरी 2025 को खुलेगा और 28 जनवरी 2025 को बंद होगा।

AU Small Finance Bank:

आरबीआई ने Harun Rasid Khan को पार्ट-टाइम चेयरमैन के रूप में तीन साल के लिए फिर से नियुक्त करने की मंजूरी दी है। यह नियुक्ति 28 दिसंबर 2024 से प्रभावी होगी।

IndiGo:

बोर्ड ने अपनी सहायक कंपनी इंटरग्लोब एविएशन फाइनेंशियल सर्विसेज आईएफएससी को ₹344 करोड़ का लोन देने को मंजूरी दी है।

Hyundai Motor India:

कंपनी ने Unsoo Kim को फिर से तीन साल के लिए प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में नियुक्त किया है। यह कार्यकाल 25 जनवरी 2025 से शुरू होगा।

 

First Published - December 20, 2024 | 9:18 AM IST

संबंधित पोस्ट