facebookmetapixel
Capillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?Tata Steel के Q2 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज एक्टिव; मोतीलाल ओसवाल ने ₹210 का अपसाइड टारगेट दियाInfosys के ₹18,000 करोड़ के ‘बायबैक’ की रिकॉर्ड डेट आज: जानें निवेशक कब कर पाएंगे शेयर टेंडरGold Price Today: सोना ₹1.27 लाख के करीब, चांदी में 500 रुपये की तेजी; जानें ताजा भावIndiGo पर ₹5,700 लगाकर ₹24,300 तक कमाने का मौका! HDFC सिक्योरिटीज ने बताई दमदार बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजीमुफ्त योजनाएं भारत के रुपये को बना रहीं कमजोर: क्रिस्टोफर वुड की रिपोर्टBihar Election Results 2025 LIVE: रुझानों में NDA को प्रचंड बहुमत, तेजस्वी यादव राघोपुर से पीछेStock Market Update: आईटी शेयरों में बिकवाली से बाजार में दबाव, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25800 के नीचे फिसलाBihar Assembly elections 2025: राघोपुर से लेकर अलीनगर तक, इन 8 हॉट सीट पर रहेंगी सभी की नजरेंQ2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?

Stocks to Watch: Tata Consumer से लेकर LTIMindtree, NHPC और Bajaj Finance तक, इंट्रा-डे में इन स्टॉक्स में दिख सकती है हलचल

ऑटो कंपनियों के शेयरों पर नज़र रहेगी क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप कुछ टैरिफ से ऑटोमेकर्स को छूट देने पर विचार कर रहे हैं।

Last Updated- April 24, 2025 | 8:46 AM IST
Stocks To watch today

Stocks to Watch, April 24: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (24 अप्रैल) को सपाट या गिरावट में खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी सुबह 7:45 बजे अपने पिछले बंद भाव की तुलना में 40 अंक की गिरावट लेकर 24,270.5 पर चल रहा था। यह बाजार के लाल निशान या सपाट लेवल पर खुलने का संकेत देता है। वहीं, बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार सातवें ट्रेडिंग सेशन में तेजी बरकरार रखते हुए बढ़त में बंद हुए।

इस बीच गुरुवार (24 अप्रैल) को इन स्टॉक्स को वॉच लिस्ट में रखें;

Tata Consumer Products: एफएमसीजी दिग्गज का वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में मुनाफा 59.2% बढ़कर 345 करोड़ रुपये हो गया। नेट सेल्स 17.3% बढ़कर 4,608 करोड़ रुपये हो गई।

LTIMindtree: आईटी सर्विसेज कंपनी का FY25 की चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 2.6% बढ़कर 1,128.5 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही आधार पर मुनाफा 3.9% बढ़ा है। कंपनी की आय 9.9% बढ़कर ₹9,771.7 करोड़ रही, जबकि तिमाही आधार पर इसमें 1.1% की वृद्धि हुई।

Syngene International: बायोकॉन की सहयोगी कंपनी ने FY25 का चौथी तिमाही में वार्षिक आधार पर 3% की वृद्धि दर्ज की। संचालन से कंपनी की आय 11% Y-o-Y बढ़कर ₹1,018 करोड़ रही, जबकि रिपोर्टेड रेवेन्यू ₹1,037 करोड़ था। कंपनी का EBITDA ₹363 करोड़ रहा, जिसमें 9% की बढ़ोतरी देखी गई।

ये भी पढ़ें: NFO: इंफ्रास्ट्रक्चर ग्रोथ में कमाई का मौका! Motilal Oswal का नया फंड लॉन्च; सिर्फ ₹500 से निवेश शुरू

Bajaj Housing Finance: एनबीएफसी का FY25 की चौथी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 54% बढ़कर 587 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में यह 381 करोड़ रुपये था। कंपनी का AUM (एसेट्स अंडर मैनेजमेंट) सालाना आधार पर 26% 1.15 लाख करोड़ रुपये हो गया। यह Q4FY24 में ₹91,370 करोड़ था।

Dalmia Bharat: सीमेंट निर्माता कंपनी ने FY25 की अंतिम तिमाही में 37.18% की वृद्धि के साथ ₹439 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो लागत दक्षता उपायों के चलते संभव हुआ। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का लाभ ₹320 करोड़ था।

Auto stocks: ऑटो कंपनियों के शेयरों पर नज़र रहेगी क्योंकि रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप कुछ टैरिफ से ऑटोमेकर्स को छूट देने पर विचार कर रहे हैं।

Bajaj Finance: कंपनी का बोर्ड 29 अप्रैल को विशेष (इंटरिम) डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू पर विचार करेगा। साथ ही Q4 और FY25 के वित्तीय नतीजे भी पेश किए जाएंगे।

Biocon: कंपनी ने ₹4,500 करोड़ तक की राशि जुटाने को मंजूरी दी है। इसमें इक्विटी शेयर और नॉन-कन्वर्टिबल डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स शामिल हो सकते हैं। अधिकृत शेयर पूंजी ₹625 करोड़ से बढ़ाकर ₹700 करोड़ की गई है।

BPCL: कंपनी ने GPS Renewables Pvt Ltd के साथ मिलकर एक जॉइंट वेंचर (JV) स्थापित किया है। इसका उद्देश्य पूरे भारत में कम्प्रेस्ड बायोगैस (CBG) प्लांट स्थापित करना है।

Gensol Engineering: कंपनी ने स्पष्ट किया है कि महादेव बुक ऐप केस की जांच के सिलसिले में को-फॉउंडर्स की उपस्थिति को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) से कोई नोटिस नहीं मिला है।

Adani Green Energy: कंपनी की एक सब्सिडियरी ने उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के साथ 1,250 मेगावॉट की पंप्ड हाइड्रो स्टोरेज परियोजनाओं से ऊर्जा आपूर्ति के लिए समझौता किया है।

NHPC: कंपनी उत्तर प्रदेश में 1,200 मेगावॉट का सोलर पार्क विकसित करेगी। यह प्रोजेक्ट ₹797 करोड़ की लागत से MNRE योजना के तहत होगा, जिसमें से ₹239 करोड़ की निवेश subsidiary Bundelkhand Saur Urja में की जाएगी।

Panacea Biotec: कंपनी को UNICEF से अपने बायवैलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन की 40 मिलियन डोज़ की आपूर्ति के लिए $5.20 मिलियन (₹44 करोड़) का अतिरिक्त ऑर्डर मिला है।

Niva Bupa Health Insurance: कंपनी के बोर्ड ने कृष्णन रामचंद्रन को पुनः मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दी है, जो IRDAI की स्वीकृति पर निर्भर होगी।

Embassy Office Parks REIT: कंपनी के बोर्ड ने ₹6,500 करोड़ की ऋण और ₹675 करोड़ की कमर्शियल पेपर्स के ज़रिए फंड जुटाने को मंजूरी दी है, जिसका उपयोग मौजूदा कर्ज के भुगतान और कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं में किया जाएगा।

 

First Published - April 24, 2025 | 8:38 AM IST

संबंधित पोस्ट