Stocks in Focus on June 27: वैश्विक मंदी के संकेतों के बीच भारतीय इक्विटीज गुरुवार को निगेटिव शुरुआत के लिए तैयार हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (Gift Nifty futures) ने भी 64 अंकों की गिरावट के साथ निगेटिव शुरुआत का संकेत दिया, निफ्टी 50 फ्यूचर्स (Nifty 50 futures) पर 23,803 अंक पर आ गया।
एशियाई बाजार: आज सुबह एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिली, जिसमें जापान का निक्केई (Nikkei) 225 1.13 प्रतिशत और टॉपिक्स (Topix) इंडेक्स 0.69 प्रतिशत गिरा। साउथ कोरिया का कोस्पी (Kospi) 0.69 प्रतिशत गिरा, जबकि स्मॉल कैप का कोसडाक (Kosdaq) 0.07 प्रतिशत बढ़ा। हांगकांग के हैंग सेंग (Hang Seng) फ्यूचर्स भी 1.22 प्रतिशत गिर गए।
अमेरिकी बाजार: ओवरनाइट अमेरिकी बाजारों में डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) में 0.04 प्रतिशत की बढ़त हुई। S&P 500 में 0.16 प्रतिशत और नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 0.49 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
Dr Reddy’s Laboratories: डॉ. रेड्डी की स्विट्जरलैंड की सब्सिडियरी- डॉ. रेड्डी लैबोरेट्रीज SA ने हैलेन पीएलसी (Haleon plc) और उसकी असोसिएट कंपनियों से निकोटिनेल (Nicotinell ) और संबंधित ब्रांडों का अधिग्रहण करने के लिए एक समझौता किया है।
State Bank of India (SBI): स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 10,000 करोड़ रुपये की अपनी पांचवीं इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड इश्यू के जरिये सफलतापूर्वक फंड जुटाने की घोषणा की। इन बॉन्डों का कूपन रेट 7.36 प्रतिशत है। इश्यू को निवेशकों से 19,884 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां मिलीं, जिससे 5,000 करोड़ रुपये के बेस इश्यू साइज को लगभग चार गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया। इश्यू को कुल 143 बोलियां मिलीं, जो डाइवर्स इन्वेस्टर बेस की व्यापक भागीदारी को दर्शाता है।
IIFL सिक्योरिटीज: सेबी ने IIFL सिक्योरिटीज के संजीव भसीन के खिलाफ जांच शुरू की है। अधिकारियों ने भसीन के डिजिटल डिवाइसेज को जब्त कर सबूत जुटाए हैं। यह जांच शेयर बाजार में हेरफेर और फ्रंट-रनिंग के आरोप में हो रही है।
ITD Cementation India: कंपनी ने गुजरात के दहेज एलएनजी टर्मिनल (Dahej LNG terminal) पर थर्ड बर्थ (Jetty) के कंस्ट्रक्शन के लिए 1,082 करोड़ रुपये का मरीन कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है।
Archean Chemical Industries: रिपोर्ट के अनुसार, इंडिया रेसर्जेंस फंड – स्कीम 1 और स्कीम 2, पिरामल नेचुरल रिसोर्सेस (with Piramal Natural Resources) के साथ मिलकर 10.13 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं। फ्लोर प्राइस 655 रुपये प्रति शेयर है। डील साइज 818.7 करोड़ रुपये हो सकती है।
CSB Bank: रिपोर्ट के अनुसार, एफआईएच मॉरिशस इन्वेस्टमेंट्स (FIH Mauritius Investments) ब्लॉक डील के जरिये 9.72 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचना चाहती है। कंपनी की योजना 595 करोड़ रुपये जुटाने की है। ट्रांजैक्शन का फ्लोर प्राइस 352.4 रुपये प्रति शेयर है।
PI Industries: कंपनी ने सस्टेनेबल एग्रीकल्चर सॉल्यूशंस में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए 32.8 मिलियन पाउंड में प्लांट हेल्थ केयर पीएलसी (Plant Health Care Plc) का अधिग्रहण करने की घोषणा की है।
PTC India Financial Services: आर बालाजी को 26 जून से MD और CEO के रूप में RBI द्वारा मंजूरी मिली है।
India Cements: कंपनी को अगस्त सीरीज के बाद F&O सेगमेंट से बाहर कर दिया जाएगा।
टेलीकॉम स्टॉक्स: भारती एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया की तरफ से कुल 141.4 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी की गई, जिसकी कीमत 11,340 करोड़ रुपये थी। Bharti Airtel ने 97 मेगाहर्ट्ज, Reliance Jio ने 14.4 मेगाहर्ट्ज और Vodafone Idea ने 30 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम का अधिग्रहण किया।