facebookmetapixel
Kotak MF ने उतारा रूरल अपॉर्च्यूनिटीज फंड, ₹500 की SIP से निवेश शुरू; इस नई स्कीम में क्या है खास?Ola Electric के ऑटो बिजनेस ने Q2 में पहली बार दर्ज किया ऑपरेटिंग प्रॉफिटSBI MF का IPO आने वाला है! SBI और AMUNDI बेचेंगे हिस्सा, निवेशकों के लिए सुनहरा मौका30% तक उछल सकता है Adani Power का शेयर! मॉर्गन स्टैनली ने भी जताया भरोसामनी लॉन्ड्रिंग केस में अनिल अंबानी को ED का फिर समन, 14 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलायागोल्डमैन सैक्स ने इन 5 भारतीय स्टॉक्स को ‘कन्विक्शन लिस्ट’ में किया शामिल, 54% तक तेजी का अनुमानम्यूचुअल फंड्स में Over Diversification का जाल! कम फंड्स में कैसे पाएं बेहतर रिटर्नसर्विसेज की ‘मंदी’ नहीं, बस ‘रफ्तार में कमी’: अक्टूबर में सर्विस PMI घटकर 58.9 पर₹16,700 करोड़ में बिक सकती है RCB टीम! पैरेंट कंपनी के शेयरों में 28% तक रिटर्न की संभावनाGroww IPO: 57% सब्सक्रिप्शन के बावजूद लंबी रेस का घोड़ा है ये शेयर? एक्सपर्ट ने बताया क्यों

Stocks to watch on June 26: आज फोकस में रहेंगे CE Info Systems, Yes Bank, Coforge, Sanghi Ind जैसे स्टॉक्स

Stocks In Focus: Mazagon Dock Shipbuilders ने 'नवरत्न' का दर्जा प्राप्त किया और वह अब भारत का 18वां PSU बन गया है जिसे यह मान्यता मिली है। ।

Last Updated- June 26, 2024 | 7:55 AM IST
Stocks to watch

Stocks to watch on Wednesday, June 26, 2024: भारतीय बाजारों में बुधवार को धीमी शुरुआत देखने की आशंका है। GIFT निफ्टी फ्यूचर्स 23,701 के स्तर पर निफ्टी 50 फ्यूचर्स की तुलना में 30 अंक कम है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि शेयर मार्केट की भी शुरुआत भी सुस्त रह सकती है।

एशिया-पेसिफिक की बात की जाए तो बाजारों में मिले-जुले रुख देखने को मिले। जहां जापान के Nikkei 225 में 0.58 फीसदी की वृद्धि हुई और व्यापक टोपिक्स (Topix) इंडेक्स में 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। इसके विपरीत, साउथ कोरिया का कोस्पी (Kospi ) सपाट रहा, जिसमें 0.09 फीसदी की तेजी आई। जबकि कोस्डाक (Kosdaq) में 0.09 फीसदी की गिरावट आई। ऑस्ट्रेलिया के S&P/ASX 200 में 0.78 फीसदी की गिरावट आई।

इस बीच, हांगकांग के हैंग सेंग (Hang Seng) इंडेक्स के फ्यूचर्स में 0.48 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जो 17,986 के स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

अमेरिकी बाजारों में ओवरनाइट, S&P 500 में 0.39 फीसदी की वृद्धि हुई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) में 0.76 फीसदी की गिरावट आई, जबकि नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) में 1.26 फीसदी की बढ़त हुई।

भारतीय शेयर बाजार में आज किन स्टॉक्स पर फोकस करना होगा फायदेमंद

CE Info Systems: रिपोर्ट्स के अनुसार, सीई इंफो सिस्टम्स के प्रमोटर राकेश कुमार वर्मा ने 114.6 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील के जरिये कंपनी की 0.9 फीसदी इक्विटी बेचने की योजना बनाई है।

Yes Bank: येस बैंक ने 23 अगस्त 2024 को डेट सिक्योरिटीज के जरिये फंड जुटाने की योजना का खुलासा किया, जिसके शेयर की कीमत 25 जून को 24.08 रुपये पर बंद हुई।

Sanghi Industries: प्रमोटर अंबुजा सीमेंट्स और रवि सांघी ने सांघी इंडस्ट्रीज में 3.52 फीसदी हिस्सेदारी बेचने के लिए 26-27 जून को 90 रुपये प्रति शेयर की फ्लोर प्राइस पर ऑफर फॉर सेल (OFS) शेड्यूल किया है।

Coforge: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने कोफॉर्ज के सिग्निटी टेक्नोलॉजीज में 54 फीसदी बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण को मंजूरी दी है, जिसे कोफॉर्ज के बोर्ड ने मई में मंजूरी दी थी।

DEE Development Engineers: डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स के शेयर आज भारतीय बाजारों में हाइली सब्सक्राइब्ड आईपीओ के बाद लिस्ट होंगे। बता दें कि इसके IPO 99.56 गुना सब्सक्राइब हुए थे।

Telecom Spectrum Auction: टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने स्पेक्ट्रम नीलामी के पहले दिन लगभग 11,000 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं, जिसमें पांच राउंड कवर किए गए।

UltraTech Cement: अल्ट्राटेक सीमेंट ने UAE] स्थित RAKWCT में 25 फीसदी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के प्रस्ताव को संशोधित किया, जो प्रारंभिक 31.6 फीसदी से कम है।

Mazagon Dock Shipbuilders: मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने सार्वजनिक उद्यम विभाग से ‘नवरत्न’ का दर्जा प्राप्त किया, जिससे वह भारत का 18वां PSU बन गया जिसे यह मान्यता मिली है।

First Published - June 26, 2024 | 7:55 AM IST

संबंधित पोस्ट