facebookmetapixel
फुल एंड फाइनल सेटलमेंट और लीव इनकैशमेंट अब नई तरह से मिलेगा! नए लेबर कोड में बड़ा बदलावSIR Form: क्या आपका नाम वोटर लिस्ट में है? 2003 की लिस्ट से ऐसे फटाफट करें जांचApple Store अब नोएडा में भी, चेक करें कब और कहां खुलेगा आउटलेटUS में 19 देशों के ग्रीन कार्ड की होगी तुरंत समीक्षा, DC में नेशनल गार्ड पर हमले के बाद ट्रंप प्रशासन का आदेशMeesho IPO: ₹105-111 के बीच तय हुआ प्राइस बैंड; जानें GMP, ऑफर फॉर सेल और अन्य अहम जानकारीGold-Silver Price Today: सोने के भाव ने छुआ ₹1,26,000 का स्तर, चांदी भी हुई महंगीHotel Sector: Q2 कमजोर रहा, ब्रोकरेज ने बताया- अब किस होटल स्टॉक में मिल सकता है बड़ा रिटर्न3-4 हफ्ते के लिए शेयरखान ने चुने ये 5 दमदार शेयर, चेक करें TGT, SL60 गुना बढ़े BFSI मार्केट में बैंकों की पकड़ क्यों ढीली पड़ी? मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में जवाब1 अप्रैल से पहले चारों नए श्रम कोड के नियम बन जाएंगे: श्रम सचिव

Stocks to Watch: Vodafone Idea से लेकर Metropolis, MapmyIndia, TaMo और LIC तक, आज इन स्टॉक्स में दिख सकता है एक्शन

वीआई के बोर्ड ने प्रमोटर वोडाफोन ग्रुप पीएलसी से संबंधित संस्थाओं से प्रेफरेंशल इश्यू के जरिये 1,980 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Last Updated- December 10, 2024 | 8:22 AM IST
KEC international share

Stocks to Watch on December 10, 2024: गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह सुबह 7:31 बजे के आसपास 19.4 अंक बढ़कर 24,714 पर कारोबार कर रहा है। पिछले ट्रेडिंग सेशन में बीएसई सेंसेक्स 200.66 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,508.46 पर बंद हुआ था। इसी तरह, एनएसई पर निफ्टी 50 अपने पिछले बंद से 58.80 अंक या 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,619 पर बंद हुआ।

आज इन स्टॉक्स में दिखने को मिल सकता है एक्शन;

Vodafone Idea (Vi): वीआई के बोर्ड ने प्रमोटर वोडाफोन ग्रुप पीएलसी से संबंधित संस्थाओं से प्रेफरेंशल इश्यू के जरिये 1,980 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। वीआई वोडाफोन समूह की इकाइयों ओमेगा टेलीकॉम होल्डिंग्स और उषा मार्टिन टेलीमैटिक्स को क्रमशः 1,280 करोड़ रुपये और 700 करोड़ रुपये तक के शेयर जारी करेगी। इस इश्यू में 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 1.75 बिलियन इक्विटी शेयर शामिल होंगे। इश्यू प्राइस 11.28 रुपये प्रति शेयर होगा।

Metropolis Healthcare: कंपनी के बोर्ड ने विशेष कैंसर डायग्नोस्टिक्स कंपनी कोर डायग्नोस्टिक्स के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है। सौदे का वैल्यू 246.8 करोड़ रुपये है।

C.E. Info Systems: मैपमाईइंडिया की मूल फर्म ने निवेशकों की प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद अपने निवर्तमान सीईओ द्वारा स्थापित की जा रही फर्म में निवेश करने की योजना को रद्द कर दिया है। सीई इन्फो सिस्टम्स ने कहा था कि सीईओ रोहन वर्मा एक मैपिंग सेवा फर्म स्थापित करेंगे जो पद छोड़ने के बाद सीधे ग्राहकों को सेवा प्रदान करेगी, जिसमें पूर्व ने नई इकाई में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी लेने और अतिरिक्त 4.13 मिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है।

Tata Motors: कंपनी ने सभी सेगमेंट के अपने वाहनों की कीमतों में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

Hyundai Motor: कंपनी अगले सात वर्षों में “प्रमुख राजमार्गों और प्रमुख शहरों” पर ध्यान केंद्रित करते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए लगभग 600 फास्ट चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रही है।

Steel stocks: डीजीटीआर चीन, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और जापान से मिश्र धातु (Alloy) के आयात में अचानक तेज वृद्धि से निपटने के लिए कुछ स्टील प्रोडक्ट्स पर सुरक्षा शुल्क लगाने के इस्पात मंत्रालय के अनुरोध पर कड़ी नजर रख रहा है।

LIC: पीएम मोदी ने सोमवार को बीमा सखी योजना शुरू की, जो राज्य के स्वामित्व वाली जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की एक पहल है। इसका लक्ष्य महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाने के लिए 12 महीनों में 100,000 बीमा सखी को नामांकित करना है।

Bharat Electronics (BEL): कंपनी को आकाश मिसाइल सिस्टम, बंदूकों के लिए टेलीस्कोपिक साइट्स, संचार उपकरण, जैमर, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, परीक्षण स्टेशन, स्पेयर, सेवाओं के रखरखाव के लिए 634 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इन ऑर्डरों के साथ बीईएल के पास चालू वित्त वर्ष में 8,828 करोड़ रुपये के कुल ऑर्डर जमा हो गए हैं।

Adani Ports: केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश में अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के मालिकाना हक और संचालन वाले अदाणी कृष्णापटनम पोर्ट को 1 मार्च, 2026 तक भारत में पेट्रोलियम आयात करने की अनुमति दे दी है। बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, पब्लिक इंटरेस्ट में पोर्ट को 28 अगस्त, 2024 से 1 मार्च, 2026 तक समुद्र के जरिये पेट्रोलियम आयात करने की अनुमति दी गई है।

Adani Group stocks: अदाणी पोर्ट्स के प्रबंध निदेशक करण अदानी ने सोमवार को कहा कि समूह राजस्थान में रिन्यूएबल एनर्जी और सीमेंट जैसे विभिन्न क्षेत्रों में 7.5 लाख करोड़ रुपये ($ 88.53 बिलियन) से अधिक का निवेश करेगा।

NHPC: कंपनी का बोर्ड वित्त वर्ष 2015 के दौरान ऋण जुटाने के लिए एक संशोधित उधार योजना पर विचार करेगा। इसमें 12 दिसंबर को एक बैठक में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उधार योजना के हिस्से के रूप में निजी प्लेसमेंट के जरिये एक या अधिक किश्तों में 2,600 करोड़ रुपये तक के बांड जारी करके धन जुटाना शामिल है।

First Published - December 10, 2024 | 8:16 AM IST

संबंधित पोस्ट