Stocks To Buy Today, 17 April: घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी का रुख देखा गया और वे लगभग आधे प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। इससे बाजार में रिकवरी का फेज़ जारी रहा। निफ्टी ने सत्र के पहले भाग में सीमित दायरे में कारोबार किया। हालांकि, अंतिम घंटों में विभिन्न क्षेत्रों के हैवीवेट शेयरों में नई खरीदारी ने इंडेक्स को ऊपर की ओर धकेला। इसके चलते निफ्टी ने 23,400 के प्रतिरोध स्तर को पार किया और अंत में दिन के उच्चतम स्तर के पास 23,437.20 पर बंद हुआ।
सेक्टोरल फ्रंट पर बैंकिंग, एनर्जी और एफएमसीजी क्षेत्रों में सबसे अधिक बढ़त देखी गई। जबकि ऑटो और फार्मा सेक्टर दबाव में रहे। व्यापक बाजार (broader indices) ने भी अच्छी बढ़त दर्ज की, जो 0.63 प्रतिशत से 1.01 प्रतिशत के बीच रही।
अब जब निफ्टी 23,400 के ऊपर बना हुआ है, तो इसमें निरंतर मजबूती आने पर यह 23,800 के पिछले स्विंग हाई तक पहुंच सकता है। ट्रेडर्स को अपने पोजीशन्स को उसी के अनुसार एडजस्ट करने की सलाह दी जाती है, खासतौर पर उन सेक्टर्स पर फोकस करते हुए जो बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।
Also Read: Sectoral and Thematic Funds में गिरावट के बाद क्या करें निवेशक? निवेश बनाए रखें या अब कर लें एग्जिट?
भारती एयरटेल हालिया बाजार अस्थिरता के बीच मजबूत प्रदर्शन करने वाले कुछ हैवीवेट स्टॉक्स में से एक रहा है। पिछले छह महीनों में यह स्टॉक ₹1,540–₹1,750 के संकीर्ण दायरे में ट्रेड कर रहा था और लगातार अपने लॉन्ग टर्म 200-डे ईएमए से ऊपर बना रहा। हाल ही में इसने इस रेंज से ब्रेकआउट किया है। निवेशक सुझाए गए स्तरों पर नई खरीदारी पर विचार कर सकते हैं।
प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में सापेक्ष मजबूती देखी जा रही है और फेडरल बैंक एक नई खरीदारी का अवसर प्रदान कर रहा है। यह स्टॉक प्रमुख मूविंग एवरेज के संगम से ऊपर बना हुआ है और एक नया बुलिश पिवट बना रहा है। इसके अलावा, आरएसआई इंडिकेटर ने पॉजिटिव क्रॉसओवर दिया है। इससे तेजी की संभावना और मजबूत हुई है। टेक्निकल संकेतकों और बैंकिंग सेक्टर की सकारात्मक भावना को देखते हुए इसमें खरीदारी की सिफारिश की जाती है।
Also Read: IPO बाजार फिर होगा गुलजार! SEBI चेयरमैन Tuhin Kanta Pandey ने जताया भरोसा
गेल ने एक “इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर” पैटर्न बनाया है—यह एक क्लासिक रिवर्सल फॉर्मेशन है जो करेक्शन के बाद ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देता है। हालिया उछाल में वॉल्यूम भी मजबूत रहा, जिससे तेजी की संभावना को बल मिला है। इस फेवरबल प्राइस स्ट्रक्चर को देखते हुए, ट्रेडर्स सुझाए गए स्तरों पर लॉन्ग पोजीशन ले सकते हैं।
(डिस्क्लेमर: यह लेख अजित मिश्रा, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट – रिसर्च, रेलिगेयर ब्रोकिंग द्वारा लिखा गया है। इसमें व्यक्त विचार उनके व्यक्तिगत हैं।)