facebookmetapixel
Bank Holidays: आ गई दिवाली! जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक, चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्टDmart Share Price: Q2 में 4% बढ़ा मुनाफा, शेयर 2% टूटा; निवेशक होल्ड करें या बेच दें?क्या सोना-चांदी में अब मुनाफा बुक करने का सही समय है? एक्सपर्ट ने बताई मालामाल करने वाली स्ट्रैटेजीसोना ऑल टाइम हाई पर, चांदी ने भी बिखेरी चमक; खरीदारी से पहले चेक करें आज के भावTata Capital IPO की सपाट लिस्टिंग, ₹330 पर लिस्ट हुए शेयर; बेच दें या होल्ड करें शेयर?चांदी में निवेश का अच्छा मौका! Emkay का अनुमान- 1 साल में 20% उछल सकता है भावइस साल सोना 65 बार पहुंचा नई ऊंचाई पर, निफ्टी रह गया पीछे; फिर भी निवेशकों के लिए है बड़ा मौकाRobert Kiyosaki ने निवेशकों को किया सचेत, कहा- 2025 का सबसे बड़ा फाइनेंशियल क्रैश आने वाला हैशॉर्ट-टर्म मुनाफा के लिए ब्रोकरेज ने सुझाए ये 3 स्टॉक्स, ₹1,500 तक के टारगेट सेट₹450 टच करेगा ये ज्वेलरी स्टॉक, दिवाली से पहले BUY का मौका; ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज

₹450 टच करेगा ये ज्वेलरी स्टॉक, दिवाली से पहले BUY का मौका; ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज

Stock to buy: ब्रोकरेज का कहना है कि मौजूदा ग्राहकों से मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ, नए ग्राहकों की संख्या में वृद्धि और एक्सपोर्ट पर फोकस कंपनी को मदद करेगा।

Last Updated- October 13, 2025 | 9:19 AM IST
Sky Gold And Diamonds Stock

Sky Gold And Diamonds Stock: भारतीय शेयर बाजार पिछले हफ्ते तीन महीने की सबसे बड़ी वीकली बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी तिमाही के नतीजों का सीजन शुरू होने के साथ विदेशी निवेशकों की खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिला है। हालांकि, ट्रंप टैरिफ को लेकर बाजार में अभी भी चिंता है जिसके चलते वे सतर्क रुख के साथ निवेश कर रहे हैं। बाजार में इस स्थिति के बीच ब्रोकरेज हॉउस नुवामा ने जूलरी स्टॉक Sky Gold And Diamonds पर दमदार आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि मौजूदा ग्राहकों से मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ, नए ग्राहकों की संख्या में वृद्धि और एक्सपोर्ट पर फोकस कंपनी को मदद करेगा।

Sky Gold And Diamonds Stock पर टारगेट प्राइस ₹450

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्काई गोल्ड एंड डायमंड्स (SKYGOLD) पर कवरेज शुरू करते हुए ‘BUY’ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 450 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 32 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। स्काई गोल्ड एंड डायमंड्स के शेयर शुक्रवार को 337 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने उम्मीद जताई है कि कंपनी वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच 39 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) के साथ राजस्व दर्ज करेगी। यह वृद्धि मौजूदा ग्राहकों से मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ, नए ग्राहकों की बढ़ती संख्या और निर्यात पर बढ़ते फोकस से समर्थित होगी।

ब्रोकरेज के अनुसार, स्काई गोल्ड ने वित्त वर्ष 2015 से 2025 के बीच 39 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि हासिल की, जो वॉल्यूम में तेज बढ़ोतरी, ग्राहक आधार के विस्तार, आक्रामक रूप से नए स्टोर खोलने और हेल्दी सेम-स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) के चलते देखने को मिली।

नुवामा ने कहा कि स्काई गोल्ड की प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार हो सकता है। वर्किंग कैपिटल साइकिल भी बेहतर हो सकती है। यह सुधार एडवांस गोल्ड मॉडल में बढ़ते हिस्से से संभव होगा। इस मॉडल में वर्किंग कैपिटल की जरूरत कम होती है। नए ग्राहक जैसे कैरैटलैन और नॉवेल इसमें अहम भूमिका निभाएंगे।
निर्यात पर बढ़ता फोकस भी लाभ बढ़ाएगा। अनुकूल गोल्ड प्राइसिंग के कारण निर्यात में मार्जिन बेहतर होते हैं।

Sky Gold And Diamonds Share Performance

स्काई गोल्ड एंड डायमंड्स (SKYGOLD) के शेयरों में हाल ही में जोरदार तेजी देखने को मिली है। एक महीने में शेयर 22 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया है। तीन महीने में शेयर करीब 6 फीसदी और छह महीने में 12 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। एक साल में स्टॉक ने 12 फीसदी, दो साल में 771 फीसदी और तीन साल में 2220 प्रतिशत का तगड़ा रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 488 रुपये और 52 वीक लो 245.95 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 5,297.89 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - October 13, 2025 | 9:06 AM IST

संबंधित पोस्ट