facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Hotel Stock पर 3 ब्रोकरेज ने डाली BUY की दी सलाह; कहा-खरीद लो; 45% तक मिल सकता है मुनाफा

Stock to Buy: मोतीलाल ओसवाल होटल स्टॉक पर अपनी रेटिंग को 'BUY' पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने शेयर पर ₹200 का टारगेट प्राइस दिया है।

Last Updated- June 02, 2025 | 1:33 PM IST
Samhi Hotels Stock to BUY

Stock to buy: भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार (2 जून) को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में गिरावट देखने को मिल रही है। इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और मेटल स्टॉक्स में गिरावट की वजह से बाजार आज खुलते ही फिसल गया। अमेरिकी टैरिफ को लेकर नयी चिंता ने निवेशकों में संकट में डाल दिया है। दरअसल ट्रंप प्रशासन ने स्टील आयात पर टैरिफ को 25% से बढ़ाकर 50% करने का फैसला किया है। इसका वैश्विक बाजारों समेत भारतीय बाजारों में नेगेटिव असर पड़ा है।

बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हाउसेस ने होटल स्टॉक लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels Ltd) के शेयर पर खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर लॉन्ग टर्म में 200 रुपये के भाव तक जा सकता है।

Lemon Tree Hotels पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹200| रेटिंग BUY|

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने लेमन ट्री होटल्स (LEMONTREE) शेयर पर अपनी रेटिंग को ‘BUY‘ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह से शेयर 44% का अपसाइड दिखा सकता है।

ब्रोकरेज का कहना है कि लेमन ट्री होटल्स के वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में मजबूत ग्रोथ मोमेंटम बनाए रखने की उम्मीद है। यह वृद्धि मुख्य रूप से तीन कारणों से संभव मानी जा रही है। पहली, औरिका मुंबई होटल की स्थिरता। दूसरा, मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट्स में तेजी और तीसरा, पोर्टफोलियो के रिनोवेशन का समय पर पूरा होना। मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि इसके चलते कंपनी के ऑक्यूपेंसी रेट (OR), एवरेज रूम रेट (ARR) और EBITDA मार्जिन में सुधार होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें…कल एक्स-डिविडेंड होंगे ये 5 शेयर, ज़बरदस्त डिविडेंड और राइट्स इश्यू का मिलेगा फायदा

Lemon Tree Hotels पर Sharekhan: अपसाइड 36%| आउटलुक पॉजिटिव|

ब्रोकरेज फर्म मिराए एसेट शेयरखान ने लेमन ट्री होटल्स पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि अगले 12 महीने में शेयर 36% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है। ब्रोकरेज के अनुसार, लेमन ट्री होटल्स का चौथी तिमाही (Q4) का प्रदर्शन काफी मजबूत रहा। EBITDA मार्जिन उम्मीद से बेहतर रही और राजस्व व नेट प्रॉफिट (PAT) में दो अंकों की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई। कंपनी अपने मैनेजमेंट और फ़्रेंचाइज़ पोर्टफोलियो में तेजी से विस्तार करने और स्वामित्व वाले होटलों के नवीनीकरण कार्यों को समय पर पूरा करने पर लगातार ध्यान दे रही है, ताकि मध्यम से लंबी अवधि में वृद्धि को गति दी जा सके।

ब्रोकरेज ने कहा कि एसेट-लाइट मॉडल पर आधारित आक्रामक विस्तार योजना कंपनी को मजबूत स्थिति में लाती है। इससे FY25 से FY27 के दौरान राजस्व और नेट लाभ में क्रमशः 14% और 34% की CAGR (कंपाउंड वार्षिक वृद्धि दर) हासिल करने की संभावनाएं बनती हैं। हम लेमन ट्री पर पॉजिटिव आउटलुक को बनाए रखते हैं। मौजूदा स्तर से हम शेयर में लगभग 36% की तेजी की संभावना देखते हैं।

Lemon Tree Hotels पर Nuvama: टारगेट प्राइस ₹166| रेटिंग|

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने लेमन ट्री होटल्स पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 166 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 20 फीसदी का अपसाइड दे सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि औरिका मुंबई की रफ्तार लगातार तेज हो रही है। इससे कंपनी के रेवेन्यू और टॉप-लाइन में मजबूत विस्तार देखने को मिल रहा है। यह वृद्धि सभी माइक्रो मार्केट और सब-ब्रांड्स में अच्छे प्रदर्शन के रूप में झलकती है। खास तौर पर, FY25 में मैनेजमेंट फीस में सालाना आधार पर 22% की वृद्धि दर्ज की गई।

Lemon Tree Hotels: कैसे रहे Q4 नतीजे?

लेमन ट्री होटल्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की मार्च तिमाही में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया। कंपनी का मार्च तिमाही में नेट मुनाफा 26.3 फीसदी बढ़कर 84.6 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 67 करोड़ रुपये था। कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 15.6% बढ़कर 378.5 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 327.3 करोड़ रुपये था। लेमन ट्री होटल्स का एबिटा भी मार्च तिमाही में 19% बढ़कर 204 करोड़ रुपये हो गया।

यह भी पढ़ें…गोल्ड ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी के स्टॉक में बंपर कमाई का मौका! BUY रेटिंग के साथ 40% अपसाइड का मिला टारगेट

Lemon Tree Hotels Share History

लेमन ट्री होटल्स के शेयर का प्रदर्शन पिछले एक महीने में लगभग सपाट रहा है। तीन महीने में शेयर 14% चढ़ा है। वहीं, छह महीने में शेयर में 6.64% की वृद्धि आई है। एक साल में स्टॉक ने 2.06% और दो साल में 49.95% जबकि पांच साल में 605.58% का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक्स का हाई 162.25 रुपये और 52 वीक्स लो 110.55 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 11,020.15 करोड़ रुपये है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी/बेचने की सलाह ब्रोक्रेजीज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - June 2, 2025 | 1:09 PM IST

संबंधित पोस्ट