facebookmetapixel
एफपीआई ने किया आईटी और वित्त सेक्टर से पलायन, ऑटो सेक्टर में बढ़ी रौनकजिम में वर्कआउट के दौरान चोट, जानें हेल्थ पॉलिसी क्या कवर करती है और क्या नहींGST कटौती, दमदार GDP ग्रोथ के बावजूद क्यों नहीं दौड़ रहा बाजार? हाई वैल्यूएशन या कोई और है टेंशनउच्च विनिर्माण लागत सुधारों और व्यापार समझौतों से भारत के लाभ को कम कर सकती हैEditorial: बारिश से संकट — शहरों को जलवायु परिवर्तन के प्रभावों के लिए तत्काल योजनाओं की आवश्यकताGST 2.0 उपभोग को बढ़ावा दे सकता है, लेकिन गहरी कमजोरियों को दूर करने में कोई मदद नहीं करेगागुरु बढ़े, शिष्य घटे: शिक्षा व्यवस्था में बदला परिदृश्य, शिक्षक 1 करोड़ पार, मगर छात्रों की संख्या 2 करोड़ घटीचीन से सीमा विवाद देश की सबसे बड़ी चुनौती, पाकिस्तान का छद्म युद्ध दूसरा खतरा: CDS अनिल चौहानखूब बरसा मॉनसून, खरीफ को मिला फायदा, लेकिन बाढ़-भूस्खलन से भारी तबाही; लाखों हेक्टेयर फसलें बरबादभारतीय प्रतिनिधिमंडल के ताइवान यात्रा से देश के चिप मिशन को मिलेगी बड़ी रफ्तार, निवेश पर होगी अहम चर्चा

3-6 महीने में अच्छी कमाई कराएगा ये Chemical Stock! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, मजबूत ऑर्डर बुक से बढ़ेगा रेवेन्यू

Stock to buy: ब्रोकरेज ने कहा है कि अगले 3 से 6 महीनों में इस शेयर में अच्छी बढ़त आने की संभावना है। वर्तमान में कंपनी का शेयर भाव करीब 4671 रुपये है।

Last Updated- September 02, 2025 | 3:30 PM IST
Stock to buy

Stock To Buy: ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने केमिकल बनाने वाली कंपनी नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड पर लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट में कंपनी के शेयर को ‘खरीदें’ (Buy) की सलाह दी गई है। ब्रोकरेज ने कहा है कि अगले 3 से 6 महीनों में इस शेयर में अच्छी बढ़त आने की संभावना है। वर्तमान में कंपनी का शेयर भाव करीब 4671 रुपये है और इसका टारगेट प्राइस 5,140 रुपये रखा गया है। यानी निवेशकों को इस अवधि में करीब 10 फीसदी तक रिटर्न मिलने की उम्मीद है।

ब्रोकरेज ने क्यों दी BUY रेटिंग

एक्सिस सिक्योरिटीज के अनुसार, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल अपनी कैपेसिटी बढ़ाने की योजना बना रही है। इसके साथ ही कंपनी उपयोग के स्तर को बेहतर करने, प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और सभी सेगमेंट में ऑपरेशनल एफिशिएंसी सुधारने पर भी काम कर रही है। कंपनी के पास मजबूत ऑर्डर बुक है। इससे आने वाले समय में अच्छी रेवेन्यू की स्पष्टता मिलती है।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी नई क्षमता जोड़ रही है, नए मॉलिक्यूल लॉन्च कर रही है और सीडीएमओ सेगमेंट में सहयोग की उम्मीद है। इन सबके चलते, वित्त वर्ष 2026 और 2027 में मजबूत ग्रोथ की संभावना है। हाल ही में शेयर की कीमत में गिरावट आई है। इससे वैल्यूएशन अब आकर्षक लग रहा है। हम इस स्टॉक पर BUY रेटिंग की सलाह देते हैं। हमारा टारगेट प्राइस ₹5,140 प्रति शेयर है, जो मौजूदा कीमत से 10% की बढ़त का संकेत देता है।

Also Read | रिलायंस का बड़ा तोहफा! बोनस शेयर के बाद पहली बार मिलेगा डिविडेंड, जानिए कब आएगा पेमेंट

क्या करती है कंपनी?

नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल लिमिटेड (NFIL) की स्थापना 1967 में हुई थी। यह भारत की सबसे बड़ी विशिष्ट फ्लोरोकेमिकल निर्माण कंपनियों में से एक है। यह पद्मनाभ मफतलाल ग्रुप का हिस्सा है।

कंपनी भारत में सबसे बड़े इंटीग्रेटेड फ्लोरोकेमिकल कॉम्प्लेक्स में से एक का संचालन करती है। इसकी मजबूत उपस्थिति ने इसे वैश्विक स्तर पर फ्लोरोकेमिकल्स के लिए एक विश्वसनीय भागीदार बना दिया है।

नवीन फ्लोरीन का पोर्टफोलियो सिंथेटिक क्रायोलाइट, फ्लोरोकार्बन गैस, हाइड्रोफ्लोरिक एसिड और अन्य फ्लोरीन आधारित रसायनों को शामिल करता है। कंपनी कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग सेवाएं भी देती है। भारत में यह कंपनी ऐनहाइड्रस और डायल्यूटेड हाइड्रोफ्लोरिक एसिड दोनों का निर्माण करती है। NFIL अपने उत्पादों की आपूर्ति स्टेनलेस स्टील, ग्लास, तेल और गैस, एब्रेसिव्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और लाइफ व क्रॉप साइंसेज़ जैसे क्षेत्रों में करती है।

First Published - September 2, 2025 | 3:24 PM IST

संबंधित पोस्ट