facebookmetapixel
खाद उत्पादन रिकॉर्ड पर, फिर भी यूरिया आयात क्यों बढ़ा? सरकार और FAI के आंकड़ों में दिखा फर्कभारत में ट्रेवल इंश्योरेंस की मांग लगातार क्यों बढ़ रही है और एक्सपर्ट इसे लेने की सलाह क्यों दे रहे हैं?बजट से पहले निवेशक क्यों नहीं लगाते बड़े दांव? जानिए अंदर की वजहGold ETF में आया रिकॉर्ड निवेश, दिसंबर में इनफ्लो 211% बढ़कर ₹11,646 करोड़ के ऑल टाइम हाई परसैलरी ₹1 लाख महीना है? एक्सपर्ट से समझें, आपको कितना हेल्थ कवर लेना चाहिए और क्या-क्या ध्यान रखना चाहिएइस साल Reliance Jio ला सकता है सबसे बड़ा IPO, 2.5% हिस्सेदारी बेच $4 अरब जुटाने की योजनाH-1B, H-4 वीजा धारकों के लिए अलर्ट: भारत की यात्रा से पहले सोचें, अमेरिका लौटना हो सकता है मुश्किलशेयर बाजार में हड़कंप! ACC, ITC, Bata समेत 28 बड़े शेयर 52-हफ्ते के निचले स्तर परबाजार ऊंचाई पर है? फिर भी SIP करना सही है, रिसर्च ने खोली आंखेंSIP इनफ्लो पहली बार 31,000 करोड़ के पार, दिसंबर में भी फ्लेक्सी कैप फंड्स में निवेशकों ने जमकर लगाए पैसे

रिलायंस का बड़ा तोहफा! बोनस शेयर के बाद पहली बार मिलेगा डिविडेंड, जानिए कब आएगा पेमेंट

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने FY2024-25 के लिए 5.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। AGM में मंजूरी मिलने के बाद निवेशकों को इस हफ्ते पेमेंट मिलेगा।

Last Updated- September 02, 2025 | 3:11 PM IST
Reliance Share before RIL AGM

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शेयरधारकों को अंतिम डिविडेंड देने की मंजूरी हासिल कर ली है। कंपनी की सालाना आम बैठक (AGM) शुक्रवार, 29 अगस्त 2025 को हुई थी। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, डिविडेंड पर ऑर्डिनरी रेजॉल्यूशन पास करने के लिए मतदान हुआ, जिसमें 99.9994% वोट इसके पक्ष में पड़े।

Also Read: टाटा ग्रुप ला रहा है मेगा IPO! इस डेट को बाजार में ले सकता है एंट्री, जानिए कब होगी लिस्टिंग

रिलायंस बोर्ड ने अप्रैल 2025 में ही 55% डिविडेंड यानी प्रति शेयर 5.50 रुपये देने की सिफारिश की थी। यह कंपनी की पहली डिविडेंड घोषणा है, जो अक्टूबर 2024 में बोनस शेयर जारी करने के बाद की गई है। उस समय कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे।

रिकॉर्ड डेट और भुगतान

जुलाई 2025 में कंपनी ने बताया था कि डिविडेंड पाने के लिए 14 अगस्त को रिकॉर्ड डेट तय की गई है। कंपनी ने कहा था कि AGM से मंजूरी मिलने के बाद डिविडेंड का भुगतान AGM के एक हफ्ते के भीतर कर दिया जाएगा। इसका मतलब है कि निवेशकों को इस हफ्ते (1 से 5 सितंबर) डिविडेंड का पैसा मिल जाएगा।

वित्त वर्ष 2024 में रिलायंस ने बोनस से पहले 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। वहीं, FY2023 में कंपनी ने 9 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

मंगलवार (2 सितंबर) को बीएसई पर रिलायंस का शेयर 1,366 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 10% की गिरावट दर्ज हुई है।

First Published - September 2, 2025 | 3:11 PM IST

संबंधित पोस्ट