Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (28 अक्टूबर) को उतार-चढ़ाव भरे सेशन के बाद गिरावट में बंद हुए। आईटी और रियल्टी स्टॉक्स में कमजोरी से बाजार पर दबाव रहा। हालांकि, मेटल और सरकारी बैंकिंग शेयरों में तेजी ने गिरावट को सीमित किया। बीएसई सेंसेक्स 150.68 अंक या 0.18% गिरकर 84,628.16 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 29.85 अंक या 0.11% फिसलकर 25,936 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में उतार चढ़ाव के बीच ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी ब्रिगेड होटल (Brigade Hotel) पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने सितंबर तिमाही में ऑपरेशनल मोर्चे पर मजबूत प्रदर्शन किया है। साथ ही डिमांड भी मजबूत बनी हुई है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने ब्रिगेड होटल वेंचर्स (Brigade Hotel) पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 117 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर निवेशकों को 40 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे सकता है। ब्रिगेड होटल के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 83.53 रुपये के भाव पर बंद हुए।
ब्रोकरेज का कहना है कि हम कंपनी के ऑपरेशन में होटलों का वैल्यूएशन सितंबर 2027 तक 4,350 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर करते हैं। यह 18 गुना EV/EBITDA मल्टीपल पर आधारित है। इसमें 2400 करोड़ रुपये का ईबीआइटीडी (EBITDA) और चेन्नई होटल में 50% हिस्सेदारी का समायोजन शामिल है। यह हमारे 23 गुना लक्ष्य मल्टीपल से 20% कम है, जो Lemon Tree Hotels और Chalet Hotels जैसी दूसरी कंपनियों के लिए लागू है।
ब्रोकरेज के अनुसार, ब्रिगेड होटल का पोर्टफोलियो मुख्य रूप से अपर अपस्केल होटलों पर केंद्रित है। जैसे-जैसे वित्त वर्ष 2027-28 से कंपनी के प्रीमियम और लग्जरी होटल चालू होंगे ईबीआइटीडी मल्टीपल बढ़ने की संभावना है।
ब्रिगेड होटल का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 57.9 प्रतिशत बढ़कर 10.6 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 6.71 करोड़ रुपये था। कंपनी का रेवेन्यू 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 19.69 प्रतिशत बढ़कर 129.8 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 108.44 करोड़ रुपये था।
Also Read | Defence Stock: हाई से 50% नीचे ट्रेड कर रहा शेयर, ब्रोकरेज ने कहा – खरीदने का सही समय, 60% चढ़ सकता है भाव
कंपनी का सितंबर तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.51 फीसदी बढ़कर 125.72 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 107.9 करोड़ रुपये था। वहीं, कंपनी का ईबीआइटीडी 9 फीसदी बढ़कर 41 करोड़ रुपये रहा।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)