Stock To Buy: वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार (26 अगस्त) को गिरावट देखने को मिली। मेरिका ने भारत से आयात पर टैरिफ लगाने की ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इससे निवेशकों में चिंता गहरा गई और टैरिफ कम होने या स्थगित होने की उम्मीदें धूमिल हो गई। बाजार में इस मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने लिकर स्टॉक एलाइड ब्लेंडर्स और डिस्टिलर्स (ABDL) पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि हाल ही में लॉन्च किए गए प्रोडक्ट्स से कंपनी की ग्रोथ की गति में वृद्धि होगी।
एंटिक ब्रोकिंग ने एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (Allied Blenders and Distillers) पर खरीदारी की सलाह बरकरार रखी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 608 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 19 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के शेयर सोमवार (25 अगस्त) को 510 रुपये पर बंद हुए।
यह भी पढ़ें: Gem Aromatics IPO Listing: सपाट लिस्टिंग के बाद शेयरों ने दिखाई तेजी, शुरुआती 30 मिनट में 7.5% तक उछले
ब्रोकरेज का कहना है कि एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का मजबूत प्रदर्शन आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। कंपनी के ग्रोथ को बढ़ावा देने वाले प्रमुख कारक हैं…ICONiQ White ब्रांड की मजबूत मांग, ABD Maestro में पोर्टफोलियो आधारित रणनीति जिससे प्रीमियम उत्पादों की हिस्सेदारी बढ़ रही है।
ब्रोकरेज ने कहा कि कर्ज में कमी के साथ बैकवर्ड इंटीग्रेशन से मुनाफे में सुधार की संभावना है। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हम इस स्टॉक पर अपनी BUY सिफारिश बरकरार रखते हैं। यह वैल्यूएशन 1HFY28 के अनुमानित लाभ पर 45 गुना P/E के आधार पर किया गया है।
यह भी पढ़ें: 2 फ्री शेयर + डिविडेंड: फेमस FMCG कंपनी का बड़ा तोहफा, घोषित हुई रिकॉर्ड डेट
ओफ्फिसर्स चॉइस जैसी व्हिस्की बनाने वाली कंपनी के शेयर एक महीने में 12 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए है। पिछले तीन महीने में शेयर में करीब 30 फीसदी की तेजी आई है। छह महीने में शेयर 58 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है। जबकि एक साल में स्टॉक ने 57 फीसदी का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक हाई 540 रुपये और 52 वीक हाई 279 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का टोटल मार्केट कैप 14,409.27 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)