facebookmetapixel
GST कटौती से 4 मीटर से छोटी एसयूवी की मांग में तेजी, स्कोडा इंडिया ने जताई निरंतर वृद्धि की उम्मीदभारत में Apple का बड़ा दांव: वित्त वर्ष 2026 में 28 अरब डॉलर के उत्पादन का लक्ष्य, निर्यात से मिलेगी बढ़तQ2 Results: अपोलो हॉस्पिटल्स का लाभ 26 % बढ़ा, जानें कैसे रहें अन्य कंपनियों के रिजल्टभारती एयरटेल में हिस्सेदारी बेचेगी सिंगटेल की सहायक कंंपनी, ₹10,300 करोड़ के शेयर बेचेगीBihar Election Phase-1 Voting: बिहार में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, हुआ 64.66% मतदानवित्त मंत्री ने दिए संकेत: बड़े बैंकों के निर्माण के लिए सरकारी बैंकों के विलय के दूसरे चरण पर शुरू हुई चर्चाSBI MF का आईपीओ जल्द, 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा वैल्यूएशन की उम्मीदआज की दुनिया में ट्रंप का जी2 सपना महज कागजी, वैश्विक प्रभाव से रहितEditorial: बिलासपुर रेल दुर्घटना ने फिर उठाए सुरक्षा पर सवालPhysicsWallah को कोर्स की कीमतें बढ़वाने वाले निवेशक नहीं चाहिए, आईपीओ 11 नवंबर को खुलेगा

Gem Aromatics IPO Listing: सपाट लि​स्टिंग के बाद शेयरों ने दिखाई तेजी, शुरुआती 30 मिनट में 7.5% तक उछले

Gem Aromatics IPO Listing: स्पे​शियलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी जेम एरोमैटिक्स (Gem Aromatics) की मंगलवार (26 अगस्त) को बाजार में दी सपाट दस्तक

Last Updated- August 26, 2025 | 11:12 AM IST
Saatvik Green Energy IPO
Representational Image

Gem Aromatics IPO Listing: स्पे​शियलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी जेम एरोमैटिक्स (Gem Aromatics) की मंगलवार (26 अगस्त) को बाजार में सुस्त एंट्री हुई। BSE पर जेम एरोमैटिक की 325 रुपये पर सपाट लिस्ट हुआ। वहीं, NSE पर शेयर 2.4 फीसदी प्रीमियम के साथ 333.10 रुपये पर लिस्ट हुआ। आईपीओ का प्राइस बैंड 325 रुपये था। हालांकि लि​स्टिंग के बाद शेयरों ने तेजी दिखाई और शुरुआती आधे घंटे में ही करीब 7 फीसदी तक उछल गए। यह इश्यू 30 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Gem Aromatics IPO: आधे घंटे में 7.5% उछला

Gem Aromatics की BSE पर 325 रुपये सपाट लि​स्टिंग हुई। हालांकि, शुरुआती आधे घंटे में ही शेयर करीब 7 फीसदी उछलकर 349 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, NSE पर 2.5 फीसदी के प्रीमियम के साथ 333.10 रुपये पर लिस्ट हुआ और शुरुआती ट्रेड में 7.5 फीसदी उछलकर 349.60 रुपये पर पहुंच गया।

Gem Aromatics IPO की डीटेल

जेम एरोमैटिक्स का पब्लिक ऑफर मंगलवार (19 अगस्त) को खुला और गुरुवार (21 अगस्त) को बंद हुआ। जेम एरोमैटिक्स आईपीओ को निवेशकों से तगड़ा रिस्पासं मिला। यह कुल 30.27 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक, पात्र संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए आर​क्षित हिस्सा 55.28 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) का हिस्सा 45.06 गुना और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 10.31 गुना भारा था।

आईपीओ में फ्रेश इक्विटी का साइज ₹175 करोड़ का था। इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए 85 लाख शेयर, जिनकी वैल्यू ₹276.25 करोड़, थे। इश्यू से हासिल रकम इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने और कारोबारी जरूरतों के लिए करेगी।

Gem Aromatics का क्या है बिजनेस

जेम एरोमैटिक्स स्पे​शियलिटी केमिकल्स बनाने वाली कंपनी है। इसमें आवश्यक तेल (Essential Oils), अरोमा केमिकल्स (Aroma Chemicals) और वैल्यू-एडेड डेरिवेटिव्स (Value-added Derivatives) शामिल हैं। कंपनी को इस क्षेत्र में दो दशकों से ज्यादा का अनुभव है। इसके कस्टमर पोर्टफोलियो में कोलगेट-पामोलिव, डाबर, पतंजलि, एसएच केलकर, रॉसारी बायोटेक और सिमराइज़ जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। कंपनी के पास उत्तर प्रदेश, दादरा और नगर हवेली तथा गुजरात में तीन अत्याधुनिक मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट हैं।

First Published - August 26, 2025 | 10:39 AM IST

संबंधित पोस्ट