facebookmetapixel
EPFO के बाहर हजारों पेंशनधारकों का विरोध प्रदर्शन, न्यूनतम पेंशन 7,500 रुपये मासिक करने की मांग कीEPFO ने कर्मचारियों को दी खुशखबरी! 100% निकासी को मिली मंजूरी, अब आसानी से बचत के पैसे निकाल सकेंगेसोना-चांदी में निवेश से पहले जरूर जानें – ETFs पर कैसे वसूला जाएगा टैक्ससितंबर में SIP निवेश ₹29,361 करोड़ की रिकॉर्ड ऊंचाई पर, क्या कहते हैं एक्सपर्टएक पिता को अपने बच्चों की जिम्मेदारी कब तक उठानी होगी? हिमाचल हाई कोर्ट के फैसले ने छेड़ी बहसDiwali Stocks Picks: एक साल में 27% तक रिटर्न! बजाज ब्रोकिंग ने चुने 2 दमदार शेयरHCLTech Q2 result: दूसरी तिमाही में कंपनी को ₹4,235 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू ₹31 हजार करोड़ के पारDiwali 2025: जानें गिफ्ट और खरीदारी पर कहां लगेगा टैक्स और कहां मिलेगी छूटRetail Inflation: सितंबर में खुदरा महंगाई घटकर 1.54% पर आई, फूड इंफ्लेशन घटकर -2.28% रहीभारत-अमेरिका व्यापार समझौता पर फिर बातचीत होगी शुरू, इस हफ्ते एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल जाएगा US

शेयर मार्केट के निवेशक दें ध्यान! ये कंपनियां आगे करने जा रही हैं स्टॉक स्प्लिट, जानें क्या है रिकॉर्ड डेट

स्टॉक स्प्लिट का मतलब है कि कंपनी अपने मौजूदा शेयरों को कई हिस्सों में बांट देती है, जिससे शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन कंपनी का कुल बाजार मूल्य वही रहता है।

Last Updated- August 11, 2025 | 7:19 PM IST
stock split
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

Stock Split August 2025: शेयर बाजार में निवेशकों के लिए एक बड़ी है। कई कंपनियों ने अपने शेयरों को विभाजित (स्टॉक स्प्लिट) करने की घोषणा की है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट के अनुसार, अगस्त 2025 में आगे चार कंपनियां स्टॉक स्प्लिट करने जा रही हैं। इनमें इंडिया ग्लाइकॉल्स लिमिटेड, स्प्रेकिंग लिमिटेड, अल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड और देव इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड शामिल हैं। बता दें कि स्टॉक स्प्लिट करने पर कंपनियां अपने मौजूदा शेयरों को कई हिस्सों में बांट देती हैं, जिससे शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन कंपनी का कुल बाजार मूल्य वही रहता है। इससे छोटे निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान हो जाता है।

इन कंपनियों ने अपने स्टॉक स्प्लिट की जानकारी विभिन्न एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी है। स्टॉक स्प्लिट का लाभ उठाने के लिए निवेशकों को एक्स-स्प्लिट डेट से पहले शेयर खरीदने होंगे। एक्स-स्प्लिट डेट वह तारीख होती है, जिसके बाद शेयर खरीदने वाले निवेशक रिकॉर्ड डेट तक शेयरधारक के रूप में दर्ज नहीं हो पाते। भारत में T+1 सेटलमेंट सिस्टम के तहत, शेयर खरीदने के लिए निवेशकों को एक्स-स्प्लिट डेट से कम से कम एक कारोबारी दिन पहले खरीदारी करनी होगी।

Also Read: IT Stock: मजबूत ऑर्डर बुक के दम पर 3-6 महीने में ₹1,770 पहुंचेगा भाव, ब्रोकरेज ने कहा खरीदो

स्टॉक स्प्लिट का पूरा लेखा-जोखा

इंडिया ग्लाइकॉल्स लिमिटेड ने अपने शेयरों का मूल्य 10 रुपये से घटाकर 5 रुपये करने का फैसला किया है। इसके लिए कंपनी ने 12 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। वहीं, स्प्रेकिंग लिमिटेड ने अपने शेयरों का मूल्य 2 रुपये से 1 रुपये करने की घोषणा की है और इसके लिए भी 12 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट रखा गया है। दूसरी ओर, अल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड ने अपने शेयरों को 2 रुपये से 1 रुपये में विभाजित करने का ऐलान किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 अगस्त 2025 होगी। इसके अलावा, IT सेक्टर की कंपनी देव इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने अपने शेयरों का मूल्य 5 रुपये से घटाकर 2 रुपये करने का फैसला किया है और इसकी रिकॉर्ड डेट 21 अगस्त 2025 होगी।

इन कंपनियों के स्टॉक स्प्लिट की घोषणा से निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि शेयरों की कीमत कम होने से ज्यादा लोग इनमें निवेश कर सकते हैं। एक्सपर्ट ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे रिकॉर्ड डेट और एक्स-स्प्लिट डेट का ध्यान रखें ताकि वे इस अवसर का लाभ उठा सकें।

First Published - August 11, 2025 | 7:08 PM IST

संबंधित पोस्ट