Stock Split August 2025: शेयर बाजार में निवेशकों के लिए एक बड़ी है। कई कंपनियों ने अपने शेयरों को विभाजित (स्टॉक स्प्लिट) करने की घोषणा की है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी गई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की वेबसाइट के अनुसार, अगस्त 2025 में आगे चार कंपनियां स्टॉक स्प्लिट करने जा रही हैं। इनमें इंडिया ग्लाइकॉल्स लिमिटेड, स्प्रेकिंग लिमिटेड, अल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड और देव इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड शामिल हैं। बता दें कि स्टॉक स्प्लिट करने पर कंपनियां अपने मौजूदा शेयरों को कई हिस्सों में बांट देती हैं, जिससे शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन कंपनी का कुल बाजार मूल्य वही रहता है। इससे छोटे निवेशकों के लिए शेयर खरीदना आसान हो जाता है।
इन कंपनियों ने अपने स्टॉक स्प्लिट की जानकारी विभिन्न एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए दी है। स्टॉक स्प्लिट का लाभ उठाने के लिए निवेशकों को एक्स-स्प्लिट डेट से पहले शेयर खरीदने होंगे। एक्स-स्प्लिट डेट वह तारीख होती है, जिसके बाद शेयर खरीदने वाले निवेशक रिकॉर्ड डेट तक शेयरधारक के रूप में दर्ज नहीं हो पाते। भारत में T+1 सेटलमेंट सिस्टम के तहत, शेयर खरीदने के लिए निवेशकों को एक्स-स्प्लिट डेट से कम से कम एक कारोबारी दिन पहले खरीदारी करनी होगी।
Also Read: IT Stock: मजबूत ऑर्डर बुक के दम पर 3-6 महीने में ₹1,770 पहुंचेगा भाव, ब्रोकरेज ने कहा खरीदो
इंडिया ग्लाइकॉल्स लिमिटेड ने अपने शेयरों का मूल्य 10 रुपये से घटाकर 5 रुपये करने का फैसला किया है। इसके लिए कंपनी ने 12 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। वहीं, स्प्रेकिंग लिमिटेड ने अपने शेयरों का मूल्य 2 रुपये से 1 रुपये करने की घोषणा की है और इसके लिए भी 12 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट रखा गया है। दूसरी ओर, अल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड ने अपने शेयरों को 2 रुपये से 1 रुपये में विभाजित करने का ऐलान किया है, जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 18 अगस्त 2025 होगी। इसके अलावा, IT सेक्टर की कंपनी देव इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड ने अपने शेयरों का मूल्य 5 रुपये से घटाकर 2 रुपये करने का फैसला किया है और इसकी रिकॉर्ड डेट 21 अगस्त 2025 होगी।
इन कंपनियों के स्टॉक स्प्लिट की घोषणा से निवेशकों में उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि शेयरों की कीमत कम होने से ज्यादा लोग इनमें निवेश कर सकते हैं। एक्सपर्ट ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे रिकॉर्ड डेट और एक्स-स्प्लिट डेट का ध्यान रखें ताकि वे इस अवसर का लाभ उठा सकें।