facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Stock Market Wrap Up: ट्रंप टैरिफ, FIIs ने बढ़ाई चिंता, निवेशकों के डूबे ₹3 लाख करोड़; मेटल इंडेक्स 4% टूटा

विदेशी निवेशकों ने अप्रैल के सिर्फ 7 ट्रेडिंग सेशन में 32,122.76 करोड़ रुपये की इक्विटी निकाल ली है। इस दौरान DIIs ने 23,828.91 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी है।

Last Updated- April 11, 2025 | 5:08 PM IST
Stock Market

Stock Market Wrap Up: भारत के बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स लगातार दूसरे सप्ताह (7 अप्रैल-11 अप्रैल) गिरावट में रहे। निवेशक अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की व्यापार नीति में आए उतार-चढ़ाव से पैदा हुई अनिश्चितता से जूझ रहे हैं। हालांकि, ट्रंप के चीन को छोड़कर अन्य देशों पर भारी “रिस्प्रोकाल” टैरिफ पर 90 दिनों की रोक लगाने के फैसले के बाद बाजार ने सप्ताह के आखिर में ज्यादातर नुकसान की भरपाई कर ली।

एनएसई का निफ्टी-50 (Nifty-50) इंडेक्स शुक्रवार को 1.92% बढ़कर 22,828.55 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में 1.77% की बढ़त आई और यह 75,157.26 पर बंद हुआ। इसके बावजूद दोनों इंडेक्स इस सप्ताह (7 अप्रैल-11 अप्रैल) के दौरान 0.3% की गिरावट के साथ बंद हुए।

निवेशक अब भी सतर्क बने हुए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वार और गहराता जा रहा है। चीन ने अमेरिकी आयात पर टैरिफ बढ़ाकर 125% कर दिया है। ट्रंप के चीनी वस्तुओं पर शुल्क बढ़ाकर 145% करने के फैसले के जवाब में चीन ने यह कदम उठाया है।

मेटल और रियल्टी इंडेक्स सबसे ज्यादा टूटे

इस सप्ताह सबसे ज्यादा गिरावट मेटल और रियल्टी इंडेक्स में आई। सप्ताह के दौरान 13 प्रमुख सेक्टर्स में से नौ में गिरावट रहे। इसमें रियल एस्टेट और मेटल सेक्टर में सबसे अधिक गिरावट आई, जो क्रमशः 4% और 2.9% नीचे रहे। हैवीवेट फाइनेंशियल और इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) सेक्टर में क्रमशः 0.9% और 2.3% की गिरावट आई। इसमें लगातार दूसरे वीक साप्ताहिक गिरावट दर्ज की गई।

आईटी शेयरों में इस चिंता के चलते गिरावट आई कि ट्रेड वार की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मंदी आ सकती है। अमेरिका आईटी कंपनियों के लिए एक प्रमुख बाजार है। इसके अलावा ब्रोडर मिडकैप में में लगातार तीसरे हफ्ते साप्ताहिक गिरावट आई। इस हफ्ते यह 0.3% गिर गया। जबकि स्मॉलकैप में साप्ताहिक आधार पर 0.1% की वृद्धि हुई।

निवेशकों के इस सप्ताह ₹3 लाख करोड़ डूबे

बाजार में गिरावट की वजह से निवेशकों को नुकसान हुआ है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप शुक्रवार (बाजार बंद होने के समय) 4,01,55,574 करोड़ रुपये था। यह पिछले शुक्रवार (4 अप्रैल) को बाजार बंद होने के बाद 404,09,600 करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों की वेल्थ इस वीक 254,026 करोड़ रुपये घट गई।

FIIs ने अप्रैल में अब तक 32,122 करोड़ निकाले

विदेशी निवेशकों ने अप्रैल के सिर्फ 7 ट्रेडिंग सेशन में 32,122.76 करोड़ रुपये की इक्विटी निकाल ली है। जबकि इस दौरान डॉमेस्टिक इन्वेस्टर्स (DIIs) ने 23,828.91 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के टैरिफ वार और चीन के जवाबी कदमों के कारण वैश्विक मंदी की चिंताएं बढ़ने के चलते विदेशी निवेशक सतर्क हो गए हैं।

इस हफ्ते बाजार में प्रमुख ट्रिगर पॉइंट्स

1. वैश्विक ट्रेड वॉर बढ़ने की आशंकाओं के बीच वैश्विक बाजारों में गिरावट इस सप्ताह बाजार को प्रभावित करने वाले सबसे कारणों में एक रहा। इस वजह से सप्ताह के पहले दिन ही बाजार बड़ी गिरावट लेकर बंद हुआ था।

2. वैश्विक फंड्स द्वारा भारतीय शेयरों की खरीदारी में रिवाइवल को वैश्विक ट्रेड वॉर तनावों के चरम पर पहुंचने के बाद पलट दिया गया है। विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) ने अप्रैल में अब तक 32,122.76 करोड़ रुपये निकाल लिए है।

3. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार 9 अप्रैल को नीतिगत दर रीपो रेट को 0.25% घटाकर 6.0% करने का ऐलान किया। आरबीआई ने अपनी पिछली बैठक (7 फरवरी) में रेपो रेट (Repo Rate) को 25 आधार अंक घटाकर 6.25% कर दिया था। हालांकि, इसका बाजार पर कोई बड़ा असर नहीं दिखा क्योंकी इसके कम होने की पहले से ही उम्मीद लगाई जा रही थी।

First Published - April 11, 2025 | 5:08 PM IST

संबंधित पोस्ट