facebookmetapixel
महाराष्ट्र में एक नवंबर से चीनी मिलें शुरू करेगी गन्ना पेराई, ₹3,550 प्रति टन के हिसाब से मिलेगी एफआरपीRBI के फैसले के बाद क्या करें निवेशक? MF के जरिए बॉन्ड में लगाएं पैसा या बना लें दूरीCabinet Decisions: असम में NH-715 के कलियाबोर-नुमालीगढ़ खंड को चौड़ा करने को मिली मंजूरी, खर्च होंगे ₹6,957 करोड़अमेरिकी सरकार का शटडाउन: वीजा और प्रवासन आवेदकों पर असरअगली पॉलिसी में RBI सस्ता कर सकता है कर्ज! एनॉलिस्ट का अनुमान- आगे 25-75 bps घट सकती हैं ब्याज दरेंGST रेट कट का दिखा असर, सितंबर में कलेक्शन 9% बढ़कर ₹1.89 लाख करोड़ के पार निकलाRabi Crops MSP Hike: किसानों को दिवाली तोहफा! सरकार ने रबी फसलों की MSP बढ़ाई, गेहूं पर ₹160/ क्विंटल का इजाफासाल दर साल 27% गिरी टेक हायरिंग, भारत में IT और इंजीनियरिंग नौकरियों की मांग धीमीCabinet Decisions: दलहन आत्म​निर्भरता मिशन को मंजूरी, ₹11,400 करोड़ खर्च से 2 करोड़ किसानों को होगा लाभUPI ट्रांजेक्शन पर कोई फीस नहीं, EMI चूकने पर फोन डिजिटल तरीके से हो सकता है लॉक!

Stock market Update: उतार-चढ़ाव के बीच बाजार में सपाट कारोबार, सेंसेक्स 25 अंक टूटा; निफ्टी 23,000 के नीचे आया

30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को 75,531 के निचले स्तर को छूने के बाद 29 अंक गिरकर 75,967 पर बंद हुआ।

Last Updated- February 19, 2025 | 1:33 PM IST
Stock Market

Stock market Update: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार (19 फरवरी) को ख़राब शुरुआत के बाद हरे निशान में लौट गए। इंडेक्स में हैवी वेटेज रखने वाले फाइनेंशियल शेयरों में बढ़त ने बाजार को ऊपर की तरफ खींचा। साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प की टैरिफ धमकियों के कारण फार्मा शेयरों में आई गिरावट को ओफ़्सेट कर दिया।

अमेरिकी प्रेजिडेंट डोनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मंगलवार को देश में ऑटो और फार्मा इंपोर्ट पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। साथ ही सेमीकंडक्टर चिप पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि नए टैरिफ 2 अप्रैल से लागू हो जाएंगे।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (Bse Sensex today) गिरावट लेकर 75,787 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 75,581 अंक तक फिसल गया था। दोपहर 12:10 बजे सेंसेक्स 249.42 अंक या 0.33% की बढ़त लेकर 76,216. पर चल रहा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी गिरावट में ओपन हुआ। हालांकि, कुछ देर में यह हरे निशान में आ गया। दोपहर 12:10 बजे निफ्टी 54 अंक या 0.24% चढ़कर 22,999 पर कारोबार कर रहा था।

मंगलवार को कैसी थी बाजार की चाल?

उच्च स्तर पर मुनाफावसूली के बीच एक दिन के अंतराल के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट में बंद हुए। बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी लगातार दूसरे दिन तेजी से निचले स्तर पर बंद हुए।

30 शेयरों वाला सेंसेक्स मंगलवार को 75,531 के निचले स्तर को छूने के बाद 29 अंक गिरकर 75,967 पर बंद हुआ। इसी तरह, 50 शेयरों वाला निफ्टी 14 अंक गिरकर 22,945 पर बंद हुआ। यह 22,801 के निचले स्तर पर पहुंच गया।

वैश्विक बाजारों से क्या संकेत?

शुरुआती कारोबार में एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के ऑटो, फार्मास्यूटिकल्स और सेमीकंडक्टर आयात पर शुल्क लगाने की घोषणा के बाद बाद MSCI एशिया एक्स-जापान 0.3% नीचे आ गया।

मौजूदा शेयर बाजार सुधार ने व्यापक रूप से अनुसरण किए जाने वाले एमएससीआई उभरते बाजार (ईएम) सूचकांकों में भारत के प्रभाव को कमजोर कर दिया है। सितंबर, 2024 के बाद से भारत के शेयरों में $1-ट्रिलियन की गिरावट के कारण MSCI EM और इसके स्पिनऑफ MSCI EM इन्वेस्टेबल मार्केट इंडेक्स (IMI) में देश का भारांक 200 आधार अंक (बीपीएस) से अधिक गिरकर 20 प्रतिशत से नीचे आ गया है।

विदेशी निवेशकों ने तोड़ा बिकवाली का सिलसिला

भारतीय इक्विटी में लगातार बिकवाली के सिलसिले को तोड़ते हुए, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने पिछले कारोबारी सत्र के दौरान शुद्ध रूप से 4,786.56 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 3,072.19 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी।

First Published - February 19, 2025 | 7:59 AM IST

संबंधित पोस्ट