facebookmetapixel
कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगी

Stock Market Update: शेयर मार्केट लड़खड़ाया, Sensex-Nifty लाल निशान में

Stock Market Today: एशिया बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जापान का टॉपिक्स इंडेक्स 0.12 प्रतिशत गिरा, जबकि निक्केई 225 में 0.22 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Last Updated- July 05, 2024 | 12:28 PM IST
Stock Market on GST reforms
Representative Image

Stock Market Update: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 11 बजे करीब, 0.40 फीसदी फिसलकर 79,726.49 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी50 सूचकांक 0.27 प्रतिशत गिरकर 24,237.30 अंक पर पहुंच गया।

Opening Bell: भारतीय बेंचमार्क सूचकांक शुक्रवार को बाजार खुलते ही गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स 461 अंक फिसलकर 79,587 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी50 सूचकांक 0.27 प्रतिशत गिरकर 24,236 अंक पर पहुंच गया।

Top Gainers and Top Losers

बीएसई सेंसेक्स पर एचडीएफसी बैंक सबसे अधिक नुकसान में रहा, उसके बाद एमएंडएम, टाइटन, टाटा स्टील, पावरग्रिड और अदानी पोर्ट्स शामिल रहे। वहीं, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा टॉप गेनर्स की लिस्ट में रहे।

इसी तरह, टीसीएस, टाइटन और टाटा स्टील में गिरावट आई, जबकि सिप्ला, हिंदाल्को, बजाज ऑटो और दिविस लैब्स ने शुरुआती कारोबार में बढ़त हासिल की।

कैसी होगी आज बाजार की शुरुआत?

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत धीमी गति के साथ हो सकती है।

सुबह 07:30 के करीब, Gift Nifty से कमजोर शुरुआत के संकेत देखने को मिले। यह 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 24363 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

शुक्रवार को एशिया-प्रशांत बाजारों में ज्यादातर सकारात्मक रुझान दिखे। जापान के प्रमुख सूचकांक निक्केई 225 ने शुरुआती कारोबार में 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपनी रिकॉर्ड-ब्रेकिंग स्ट्रीक जारी रखी। व्यापक टॉपिक्स इंडेक्स में मामूली 0.07 प्रतिशत की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.91 प्रतिशत बढ़ा, जबकि छोटे कैप शेयरों पर ध्यान केंद्रित करने वाला कोस्डैक 0.72 प्रतिशत बढ़ा।

इसके विपरीत, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 सूचकांक 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखने को मिली।

यह भी पढ़ें: बेईमानों की जानकारी दे उद्योग: SEBI प्रमुख

अमेरिका में 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस के कारण गुरुवार को बाजार बंद थे।

इसी बीच, भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने लगातार दूसरे सत्र में अपने रिकॉर्ड रैली को जारी रखा, लेकिन गुरुवार को लगभग बिना बदलाव के बंद हुए।

गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 2,575.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 04 जुलाई को 2,375.18 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

यह भी पढ़ें: NSE की SEBI से दरख्वास्त, IPO के आवेदन पर नए सिरे से किया जाए विचार

Sensex पहली बार 80 हजार के पार पहुंचा

एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में तेजी देखने को मिली। बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 80 हजार के पार बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में गुरुवार को शानदार तेजी के साथ 80,321.79 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 80,392.64 अंक के उच्च स्तर तक चला गया। अंत में सेंसेक्स 62.87 अंक या 0.08 प्रतिशत चढ़कर 80,049.67 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 17.55 अंक या 0.07 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 24,304.05 अंक के लेवल पर बंद हुआ।

First Published - July 5, 2024 | 7:51 AM IST

संबंधित पोस्ट