facebookmetapixel
SEBI का नया प्रस्ताव: म्युचुअल फंड फोलियो खोलने और पहली बार निवेश के लिए KYC वेरिफिकेशन जरूरीChhath Puja 2025: छठ पूजा में घर जानें में नहीं होगी दिक्कत! रेलवे चला रही है 5 दिन में 1500 स्पेशल ट्रेनें2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?अब अपने खाते का बना सकेंगे चार नॉमिनी! 1 नवंबर से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, जानें हर एक डिटेलColgate Q2FY26 Result: मुनाफा 17% घटकर ₹327.5 करोड़ पर आया, ₹24 के डिविडेंड का किया ऐलानNPS और APY धारक दें ध्यान! PFRDA ने पेंशन सिस्टम में ‘डबल वैल्यूएशन’ का रखा प्रस्ताव, जानें क्या है यहभारतीय अर्थव्यवस्था FY26 में 6.7-6.9% की दर से बढ़ेगी, Deloitte ने बढ़ाया ग्रोथ का अनुमानघर बैठे जमा करें जीवन प्रमाण पत्र, पेंशन बिना रुके पाएं, जानें कैसेरूस तेल कंपनियों पर प्रतिबंध से रिलायंस को लग सकता है झटका, सरकारी रिफाइनरियों को फिलहाल राहत!NFO Alert: Kotak MF ने उतारा नया निफ्टी केमिकल्स ईटीएफ, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा?

Stock Market Update: शेयर मार्केट लड़खड़ाया, Sensex-Nifty लाल निशान में

Stock Market Today: एशिया बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जापान का टॉपिक्स इंडेक्स 0.12 प्रतिशत गिरा, जबकि निक्केई 225 में 0.22 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Last Updated- July 05, 2024 | 12:28 PM IST
Stock Market on GST reforms
Representative Image

Stock Market Update: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 11 बजे करीब, 0.40 फीसदी फिसलकर 79,726.49 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी50 सूचकांक 0.27 प्रतिशत गिरकर 24,237.30 अंक पर पहुंच गया।

Opening Bell: भारतीय बेंचमार्क सूचकांक शुक्रवार को बाजार खुलते ही गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीएसई सेंसेक्स 461 अंक फिसलकर 79,587 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी50 सूचकांक 0.27 प्रतिशत गिरकर 24,236 अंक पर पहुंच गया।

Top Gainers and Top Losers

बीएसई सेंसेक्स पर एचडीएफसी बैंक सबसे अधिक नुकसान में रहा, उसके बाद एमएंडएम, टाइटन, टाटा स्टील, पावरग्रिड और अदानी पोर्ट्स शामिल रहे। वहीं, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और सन फार्मा टॉप गेनर्स की लिस्ट में रहे।

इसी तरह, टीसीएस, टाइटन और टाटा स्टील में गिरावट आई, जबकि सिप्ला, हिंदाल्को, बजाज ऑटो और दिविस लैब्स ने शुरुआती कारोबार में बढ़त हासिल की।

कैसी होगी आज बाजार की शुरुआत?

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत धीमी गति के साथ हो सकती है।

सुबह 07:30 के करीब, Gift Nifty से कमजोर शुरुआत के संकेत देखने को मिले। यह 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 24363 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

शुक्रवार को एशिया-प्रशांत बाजारों में ज्यादातर सकारात्मक रुझान दिखे। जापान के प्रमुख सूचकांक निक्केई 225 ने शुरुआती कारोबार में 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपनी रिकॉर्ड-ब्रेकिंग स्ट्रीक जारी रखी। व्यापक टॉपिक्स इंडेक्स में मामूली 0.07 प्रतिशत की गिरावट आई। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 0.91 प्रतिशत बढ़ा, जबकि छोटे कैप शेयरों पर ध्यान केंद्रित करने वाला कोस्डैक 0.72 प्रतिशत बढ़ा।

इसके विपरीत, ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 सूचकांक 0.04 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखने को मिली।

यह भी पढ़ें: बेईमानों की जानकारी दे उद्योग: SEBI प्रमुख

अमेरिका में 4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस के कारण गुरुवार को बाजार बंद थे।

इसी बीच, भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने लगातार दूसरे सत्र में अपने रिकॉर्ड रैली को जारी रखा, लेकिन गुरुवार को लगभग बिना बदलाव के बंद हुए।

गुरुवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 2,575.85 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दूसरी ओर, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 04 जुलाई को 2,375.18 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

यह भी पढ़ें: NSE की SEBI से दरख्वास्त, IPO के आवेदन पर नए सिरे से किया जाए विचार

Sensex पहली बार 80 हजार के पार पहुंचा

एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में तेजी देखने को मिली। बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 80 हजार के पार बंद हुआ।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) में गुरुवार को शानदार तेजी के साथ 80,321.79 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 80,392.64 अंक के उच्च स्तर तक चला गया। अंत में सेंसेक्स 62.87 अंक या 0.08 प्रतिशत चढ़कर 80,049.67 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुआ।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 (Nifty-50) भी 17.55 अंक या 0.07 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 24,304.05 अंक के लेवल पर बंद हुआ।

First Published - July 5, 2024 | 7:51 AM IST

संबंधित पोस्ट