facebookmetapixel
तेजी से गिरा Smallcap स्टॉक अब दे सकता है तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; कहा- ₹400 तक जाएगा भावNew UPI Rules: 3 नवंबर से UPI पेमेंट में आएगा बड़ा बदलाव, NPCI ने जारी किए नए नियमग्रे मार्केट में तहलका मचा रहा ये IPO, सब्सक्राइब करने पर होगा फायदा? जानें ब्रोकरेज की सलाहHUL Q2 Results FY26: हिंदुस्तान यूनिलीवर अक्टूबर में इस तारीख को जारी करेगा तिमाही नतीजे, डिविडेंड पर भी होगा फैसलाPMI Data: सितंबर में भारत का फ्लैश पीएमआई 61.9 पर, वृद्धि की रफ्तार में थोड़ी मंदी1 साल के लिए स्टॉक में करना है निवेश? Motilal Oswal ने इन 5 शेयरों को बनाया फंडामेंटल पिकEPF balance transfer: बीमारी, शादी या पढ़ाई के लिए PF क्लेम हुआ सुपर फास्ट, ऐसे ट्रांसफर करें पैसाEuro Pratik Sales IPO की कमजोर बाजार में मजबूत एंट्री, 10% प्रीमियम पर लिस्ट हुए शेयरAnand Rathi Share IPO: अप्लाई करने के लिए खुला, GMP दे रहा पॉजिटिव इशारा; सब्सक्राइब करने पर मिलेगा मुनाफा?Tata Stock पहली बार करने जा रहा स्टॉक स्प्लिट, अक्टूबर में है रिकॉर्ड डेट, चेक करें डिटेल्स

Stock Market down: फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले दबाव में बाजार, सेंसेक्स 500 से ज्यादा अंक डाउन; निफ्टी 24,200 के नीचे

एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिन के अंत में अमेरिकी केंद्रीय बैंक के नीतिगत निर्णय से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं।

Last Updated- December 18, 2024 | 1:02 PM IST
Nifty50

Stock Market down: घरेलू शेयर बाजार बुधवार (18 दिसंबर) को एक बार फिर लाल निशान में खुले। दोनों ही प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट देखी गई।

अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दर में कटौती के बारे में टिप्पणी से पहले विदेशी निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं और अमेरिकी शेयरों में निवेश के चलते भारतीय इक्विटी बेच रहे हैं। ऐसे में किसी भी प्रमुख घरेलू ट्रिगर के अभाव में घरेलू बाजारों में आज भी दबाव देखने को मिल रहा है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार (18 दिसंबर) को मामूली गिरावट के साथ 80,666.26 अंक पर खुला। पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह 80,684.45 के स्तर पर बंद हुआ था। दोपहर 1 बजे सेंसेक्स 535.58 अंक या 0.66% की गिरावट लेकर 80,150 पर कारोबार कर रहा था।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी गिरावट लेकर 24,300 के नीचे खुला। बाद में इसमें गिरावट बढ़ गई। दोपहर 1:00 बजे यह 155.05 अंक तक फिसल गया।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिन के अंत में अमेरिकी केंद्रीय बैंक के नीतिगत निर्णय से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं। निवेशक ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती का अनुमान लगा रहे हैं। हालांकि, निवेशकों का ज्यादा ध्यान इस बात पर रहेगा कि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल बैठक के बाद क्या कहते हैं।

मंगलवार को कैसी थी बाजार की चाल ?

मंगलवार को बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 में तेज बिकवाली देखी गई। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 1,064.12 अंक या 1.30 प्रतिशत गिरकर 80,684.45 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 332.25 अंक या 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,336 पर बंद हुआ।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल ?

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

Vishal Mega Mart IPO Listing

विशाल मेगा मार्ट आईपीओ के शेयरों की बुधवार (18 दिसंबर) को शेयर बाजार में शानदार एंट्री हुई। एनएसई (NSE) पर आईपीओ 104 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस ₹78 से 33.33% ज्यादा है। वहीं, बीएसई (BSE) पर यह 110 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जो आईपीओ प्राइस से 41% ऊपर है।

Mobikwik IPO Listing

डिजिटल पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर वन मोबिक्विक सिस्टम के शेयरों की बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई। एनएसई (NSE) पर वन मोबिक्विक सिस्टम का आईपीओ 440 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस ₹279 से 57.70% अधिक है। वहीं, बीएसई (BSE) पर यह रुपये पर 442.25 रुपये लिस्ट हुआ, जो आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड से 58% ज्यादा है।

First Published - December 18, 2024 | 8:31 AM IST

संबंधित पोस्ट