facebookmetapixel
RSS ‘स्वयंसेवक’ से उपराष्ट्रपति तक… सीपी राधाकृष्णन का बेमिसाल रहा है सफरभारत के नए उप राष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के भारी अंतर से हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारी

Stock Market Closing Bell: सेंसेक्स ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सलाम किया, दिन के निचले स्तर से 809 अंक उछला; डिफेन्स स्टॉक्स में तेज हलचल

भारतीय सेना ने दरअसल पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले पीओके (POK) आतंकवादी संगठनों के ठिकानों पर बुधवार तड़के बड़ी कार्रवाई की

Last Updated- May 07, 2025 | 4:17 PM IST
Stock Market

Stock Market Closing Bell 7 may 2025: भारत के पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति के बीच घरेलू शेयर बाजार बुधवार (7 मई) को मजबूती दिखाते हुए हरे निशान में बंद हुए। भारतीय सेना ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले पीओके (POK) आतंकवादी संगठनों के ठिकानों पर बुधवार तड़के बड़ी कार्रवाई की। इसके बाद दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है। रक्षा मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, 6 और 7 मई की मध्य रात्रि को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले पीओके में 9 आतंकी संगठनों पर बड़ी कार्रवाई की है।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बुधवार को अपने पिछले बंद से 105.71 अंक या 0.13 प्रतिशत ऊपर 80,746.78 पर बंद हुआ। वहीं, अपने इंट्रा-डे के नीचले लेवल 79,937.48 से 809.3 अंक या 1.01 प्रतिशत ऊपर रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 50 इंडेक्स नेगेटिव रुझान के साथ लगभग सपाट स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अंत में यह 34.80 अंक या 0.14% चढ़कर 24,414.40 पर बंद हुआ।

टॉप गेनर्स

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, इटरनल (पूर्व में ज़ोमैटो), अदानी पोर्ट्स और टाटा स्टील सबसे ज़्यादा लाभ में रहे। ये 5.05 प्रतिशत तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

टॉप लूजर्स

दूसरी तरफ़, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक सबसे ज़्यादा पिछड़ने वाले शेयरों में शामिल रहे। इनमें 0.77 से 3.53 प्रतिशत की गिरावट आई।

वैश्विक बाजारों का क्या हाल?

वैश्विक बाजारों में बुधवार को कारोबार मिलाजुला रहा। एसएंडपी 500 और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज के फ्यूचर्स लगभग 0.6% ऊपर थे। अमेरिका और चीन ने इस सप्ताह के अंत में स्विट्ज़रलैंड में व्यापार वार्ता आयोजित करने की योजना की घोषणा की है। इससे शुरू में एशियाई बाजारों में तेजी आई।

अंत में टोक्यो का निक्केई 225 इंडेक्स 0.1% गिरकर 36,779.66 पर बंद हुआ। हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स कारोबार के अंत में केवल 0.1% की बढ़त के साथ 22,691.88 पर बंद हुआ। शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.8% बढ़कर 3,342.67 पर पहुंच गया।

Tata Motors का शेयर 5% से ज्यादा चढ़ा

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर बुधवार को 5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर बंद हुए। टाटा मोटर्स ने मंगलवार को बताया कि उसके शेयरहोल्डर्स ने कंपनी को दो हिस्सों में बांटने के प्लान को मंज़ूरी दे दी है। इस प्लान के तहत अब टाटा मोटर्स दो अलग-अलग लिस्टेड कंपनियों में बंट जाएगी – एक कंपनी यात्री वाहन (Passenger Vehicles) का कारोबार संभालेगी और दूसरी कमर्शियल वाहनों (Commercial Vehicles) का।

भारत और ब्रिटेन के बीच एफटीए समझौता

भारत और ब्रिटेन ने लगभग साढ़े तीन वर्षों की गहन बातचीत के बाद बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को आज अंतिम रूप दे दिया। इससे भू-राजनीतिक अनिश्चितता और व्यापार युद्ध के दौर में दोनों देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक गठजोड़ को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही दोनों देशों ने दोहरे अंशदान समझौते या सामाजिक सुरक्षा समझौते पर भी मुहर लगा दी, जिसे भारत की बड़ी जीत मानी जा रही है।

First Published - May 7, 2025 | 9:19 AM IST

संबंधित पोस्ट