Stock Market, Monday, May 12, 2025: भारतीय शेयर बाजार ने सोमवार (12 मई) को चार वर्षों से अधिक समय में अपना सर्वश्रेष्ठ करते हुए कारोबार के दौरान लगभग 4% चढ़ गए। इसी के साथ बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 ने पिछले चार वर्षों में अपनी सबसे बड़ी इंट्राडे बढ़त दर्ज की। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर सहमति और अमेरिका-चीन में ट्रेड वॉर पर ब्रेक के चलते शेयर बाजार जोरदार रैली के साथ बंद हुए। इंडेक्स में भारी भरकम वजन रखने वाले एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे शेयरों में तेजी से भी बाजार को सपोर्ट मिला।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) सोमवार को 1000 से ज्यादा अंक उछलकर 80,803.80 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 82,495.97 अंक तक चढ़ गया था। अंत में सेंसेक्स 2975.43 अंक या 3.74% की जबरदस्त तेजी के साथ 82,429.90 अंक पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी जोरदार तेजी के साथ 24,420.10 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 24,944.80 अंक तक चला गया था। अंत में निफ्टी 916.70 अंक या 3.82% की जोरदार तेजी के साथ 24,924.70 पर क्लोज हुआ।
इससे पिछले ट्रेडिंग सेशन में यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 880.34 अंक यानी 1.10 प्रतिशत गिरकर 79,454.47 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी50 भी 265.80 अंक या 1.10 प्रतिशत गिरकर 24,008 पर बंद हुआ था।
अबांस फाइनेंशियल सर्विसेज़ लिमिटेड में फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर और वाइस प्रेजीडेंट (रिस्क एन्ड हेड रिसर्च) मयंक मुंधड़ा ने कहा कि सीजफायर की खबर से निवेशकों को बहुत राहत मिली और आज सेंसेक्स 3000 अंक से अधिक उछल गया। भारत की शांत लेकिन मजबूत प्रतिक्रिया ने संकेत दिया कि सरकार स्थिरता बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। हर हमले को रोकने और उससे बचाव करने की देश की क्षमता ने इसकी रक्षा तैयारियों में विश्वास को मजबूत किया है, जिससे निवेशकों को अतिरिक्त आश्वासन मिला है।
उन्होंने कहा कि यह तेजी सिर्फ़ भू-राजनीतिक तनाव कम होने से नहीं आई है। निवेशकों की भावना भारत के आर्थिक आउटलुक को लेकर आशावाद से भी बढ़ी है। हाल ही में ब्याज दरों में कटौती, विदेशी निवेश और घरेलू वृद्धि से जुड़े क्षेत्रों जैसे बैंकिंग, पूंजीगत सामान और बुनियादी ढांचे में मांग और नई दिलचस्पी देखी जा रही है। वैश्विक अनिश्चितता अभी भी बनी हुई है, इसलिए निवेशक अपना ध्यान बुनियादी बातों और लॉन्ग टर्म संभावनाओं पर केंद्रित कर रहे हैं। भारत को अपेक्षाकृत सुरक्षित और आशाजनक निवेश डेस्टिनेशन के रूप में देखा जा रहा है।
घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को आई ताबड़तोड़ रैली से निवेशकों की संपत्ति 16 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 432.57 लाख करोड़ रुपये हो गया। शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद यह 417.01 लाख करोड़ रुपये था।
अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार तनाव (trade war) को कम करने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। दोनों देशों ने एक-दूसरे की वस्तुओं पर लगाए गए आयात शुल्क (टैरिफ) में 115% की अस्थायी कटौती करने पर सहमति जताई है। यह कटौती 90 दिनों तक प्रभावी रहेगी।
अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट (Scott Bessent) ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह फैसला हाल ही में स्विट्जरलैंड में आयोजित द्विपक्षीय व्यापार वार्ता के दौरान लिया गया, जिसे उन्होंने “रचनात्मक और सकारात्मक” बताया।
दूसरी ओर, अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने शनिवार को ब्लूमबर्ग पॉडकास्ट को बताया कि भारत के साथ व्यापार समझौते में समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए टैरिफ़ लाइनों की एक लंबी सूची पर बातचीत की ज़रूरत है।
स्विटजरलैंड में महत्वपूर्ण वार्ता के बाद अमेरिका और चीन के बीच तनाव कम होने के संकेतों के बाद सोमवार को एशियाई बाजारों में तेजी रही। आखिरी बार जांच की गई तो निक्केई में 0.18 प्रतिशत की तेजी आई और टॉपिक्स में 0.12 प्रतिशत की तेजी आई। कोस्पी में 0.60 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि एएसएक्स 200 में 0.47 प्रतिशत की तेजी आई।
इस बीच, शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। डॉव जोन्स में 0.29 प्रतिशत की गिरावट आई। एसएंडपी 500 में 0.07 प्रतिशत की गिरावट आई और नैस्डैक में काफी हद तक स्थिरता रही।
सीजफायर पर भारत के सहमति जताने से पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज भी राहत की सांस ली है। पाकिस्तान शेयर बाजार का बेंचमार्क इंडेक्स कराची स्टॉक एक्सचेंज 100 (KSE 100) में सोमवार को शुरुआती कारोबार में 9% से अधिक चढ़ गया।
ब्लूमबर्ग पर उपलब्ध डेटा के अनुसार, केएसई 100 इंडेक्स सुबह 10.20 बजे तक लगभग 9100 अंक या 8.9% बढ़कर 116,640.94 पर पहुंच गया। शुक्रवार के कारोबारी सेशन में लगभग 4% की मजबूत बढ़त देखी गई थी। आज की बढ़त के साथ पाकिस्तान बेंचमार्क इंडेक्स ईयर टू ईयर (YTD) आधार पर फिर से सकारात्मक हो गया है।