facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Stock Market: वै​श्विक चिंता में गिर पड़ा भारतीय शेयर बाजार, FPI ने जमकर निकाले पैसे; जानें एनालिस्ट्स की क्या है राय

Stock Market Today: 5 अगस्त के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। बीएसई में सूचीबद्ध फर्मों का कुल बाजार पूंजीकरण 3.6 लाख करोड़ रुपये घटकर 474 लाख करोड़ रुपये रह गया।

Last Updated- September 30, 2024 | 9:55 PM IST
Stock market fell after being shocked by the results of Lok Sabha elections, investors lost Rs 31 lakh crore लोकसभा चुनाव के नतीजों से सदमा खाकर गिरा शेयर बाजार, निवेशकों को लगी 31 लाख करोड़ रुपये की चपत

वै​श्विक घटनाक्रम से चिंतित विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा भारी बिकवाली किए जाने के कारण भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट आई। बेंचमार्क सूचकांकों में करीब दो महीनों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई।

चीन के बाजारों में जबरदस्त उछाल के मद्देनजर आशंका जताई जाने लगी कि विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से चीन की ओर रुख कर रहे हैं जहां मूल्यांकन अन्य उभरते बाजारों के मुकाबले लगभग दोगुना है। इसके अलावा लेबनान पर इजरायल के हमलों के बाद पश्चिम ए​शिया में बढ़ते तनाव और जापानी बाजारों में गिरावट ने भी धारणा को प्रभावित किया।

विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार नियामक सेबी द्वारा डेरिवेटिव ट्रेडिंग मानदंड सख्त किए जाने से पहले निवेशक घबराए हुए थे।

एफपीआई ने सोमवार को देसी बाजारों से करीब 10,000 करोड़ रुपये निकाले। सेंसेक्स 1,272 अंक यानी 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 84,300 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 50 सूचकांक भी 368 अंक यानी 1.4 फीसदी की गिरावट के साथ 25,811 अंक पर बंद हुआ। यह

5 अगस्त के बाद की सबसे बड़ी गिरावट है। बीएसई में सूचीबद्ध फर्मों का कुल बाजार पूंजीकरण 3.6 लाख करोड़ रुपये घटकर 474 लाख करोड़ रुपये रह गया।

वै​श्विक चिंता में लुढ़का बाजार

विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले सप्ताह चीन द्वारा घोषित प्रोत्साहन और उसके बाद शेयरों में तेजी ने निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है। मोबियस इन्वेस्टमेंट्स के संस्थापक एवं सीईओ मार्क मोबियस ने अपने कहा है, ‘प्रोत्साहन के कारण बाजार ने जबरदस्त वापसी की है। प्रोत्साहन उपायों के व्यापक दायरे ने बाजारों में आत्मविश्वास पैदा किया है। बाहर निकलने का इंतजार कर रहे तमाम निवेशकों ने इस अवसर का लाभ उठाया है। उन्हें मौका चूक जाने का डर था क्योंकि मूल्यांकन काफी सस्ता था।’

बेंचमार्क निफ्टी एक साल के फॉरवर्ड प्राइस टू अर्निंग (पीई) 21.5 पर कारोबार कर रहा है, जबकि चीन का हैंग सेंग 9.4 पर और शांघाई कंपोजिट 11.5 पर कारोबार कर रहे हैं। बीजिंग द्वारा प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा किए जाने के बाद सोमवार को हैंग सेंग में 2.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई जबकि शांघाई कंपोजिट सूचकांक में 8.06 फीसदी की बढ़त रही।

अल्फानीति फिनटेक के सह-संस्थापक यू आर भट ने कहा कि एफपीआई भारत से फायदा उठाकर चीन में निवेश कर रहे हैं।

जापान के बाजार में 5 फीसदी की गिरावट उस समय आई जब मौद्रिक नीति के मामले में आक्रामक रुख रखने वाले शिगेरु इशिबा वहां के प्रधानमंत्री बन गए हैं। इजराइल द्वारा बेरुत में हिजबुल्लाह के प्रमुख हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद प​श्चिम ए​शिया में तनाव बढ़ गया है।

पिछले सप्ताह तक घरेलू बाजार अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर पर कारोबार कर रहा था और वह अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में 50 आधार अंकों की कटौती से उत्साहित था। मगर आज के कारोबार के दौरान 2,306 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 1,749 शेयरों में बढ़त दर्ज की गई। पांच को छोड़कर सेंसेक्स के सभी शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और गिरावट में उसका सबसे बड़ा योगदान रहा।

First Published - September 30, 2024 | 9:55 PM IST

संबंधित पोस्ट