facebookmetapixel
Gold-Silver ETFs में Nippon India नंबर वन, AUM ₹1 लाख करोड़ के पार; देखें टॉप-10 AMCs की लिस्टMustard Crop: रकबा बढ़ने के बीच अब मौसम ने दिया साथ, सरसों के रिकॉर्ड उत्पादन की आसNFO: कैसे अलग है जियोब्लैकरॉक का सेक्टर रोटेशन फंड? किसे करना चाहिए निवेश राष्ट्रपति मुर्मू ने गांधी, नेहरू से वाजपेयी तक को किया याद, राष्ट्रीय मुद्दों पर एकजुटता का आह्वानMaruti Suzuki Q3 Results: मुनाफा 4.1% बढ़कर ₹ 3,879 करोड़, नए लेबर कोड का पड़ा असर; शेयर 1.5% गिरा600% डिविडेंड का ऐलान होते ही मोतीलाल ओसवाल के शेयर में उछाल! रिकॉर्ड डेट जान लीजिएचांदी की तेजी अब ‘बूम’ से ‘सनक’ की ओर? एक्सपर्ट बता रहे क्या करें50% टूट चुके Textile शेयर में लौटेगी तेजी, नुवामा ने कहा – बेहतर स्थिति में नजर आ रही कंपनीअजित पवार का 66 साल की उम्र में निधन: 1991 में पहली बार जीता लोकसभा चुनाव, समर्थकों में ‘दादा’ के नाम से लोकप्रियIndia-EU ट्रेड डील पर मार्केट का मिक्स्ड रिएक्शन! ब्रोकरेज क्या कह रहे हैं?

Stock Market: नए शिखर पर भारतीय शेयर बाजार! Sensex-Nifty ने छुई नई चोटी

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की रिकॉर्ड सीटें आने और उसके बाद बाजार के तेज दौड़ लगाने का प्रधानमंत्री का दावा निवेशकों में जोश पैदा कर गया है।

Last Updated- May 23, 2024 | 11:40 PM IST
VA Tech Wabag

सरकार को रिकॉर्ड अधिशेष (Surplus) सौंपने के भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के फैसले के अगले दिन आज बेंचमार्क सूचकांक नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की लिवाली और चुनाव पर अनि​श्चितता कम होने से भी निवेशकों का हौसला बढ़ा है। इन सभी वजहों से सेंसेक्स और निफ्टी 10 अप्रैल के अपने उच्चतम स्तर को पार कर नए ​शिखर पर पहुंच गए।

सेंसेक्स (Sensex) 1,197 अंक या 1.61 फीसदी की तेजी के साथ 75,418 पर बंद हुआ, जो 1 मार्च के बाद उसकी सबसे बड़ी छलांग है। निफ्टी (Nifty) में भी लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी देखी गई और यह 370 अंक या 1.6 फीसदी चढ़कर 22,968 पर बंद हुआ। 29 जनवरी के बाद निफ्टी में यह सबसे बड़ी तेजी है।

कंपनियों का मार्केट कैप 4.3 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

इधर बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 4.3 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 420.2 लाख करोड़ रुपये हो गया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का पूंजीकरण भी 5 लाख करोड़ डॉलर (417 लाख करोड़ रुपये) के ऊपर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तेजी में बैंकिंग शेयरों का योगदान एक-तिहाई से अ​धिक रहा। सरकार को रिकॉर्ड अधिशेष देने की रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद बॉन्ड यील्ड कम हुई है, जिससे बैंकिंग शेयरों को पंख लग गए।

उम्मीद से दोगुना मिला सरप्लस

सरकार को 2.1 लाख करोड़ रुपये  अ​धिशेष देने के रिजर्व बैंक के फैसले से सरकारी बॉन्ड की यील्ड घटकर 7 फीसदी से कम रह गई। विश्लेषकों और सरकार ने 1.02 लाख करोड़ रुपये  अ​धिशेष मिलने का अनुमान लगाया था। ज्यादा अ​धिशेष मिलने से व्यय संबंधी जरूरतें पूरी करने में सरकार को अधिक सहूलियत होगी और घाटा भी कम होगा।

शून्य बाय फिनवेसिया के सह-संस्थापक और प्रबंध निदेशक सर्वजीत सिंह विर्क ने कहा, ‘इससे सरकार को खजाने में सकल घरेलू उत्पाद के 0.3 फीसदी के बराबर अतिरिक्त संसाधन मिल जाएंगे और उसे राजकोषीय घाटा कम करने तथा बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह निवेशकों का हौसला बढ़ाने वाला महत्त्वपूर्ण वृहद  आ​र्थिक कारक है।’

विदेशी निवेशकों ने आज 4,671 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

एक्सचेंजों के अंतरिम आंकड़ों के अनुसार विदेशी निवेशकों ने आज 4,671 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की रिकॉर्ड सीटें आने और उसके बाद बाजार के तेज दौड़ लगाने का प्रधानमंत्री का दावा निवेशकों में जोश पैदा कर गया है।

प्रधानमंत्री ने एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा था कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) शुरुआती चरणों के बाद ही बहुमत से आगे चला गया था और हर चरण के मतदान के बाद सत्तारूढ गठबंधन ज्यादा मजबूत हो रहा है।

उन्होंने रविवार को कहा था कि चुनाव के नतीजों के बाद शेयर बाजार में बहुत तेजी आएगी। उनसे पहले केंद्र सरकार के तीन वरिष्ठ मंत्री भी बाजार में ठहराव आने का आश्वासन दे चुके थे। पहले बाजार को चिंता थी कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को सुधार जारी रखने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं मिल पाएंगी। इसी कारण 19 अप्रैल को चुनाव शुरू होने के बाद से ही शेयर बाजार में उथल-पुथल देखी जा रही है।

First Published - May 23, 2024 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट