facebookmetapixel
शिपबिल्डिंग सेक्टर को 25 हजार करोड़ का मेगा बूस्ट, ब्रोकरेज ने बताया किन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनक्या अमेरिका में पढ़ाई अब फायदे का सौदा नहीं रही?सस्ते वैल्यूएशन पर मिल रहे ये 2 PSU Bank Stock, मोतीलाल ओसवाल ने बनाया टॉप पिक; BUY की दी सलाहसरकार बनाएगी न्यूक्लियर लाइबिलिटी फंड, ₹1500 करोड़ से ज्यादा के परमाणु हादसों का मुआवजा होगा कवरअंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में बोले पीएम मोदी- कर की लूट मची थी, हमने सुधार किएShare Buyback: IT कंपनियां क्यों करती हैं बायबैक? मार्केट पर क्या होता है असर, निवेशकों की टैक्स देनदारी भी समझेंजगुआर लैंड रोवर पर साइबर हमले से टाटा मोटर्स को बड़ा झटका, शेयर 4% लुढ़का; आखिर क्या है मामला ?25% तक रिटर्न देने को तैयार ये 5 Sugar Stocks, चार्ट में ब्रेकआउट से मुनाफे की उम्मीदJinkushal Industries IPO: अप्लाई करने के लिए खुला, ग्रे मार्केट में अच्छी मांग; कई बड़ी कंपनियों ने लगाया है पैसासोने की कीमतों में नरमी, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरी; चेक करें MCX पर आज का भाव

किर्लोस्कर विवाद पर सेबी का बयान: लिस्टेड कंपनियों के खुलासे बाध्यकारी नहीं

बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा कि सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (सैट) में मामला गुण-दोष के आधार पर तय किया जाएगा।

Last Updated- September 23, 2025 | 10:17 PM IST
SEBI

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने बॉम्बे हाई कोर्ट को दी जानकारी में कहा है कि सूचीबद्ध कंपनियों द्वारा किए गए खुलासे उन्हें बाध्य नहीं करते हैं या देनदारियां नहीं बनाते हैं। यह जवाब किर्लोस्कर समूह की कंपनियों से संबंधित याचिकाओं के मामले में दिया गया है।

नियामक ने कहा, ‘सूचीबद्ध कंपनी द्वारा किसी समझौते की जानकारी देने का मतलब यह नहीं होगा कि कंपनी उस समझौते को अपने लिए बाध्यकारी मानती है या इससे कंपनी के प्रबंधन या नियंत्रण पर कोई असर पड़ता है, या कोई प्रतिबंध लगता है।’

किर्लोस्कर समूह की पांच कंपनियों – केओईएल, किर्लोस्कर फेरस इंडस्ट्रीज, किर्लोस्कर न्यूमैटिक कंपनी, जीजी दांडेकर प्रॉपर्टीज और किर्लोस्कर इंडस्ट्रीज ने सेबी के खुलासा से संबं​धित नियमों को चुनौती देते हुए अलग-अलग याचिकाएं दायर की थीं।

मामला दिसंबर 2024 में बाजार नियामक के उस निर्देश से जुड़ा है जिसमें किर्लोस्कर ऑयल इंजन्स को सितंबर 2009 में किए गए फैमिली सेटलमेंट एग्रीमेंट (डीएफएस) को लिस्टिंग ऑब्लिगेशन एंड डिस्क्लोजर रिक्वायरमेंट (एलओडीआर) नियमों के तहत स्टॉक एक्सचेंजों को बताने का निर्देश दिया गया था।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंगलवार को कंपनियों को अपनी याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी। हाई कोर्ट ने कहा कि सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल (सैट) में मामला गुण-दोष के आधार पर तय किया जाएगा।

First Published - September 23, 2025 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट