बुधवार को शेयर बाजार में पूरे दिन ऊपर-नीचे होता रहा और निफ्टी थोड़ा गिरकर 25,986 पर बंद हुआ। मार्केट की शुरुआत ठीक-ठाक हुई, लेकिन थोड़ी देर बाद निफ्टी नीचे चला गया और पूरे दिन लगभग एक ही दायरे में घूमता रहा। आखिरी आधे घंटे में बाजार थोड़ा संभला, जिससे नुकसान कम हो गया। ऑटो, ऊर्जा और एफएमसीजी वाले शेयर कमजोर रहे, लेकिन आईटी और प्राइवेट बैंक के कुछ शेयरों में तेजी आई, जिससे बाजार को थोड़ा सहारा मिला। मिडकैप और स्मॉलकैप वाले शेयरों में 0.71% से 0.91% तक गिरावट दर्ज हुई।
बुधवार को रुपया गिरकर 90.13 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। इससे देश में सामान आयात (इंपोर्ट) करना महंगा हो सकता है और विदेशी निवेशक भी पैसे निकाल सकते हैं। इसके अलावा, आरबीआई की आने वाली बैठक और दुनिया भर से मिल रहे मिले-जुले संकेतों की वजह से बाजार में डर और सतर्कता देखने को मिली।
रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने बताया कि निफ्टी ने दिन में 25,950 के जरूरी सपोर्ट को तोड़ दिया था, लेकिन मार्केट बंद होने से पहले वापस संभल गया। उनका कहना है कि आईटी और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में दिखी मजबूती अच्छी बात है, लेकिन यह आगे भी चले, तभी मार्केट ठीक रहेगा। नहीं तो बाजार में गिरावट और कुछ दिनों तक चल सकती है।
अजीत मिश्रा ने ये भी कहा कि निवेशकों को कम मात्रा में और सोच-समझकर ट्रेड करना चाहिए। आईटी और फार्मा शेयर अच्छे लग रहे हैं, इनमें खरीदारी का मौका है। वहीं ब्याज से जुड़े सेक्टर (जैसे बैंक, फाइनेंस) में गिरावट आए तो वहां भी अच्छा मौका मिल सकता है।
मौजूदा भाव: ₹1,280.70 | सिफारिश: खरीदें | टारगेट: ₹1,370 | स्टॉप-लॉस: ₹1,230
मिश्रा के अनुसार, फार्मा सेक्टर में मजबूती जारी है और DRREDDY ने भी इसी रुझान के साथ अहम सपोर्ट से उछाल दिखाया है। स्टॉक डाउनवर्ड चैनल से बाहर निकल चुका है, जो आगे और तेजी का संकेत देता है।
मौजूदा भाव: ₹1,541.70 | सिफारिश: खरीदें | टारगेट: ₹1,640 | स्टॉप-लॉस: ₹1,485
अजीत मिश्रा बताते हैं कि टेक महिंद्रा में लगातार मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है। स्टॉक ने शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर ब्रेकआउट दिया है और वॉल्यूम बढ़ने से रुझान और मजबूत हुआ है।
मौजूदा भाव: ₹551.90 | सिफारिश: बेचें (फ्यूचर्स) | टारगेट: ₹520 | स्टॉप-लॉस: ₹565
मिश्रा के मुताबिक, इस सेक्टर में कमजोरी लगातार बनी हुई है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में लगातार लोअर-टॉप और लोअर-बॉटम बन रहे हैं, जो और गिरावट की संभावना दिखाते हैं।
(डिस्क्लेमर: यह लेख रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा के विचारों पर आधारित है। ये उनके निजी विचार हैं। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।)