facebookmetapixel
एफडीआई बढ़ाने के लिए भारत को सुधार तेज करने होंगे: मुख्य आर्थिक सलाहकारक्या भारत में बनने जा रहे हैं रूसी डिजाइन वाले छोटे परमाणु रिएक्टर? बड़ी तैयारी शुरू!भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, निर्यात में फिर दिखी वृद्धि: पीयूष गोयलटेक्नोलॉजी नहीं… अब फाइनेंस कंपनियां ले जा रहीं IIT टैलेंट – ₹90 लाख से ₹3 करोड़ तक के ऑफरतंबाकू पर अब फिर से पुराने दरों के अनुसार लगेगा टैक्सStocks to Watch today: RIL से लेकर IEX, Cipla और IndiGo तक; आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से कमजोर संकेत, आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार ?टेक महिंद्रा समेत दो स्टॉक्स में तेज उछाल के संकेत – क्या ₹1,640 तक जाएगा भाव?प्री-इंस्टॉल नहीं रहेगा संचार साथी, सरकार ने आदेश लिया वापसIndiGo की 2 दिन में 300 उड़ान रद्द, नए FDTL नियमों और पायलट कमी ने ऑपरेशन को प्रभावित किया

टेक महिंद्रा समेत दो स्टॉक्स में तेज उछाल के संकेत – क्या ₹1,640 तक जाएगा भाव?

बुधवार को बाजार में पूरे दिन उतार-चढ़ाव रहा और निफ्टी हल्की गिरावट के साथ 25,986 पर बंद हुआ। रुपये की कमजोरी, वैश्विक संकेत और सेक्टर्स में दबाव से सेंटीमेंट कमजोर रहा

Last Updated- December 04, 2025 | 8:14 AM IST
Stock Market

बुधवार को शेयर बाजार में पूरे दिन ऊपर-नीचे होता रहा और निफ्टी थोड़ा गिरकर 25,986 पर बंद हुआ। मार्केट की शुरुआत ठीक-ठाक हुई, लेकिन थोड़ी देर बाद निफ्टी नीचे चला गया और पूरे दिन लगभग एक ही दायरे में घूमता रहा। आखिरी आधे घंटे में बाजार थोड़ा संभला, जिससे नुकसान कम हो गया। ऑटो, ऊर्जा और एफएमसीजी वाले शेयर कमजोर रहे, लेकिन आईटी और प्राइवेट बैंक के कुछ शेयरों में तेजी आई, जिससे बाजार को थोड़ा सहारा मिला। मिडकैप और स्मॉलकैप वाले शेयरों में 0.71% से 0.91% तक गिरावट दर्ज हुई।

रुपये की कमजोरी और वैश्विक संकेतों से सेंटिमेंट प्रभावित

बुधवार को रुपया गिरकर 90.13 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया। इससे देश में सामान आयात (इंपोर्ट) करना महंगा हो सकता है और विदेशी निवेशक भी पैसे निकाल सकते हैं। इसके अलावा, आरबीआई की आने वाली बैठक और दुनिया भर से मिल रहे मिले-जुले संकेतों की वजह से बाजार में डर और सतर्कता देखने को मिली।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा ने बताया कि निफ्टी ने दिन में 25,950 के जरूरी सपोर्ट को तोड़ दिया था, लेकिन मार्केट बंद होने से पहले वापस संभल गया। उनका कहना है कि आईटी और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में दिखी मजबूती अच्छी बात है, लेकिन यह आगे भी चले, तभी मार्केट ठीक रहेगा। नहीं तो बाजार में गिरावट और कुछ दिनों तक चल सकती है।

अजीत मिश्रा ने ये भी कहा कि निवेशकों को कम मात्रा में और सोच-समझकर ट्रेड करना चाहिए। आईटी और फार्मा शेयर अच्छे लग रहे हैं, इनमें खरीदारी का मौका है। वहीं ब्याज से जुड़े सेक्टर (जैसे बैंक, फाइनेंस) में गिरावट आए तो वहां भी अच्छा मौका मिल सकता है।

अजीत मिश्रा की स्टॉक सिफारिशें

1. डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड (Dr. Reddy’s Laboratories Ltd)

मौजूदा भाव: ₹1,280.70 | सिफारिश: खरीदें | टारगेट: ₹1,370 | स्टॉप-लॉस: ₹1,230

मिश्रा के अनुसार, फार्मा सेक्टर में मजबूती जारी है और DRREDDY ने भी इसी रुझान के साथ अहम सपोर्ट से उछाल दिखाया है। स्टॉक डाउनवर्ड चैनल से बाहर निकल चुका है, जो आगे और तेजी का संकेत देता है।

2. टेक महिंद्रा लिमिटेड (Tech Mahindra Ltd)

मौजूदा भाव: ₹1,541.70 | सिफारिश: खरीदें | टारगेट: ₹1,640 | स्टॉप-लॉस: ₹1,485

अजीत मिश्रा बताते हैं कि टेक महिंद्रा में लगातार मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है। स्टॉक ने शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज के ऊपर ब्रेकआउट दिया है और वॉल्यूम बढ़ने से रुझान और मजबूत हुआ है।

3. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC Housing Finance Ltd)

मौजूदा भाव: ₹551.90 | सिफारिश: बेचें (फ्यूचर्स) | टारगेट: ₹520 | स्टॉप-लॉस: ₹565

मिश्रा के मुताबिक, इस सेक्टर में कमजोरी लगातार बनी हुई है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में लगातार लोअर-टॉप और लोअर-बॉटम बन रहे हैं, जो और गिरावट की संभावना दिखाते हैं।

(डिस्क्लेमर: यह लेख रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा के विचारों पर आधारित है। ये उनके निजी विचार हैं। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।)

First Published - December 4, 2025 | 8:09 AM IST

संबंधित पोस्ट