facebookmetapixel
अगर यात्रा के दौरान चलती ट्रेन से आपका फोन हाथ से गिर जाए तो आपको क्या करना चाहिए?Dr Reddy’s Q2 Results: मुनाफा 14.5% बढ़कर ₹1,437.2 करोड़ पर पहुंचा, आय बढ़कर ₹8,805 करोड़ परकहीं आप फर्जी दवा तो नहीं ले रहे? CDSCO की जांच में मिला नकली कफ सिरप और 112 कम क्वालिटी वाली दवाएंभारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द हो सकता है फाइनल, अधिकारी कानूनी दस्तावेज तैयार करने में जुटेसरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा! इस राज्य सरकार ने DA-DR बढ़ाने का किया ऐलान, जानें डिटेलऑफिस किराए में जबरदस्त उछाल! जानें, दिल्ली, मुंबई या बेंगलुरु – किस शहर में सबसे तेज बढ़े दाम?HUL vs Nestle vs Colgate – कौन बनेगा FMCG का अगला स्टार? जानें किस शेयर में है 15% तक रिटर्न की ताकत!EPF खाताधारकों को फ्री में मिलता है ₹7 लाख का कवर! जानें इस योजना की सभी खासियतPiyush Pandey Demise: ‘दो बूंद जिंदकी की…’ से लेकर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ तक, पीयूष पांडे के 7 यादगार ऐड कैम्पेनदिवाली के बाद किस ऑटो शेयर में आएगी रफ्तार – Maruti, Tata या Hyundai?

Reliance Power का शेयर एक झटके में 19% चढ़ा, निवेशकों में खरीदने की मची लूट; अचानक ऐसा क्या हुआ ?

Reliance Power: शेयरों में इस तेजी की मुख्य वजह भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम रही। दोपहर 1:10 बजे तक बीएसई पर कंपनी के कुल 2.42 करोड़ शेयरों का ₹120.80 करोड़ का लेनदेन हुआ।

Last Updated- May 23, 2025 | 3:18 PM IST
Reliance Power Share Price

Reliance Power Share Price: रिलायंस पावर शेयरों में शुक्रवार (23 मई) जबरदस्त तेजी देखी गई। कारोबार के दौरान शेयर 18.66% उछलकर ₹52.90 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। दोपहर 2:20 बजे तक रिलायंस पावर के शेयर दिन के ऊपरी स्तर के करीब ₹51.51 पर 15.55% की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे। वहीं बीएसई सेंसेक्स 1% ऊपर 81,761.28 के स्तर पर था।

रिलायंस पावर के शेयरों में इस तेजी की मुख्य वजह भारी ट्रेडिंग वॉल्यूम रही। दोपहर 1:10 बजे तक बीएसई पर कंपनी के कुल 2.42 करोड़ शेयरों का ₹120.80 करोड़ का लेनदेन हुआ। जबकि एनएसई पर 28.24 करोड़ शेयरों का ₹1,410.25 करोड़ का कारोबार हुआ।

Reliance Power बनाएगी भूटान का सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्ट

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर (Reliance Power) ने भूटान की कंपनी ड्रुक होल्डिंग एंड इन्वेस्टमेंट्स (DHI) के साथ मिलकर देश का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट बनाने का फैसला किया है। यह प्रोजेक्ट 500 मेगावाट का होगा और इसकी कुल लागत लगभग 2000 करोड़ रुपये होगी। यह काम 50:50 की साझेदारी में होगा। इसमें दोनों कंपनियां मिलकर इसे बनाएंगी और चलाएंगी।

Also Read | आंध्र सरकार से मिला ₹9,000 करोड़ का सोलर प्रोजेक्ट, टेलीकॉम कंपनी शेयर ने पकड़ी रफ्तार; 2 हफ्तों में 27% की धमाकेदार तेजी

यह प्रोजेक्ट भूटान के सोलर क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निजी निवेश माना जा रहा है। रिलायंस पावर ने इस प्रोजेक्ट के लिए ग्रीन डिजिटल प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक लंबी अवधि के पावर पर्चेज एग्रीमेंट (PPA) पर भी साइन किए हैं। ग्रीन डिजिटल, DHI की एक कंपनी है।

Reliance Power Q4 Results

रिलायंस पावर लिमिटेड को मार्च तिमाही में 397.66 करोड़ रुपये का नेट लॉस हुआ। कंपनी को यह घाटा मुख्य रूप से ईंधन की कीमत बढ़ने से हुआ। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले साल की समान अवधि में उसे 321.79 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

कंपनी की कुल आमदनी हालांकि जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही में बढ़कर 2,193.85 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल समान अवधि में 1,853.32 करोड़ रुपये थी। खर्च की बात करें तो तिमाही के दौरान ईंधन की लागत बढ़कर 953.67 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 में जनवरी-मार्च अवधि में 823.47 करोड़ रुपये थी। संपूर्ण वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी का घाटा बढ़कर 2,068.38 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 470.77 करोड़ रुपये था।

First Published - May 23, 2025 | 2:42 PM IST

संबंधित पोस्ट