इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो एयरलाइंस) के सह-संस्थापक राकेश गंगवाल ब्लॉक डील के जरिये करीब 7,100 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी बेच सकते हैं। यह गंगलाल की लंबी अवधि की योजना का हिस्सा है, जिसके तहत वह देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी में अपनी हिस्सेदारी धीरे-धीरे घटाएंगे, जिसे उन्होंने राहुल भाटिया के साथ अगस्त 2006 में शुरू किया था।
सूत्रों ने कहा कि इस लेनदेन के लिए फ्लोर प्राइस 4,593 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो आखिरी बंद भाव 4,859.2 रुपये से करीब 6 फीसदी कम है। अभी गंगवाल व उनसे संबंधित इकाइयों के पास इंडिगो की 19.38 फीसदी हिस्सेदारी है।
पिछले कुछ वर्षों में गंगवाल और उनकी संबंधित इकाइयां चरणों में इंडिगो की हिस्सेदारी बेचती रही हैं। इस साल मार्च में उन्होंने कंपनी की 6 फीसदी हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिये बेचकर 6,786 करोड़ रुपये जुटाए थे।