Q4 results today, 15 April: भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार (15 अप्रैल) को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिल सकती है। GIFT निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:56 बजे 23,304 पर कारोबार कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 390 अंक अधिक था। यह बाजार के तेजी के साथ खुलने का संकेत देता है।
इसके अलावा अमेरिकी प्रशासन की तरफ से 75 से ज्यादा देशों पर टैरिफ पॉज के बाद अमेरिकी बाजारों में आई तेजी है। इसका असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल सकता है। डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती के अवसर पर सोमवार (4 अप्रैल) को भारतीय शेयर बाजार बंद रहे। जबकि शुक्रवार को बाजार 2% के आस-पास चढ़कर बंद हुए थे।
वित्त वर्ष 2024-25 चौथी तिमाही का रिजल्ट शुरु हो गया है। इस सप्ताह कुछ बड़ी कंपनियां अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी। मंगलवार को आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ और आईआरईडीए अपने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।
इनके अलावा डेल्टा इंडस्ट्रियल रिसोर्सेज, जीएम ब्रुअरीज, हैथवे भवानी केबलटेल एंड डाटाकॉम, एमआरपी एग्रो और स्वास्तिक सेफ डिपॉजिट एंड इन्वेस्टमेंट्स भी अपने नतीजों की घोषणा करेंगे।
1. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड
2. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ
3. आईआरईडीए
4. डेल्टा इंडस्ट्रियल रिसोर्सेज
5. जीएम ब्रुअरीज
6. हैथवे भवानी केबलटेल एंड डाटाकॉम
7. एमआरपी एग्रो
8. स्वास्तिक सेफ डिपॉजिट एंड इन्वेस्टमेंट्स
9. बॉम्बे वायर रोप्स लिमिटेड