Q1 Results: जब शेयर बाजार की चाल कुछ दिनों तक सुस्त दिखाई देती है, तो निवेशकों की नजर कंपनियों के तिमाही नतीजों पर टिक जाती है । इस सोमवार कई कंपनियों की पहली तिमाही नतीजे आने वाले जिससे बाजार में हलचल तय मानी जा रही है। कुल 92 कंपनियां इस दिन अपने अप्रैल-जून तिमाही यानी Q1 FY26 के नतीजे पेश करेंगी। ये सिर्फ एक और ‘रिजल्ट डे’ नहीं है, बल्कि एक ऐसा दिन है जब छोटे निवेशक से लेकर बड़े संस्थागत दांव लगाने वाले तक, सभी अलर्ट मोड में होंगे।
इस दिन अदानी ग्रुप, इंडसइंड बैंक, BEL, मझगांव डॉक, गेल, UPL, रेलटेल, मदरसन सुमी जैसी दिग्गज कंपनियों के नंबर सामने आएंगे, जो न सिर्फ अपने सेक्टर बल्कि पूरे बाजार की दिशा तय कर सकती हैं। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में भी 75 से ज्यादा कंपनियां नतीजे पेश करेंगी। इसमें फार्मा से लेकर केमिकल्स, रिटेल से लेकर इंश्योरेंस और रियल एस्टेट से लेकर लॉजिस्टिक्स तक, हर सेक्टर की झलक मिलेगी।
इस दिन की कमाई रिपोर्ट्स सिर्फ निवेश के फैसलों को नहीं, बल्कि बाजार की धारणा को भी आकार देंगी। सोमवार का दिन, कमाई के नजरिए से हफ्ते का सबसे भारीभरकम दिन साबित हो सकता है।
सोमवार को जिन प्रमुख कंपनियों के नतीजे आएंगे, उनमें अदाणी ग्रुप की दो कंपनियां – अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी टोटल गैस शामिल हैं। इनके अलावा अजंता फार्मा, बजाज हेल्थकेयर, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL), फ्लेयर राइटिंग इंडस्ट्रीज, गेल (इंडिया), इंडसइंड बैंक, केईसी इंटरनेशनल, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स, मदरसेन सुमी वायरिंग इंडिया, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, टोरेन्ट फार्मास्युटिकल्स, टीटीके प्रेस्टिज और यूपीएल लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं। ये सभी कंपनियां अपने सेक्टर में मजबूत स्थिति रखती हैं, और इनके नतीजों से बाजार में हलचल मच सकती है।
यह भी पढ़ें: Corporate Actions: इस हफ्ते 100 से अधिक कंपनियां देंगी डिविडेंड, बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट भी लिस्ट में
इन बड़ी कंपनियों के अलावा कई अन्य मिडकैप और स्मॉलकैप कंपनियों के नतीजे भी इसी दिन घोषित होने हैं। इनमें शामिल हैं – 20 माइक्रॉन्स, अबिरामी फाइनेंशियल सर्विसेज, आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज, एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज, अलमोंड्ज ग्लोबल सिक्योरिटीज, एग्री-टेक (इंडिया), अपोलो माइक्रो सिस्टम्स, अरावली सिक्योरिटीज, अर्विंद फैशन्स, अर्विंद स्मार्टस्पेसेस, एस्टेक लाइफसाइंसेज, बेनेरा बेयरिंग्स, बिजॉय हांस, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज, भारत पैरेंटेरल्स, कारट्रेड टेक, कंसोलिडेटेड कंस्ट्रक्शन कंसोर्टियम, केमप्लास्ट सन्मार, सिटीजन इंफोलाइन, धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स, ईको रीसाइक्लिंग, ईसार इंडिया, एक्सेल रियल्टी एन इंफ्रा, फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज, फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस, गोल्डन क्रेस्ट एजुकेशन, ग्राविटा इंडिया, हीरा इस्पात, आईएफबी एग्रो इंडस्ट्रीज, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज, इंडसिल हाइड्रो पावर, इंडियन टोनर्स एंड डेवलपर्स, जेके पेपर, कपिल राज फाइनेंस, काइनेटिक इंजीनियरिंग, ले लावोइर, लिखामी कंसल्टिंग, लक्ष्मी ऑर्गेनिक, मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, मार्कोबेंज वेंचर्स, मोल्ड-टेक पैकेजिंग, एनएसीएल इंडस्ट्रीज, निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, नेशनल फिटिंग्स, नीतु योशी, ओएसवाल यार्न्स, ओएसिस सिक्योरिटीज, परेदीप फॉस्फेट्स, पिरामल फार्मा, पंजाब केमिकल्स एंड क्रॉप प्रोटेक्शन, क्वेस कॉर्प, राधे डेवेलपर्स, रामगोपाल पॉलीटेक्स, रत्नवीर प्रिसिशन, मैकफॉस, सायानंद कमर्शियल, सांगही इंडस्ट्रीज, शंकरा बिल्डिंग प्रोडक्ट्स, स्नोमैन लॉजिस्टिक्स, सोमा टेक्सटाइल्स, सोर्स इंडस्ट्रीज, शंकर लाल रामपाल डाई-केम, सुराना सोलर, सिस्टमेटिक्स कॉर्पोरेट सर्विसेज, ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, थंगामायल ज्वेलरी, ट्राइडेंट लाइफलाइन, टीआरएफ, त्रिवेणी ग्लास, विदि स्पेशलिटी फूड, विजया डायग्नोस्टिक सेंटर, वरी एनर्जी, एक्सप्रो इंडिया और जेनोटेक लैब्स।
सोमवार को आने वाले इन कंपनियों के नतीजे घरेलू शेयर बाजार की चाल को काफी हद तक प्रभावित कर सकते हैं। निवेशकों और विश्लेषकों की नजर खासतौर पर उन कंपनियों पर रहेगी जिन्होंने बीते वित्तीय वर्ष में अच्छा प्रदर्शन किया था या जिनसे इस तिमाही में बेहतर नतीजे की उम्मीद है।