facebookmetapixel
नेपाल में राजनीतिक उथल-पुथल का पड़ोसी दरभंगा पर कोई प्रभाव नहीं, जनता ने हालात से किया समझौताEditorial: ORS लेबल पर प्रतिबंध के बाद अन्य उत्पादों पर भी पुनर्विचार होना चाहिएनियामकीय व्यवस्था में खामियां: भारत को शक्तियों का पृथक्करण बहाल करना होगाबिहार: PM मोदी ने पेश की सुशासन की तस्वीर, लालटेन के माध्यम से विपक्षी राजद पर कसा तंज80 ही क्यों, 180 साल क्यों न जीएं, अधिकांश समस्याएं हमारे कम मानव जीवनकाल के कारण: दीपिंदर गोयलभारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की आवश्यकता पर दिया जोरपीयूष पांडे: वह महान प्रतिभा जिसके लिए विज्ञापन का मतलब था जादूभारत पश्चिम एशिया से कच्चा तेल खरीद बढ़ाएगा, इराक, सऊदी अरब और UAE से तेल मंगाकर होगी भरपाईBlackstone 6,196.51 करोड़ रुपये के निवेश से फेडरल बैंक में 9.99 फीसदी खरीदेगी हिस्सेदारीवित्त मंत्रालय 4 नवंबर को बुलाएगा उच्चस्तरीय बैठक, IIBX के माध्यम से सोने-चांदी में व्यापार बढ़ाने पर विचार

₹490 तक जाएगा ये सरकारी Power Stock! ब्रोकरेज ने BUY की दी सलाह, Q4 में ₹7897 करोड़ का हुआ है मुनाफा

NTPC target Price: जेफरीज ने ₹490 के टारगेट के साथ स्टॉक पर 'BUY' रेटिंग को बरकरार रखने का फैसला किया है। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर 42% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।

Last Updated- May 26, 2025 | 3:39 PM IST
Power PSU Stock
NTPC share target price

Power Stock to Buy: एनटीपीसी लिमिटेड के शेयर सोमवार (26 मई) को इंट्रा-डे ट्रेड में 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह वृद्धि जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे उम्मीदों के अनुरूप रहने के चलते आई है। एनटीपीसी लिमिटेड का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 4 फीसदी बढ़कर 5,778 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 5,556.4 करोड़ रुपये था।

ALSO READ: Groww IPO: प​ब्लिक ऑफर से 1 अरब डॉलर जुटाने का लक्ष्य, सेबी के पास जमा कराए डॉक्यूमेंट; चेक करें डीटेल

शेयर में जारी मूवमेंट के बीच एनटीपीसी लिमिटेड (NTPC Ltd) के स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउसेस ने अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि अगर चलकर शेयर 490 रुपये तक पहुंच सकता है।

NTPC पर Jefferies: टारगेट प्राइस ₹490| रेटिंग Buy|

अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने 490 रुपये प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ एनटीपीसी पर अपनी ‘BUY’ रेटिंग को बरकरार रखने का फैसला किया है। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर 42% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है। एनटीपीसी के शेयर शुक्रवार को 343 रुपये पर बंद हुए।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि तिमाही के लिए एनपीटीसी का ईबीआईटीडीए उम्मीदों से अधिक रहा, क्योंकि एनटीपीसी के अक्षय ऊर्जा कारोबार ने 90 प्रतिशत मार्जिन हासिल किया।

NTPC पर ICICI Securities: टारगेट प्राइस ₹442| रेटिंग BUY|

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने पावर स्टॉक एनटीपीसी पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 442 रुपये कर दिया है। पहले यह 430 रुपये था। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर 28% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है। एनटीपीसी के शेयर शुक्रवार को 343 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि भारत कोविड-19 के बाद के दौर में बिजली की मजबूत मांग वृद्धि का अनुभव कर रहा है। हमें उम्मीद है कि आने वाले कुछ वर्षों में आधार और पीक (अधिकतम) बिजली मांग, दोनों में सालाना 6% की वृद्धि होगी। पिछले पांच वर्षों में फर्म क्षमता वृद्धि काफी कम रही है। इसलिए पीक डिमांड को पूरा करने के लिए भारत को थर्मल (कोयला आधारित) क्षमता पर निर्भर रहना होगा। एनटीपीसी देश की सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली थर्मल क्षमता का संचालन करता है।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का मानना है कि जब तक एनर्जी स्टोरेज सोल्यूशंस आर्थिक रूप से व्यवहार्य नहीं हो जाते, तब तक भारत को मध्यम अवधि की मांग को पूरा करने के लिए अधिक थर्मल क्षमता जोड़ने की आवश्यकता होगी। एनटीपीसी इसमें प्रमुख भूमिका निभा सकता है।

NTPC पर Nuvama: टारगेट प्राइस ₹404| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama) ने एनटीपीसी पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टार्गेर प्राइस घटाकर 404 रुपये कर दिया है। पहले यह 412 रुपये था। इस तरह, स्टॉक में 17% की तेजी आ सकती है।

सस्ते वैल्यूएशन पर पावर यूटिलिटीज स्पेस में एनटीपीसी नुवामा का टॉप पिक बना हुआ है। इसके बावजूद ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 25-27 ई के दौरान सात प्रतिशत ईपीएस सीएजीआर का अनुमान लगाया है, जो 22GW थर्मल / हाइड्रो / नवीकरणीय ऊर्जा कैपेक्स और बढ़ती सीईआरसी प्रोत्साहनों की क्षमता से प्रेरित होगा।

NTPC पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹383| रेटिंग Neutral|

मोतीलाल ओसवाल ने एनटीपीसी शेयर पर अपने ‘Neutral’ रेटिंग को बरकरार रखा है। साथ ही स्टॉक पर 383 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के पिछले बंद भाव से 11% ज्यादा है। एनटीपीसी की सुस्त स्थापित क्षमता के कारण मोतीलाल ओसवाल ने स्टॉक पर अपना न्यूटल रुख बनाए रखा है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - May 26, 2025 | 3:08 PM IST

संबंधित पोस्ट