IT सेक्टर से जुड़ी कंपनी ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड (OFSS) ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 130 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। यह डिविडेंड 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 2600 फीसदी की दर से दिया जाएगा। कंपनी ने इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है। इस डिविडेंड के तहत कुल 819.66 करोड़ रुपये का भुगतान होगा। बता दें कि ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड (OFSS) ओरेकल कॉरपोरेशन का हिस्सा है।
इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 3 नवंबर 2025, सोमवार को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। इसका मतलब है कि जिन शेयरधारकों के नाम उस दिन तक कंपनी के रजिस्टर में होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि यह भुगतान 15 नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। कंपनी ने अपनी फाइलिंग में बताया, “बोर्ड ने फैसला किया है कि अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 15 नवंबर 2025 तक उन शेयरधारकों को किया जाएगा, जिनके नाम 3 नवंबर 2025 को कारोबार खत्म होने तक कंपनी के रजिस्टर में होंगे।”
Also Read: 2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?
ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर आज यानी 23 अक्टूबर 2025 को BSE पर 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 8532.00 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमत में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है। कंपनी का 52-वीक हाई 13,203.60 रुपये हैं जबकि 52-वीक लो 7,057.70 रुपये हैं।BSE के मुताबिक, अभी कंपनी का मार्केट कैप 74,174.00 करोड़ रुपये है।
पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 23.87 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, लंबे समय में कंपनी के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। बीते दो साल, तीन साल और पांच साल में कंपनी के शेयरों ने क्रमश: 117.06 फीसदी, 192.40 फीसदी और 157.80 फीसदी का रिटर्न दिया है।
अगर बात कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की करें तो वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनी ने 7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,789 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया। हालांकि, इसका लाभ 5 फीसदी घटकर 546 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के प्रोडक्ट्स बिजनेस ने 7 फीसदी की बढ़त के साथ 1,623 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया, जबकि सर्विसेज बिजनेस में 6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 166 करोड़ रुपये की कमाई हुई।