facebookmetapixel
एनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजरPM मोदी आसियान बैठक में वर्चुअली लेंगे भाग, मलेशिया के पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में नहीं जाएंगे

Dividend Stocks: 2600% का तगड़ा डिविडेंड! IT कंपनी का निवेशकों को बड़ा तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

इस डिविडेंड के जरिए कंपनी अपने शेयरधारकों को कुल 819.66 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी

Last Updated- October 23, 2025 | 7:35 PM IST
Dividends
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

IT सेक्टर से जुड़ी कंपनी ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड (OFSS) ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 130 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। यह डिविडेंड 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 2600 फीसदी की दर से दिया जाएगा। कंपनी ने इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है। इस डिविडेंड के तहत कुल 819.66 करोड़ रुपये का भुगतान होगा। बता दें कि ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर लिमिटेड (OFSS) ओरेकल कॉरपोरेशन का हिस्सा है।

इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 3 नवंबर 2025, सोमवार को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है। इसका मतलब है कि जिन शेयरधारकों के नाम उस दिन तक कंपनी के रजिस्टर में होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा। कंपनी ने कहा है कि यह भुगतान 15 नवंबर 2025 तक पूरा कर लिया जाएगा। कंपनी ने अपनी फाइलिंग में बताया, “बोर्ड ने फैसला किया है कि अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 15 नवंबर 2025 तक उन शेयरधारकों को किया जाएगा, जिनके नाम 3 नवंबर 2025 को कारोबार खत्म होने तक कंपनी के रजिस्टर में होंगे।”

Also Read: 2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?

कंपनी का प्रदर्शन और शेयरों का हाल

ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर आज यानी 23 अक्टूबर 2025 को BSE पर 0.95 फीसदी की गिरावट के साथ 8532.00 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों की कीमत में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है। कंपनी का 52-वीक हाई 13,203.60 रुपये हैं जबकि 52-वीक लो 7,057.70 रुपये हैं।BSE  के मुताबिक, अभी कंपनी का मार्केट कैप 74,174.00 करोड़ रुपये है।

पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 23.87 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, लंबे समय में कंपनी के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। बीते दो साल, तीन साल और पांच साल में कंपनी के शेयरों ने क्रमश: 117.06 फीसदी, 192.40 फीसदी और 157.80 फीसदी का रिटर्न दिया है।

अगर बात कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन की करें तो वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनी ने 7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,789 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया। हालांकि, इसका लाभ 5 फीसदी घटकर 546 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के प्रोडक्ट्स बिजनेस ने 7 फीसदी की बढ़त के साथ 1,623 करोड़ रुपये का रेवेन्यू कमाया, जबकि सर्विसेज बिजनेस में 6 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 166 करोड़ रुपये की कमाई हुई।

First Published - October 23, 2025 | 7:35 PM IST

संबंधित पोस्ट