कोलगेट टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने प्रति शेयर 24 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला लिया है, जो एक रुपये के फेस वैल्यू के हिसाब से 2400% बैठता है। कुल मिलाकर कंपनी 652.8 करोड़ रुपये का डिविडेंड अपने शेयरहोल्डर्स को देगी। डिविडेंड पाने का हक उन शेयरहोल्डर्स को होगा, जिनका नाम 3 नवंबर 2025 को कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर्स या बेनिफिशियल ओनर्स की लिस्ट में होगा। डिविडेंड का भुगतान 19 नवंबर 2025 से शुरू होगा।
कंपनी ने सितंबर 2025 को खत्म हुई दूसरी तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं। इस दौरान कंपनी की नेट सेल्स 1507 करोड़ रुपये रही। यह पिछले तिमाही के 1421 करोड़ रुपये की तुलना में 6.1% ज्यादा है। हालांकि, पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 1609 करोड़ रुपये की सेल्स की थी, यानी इस बार बिक्री में थोड़ी कमी आई है।
वहीं, कंपनी का नेट प्रॉफिट (टैक्स के बाद) 327.51 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही के 395.05 करोड़ रुपये से कम है। कंपनी ने बताया कि पिछले साल टैक्स रिफंड पर मिले ब्याज के एकमुश्त प्रभाव को हटाने के बाद इस साल प्रॉफिट में कमी आई है। इसका मतलब है कि कंपनी का मुनाफा थोड़ा कम हुआ है।
कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) अपने शेयरहोल्डर्स को लगातार डिविडेंड देकर खुश करता रहा है। पिछले कुछ सालों में कंपनी ने नियमित रूप से अंतरिम डिविडेंड दिए हैं। मई 2025 में 27 रुपये प्रति शेयर, नवंबर 2024 में 24 रुपये प्रति शेयर, मई 2024 में 26 रुपये प्रति शेयर और नवंबर 2023 में 22 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया। इसके अलावा, मई 2024 में कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड देने का भी ऐलान किया था।
मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी का यह कदम उसके शेयरहोल्डर्स के प्रति मजबूत कमिटमेंट को दिखाता है। साथ ही, यह भी साफ है कि कोलगेट-पामोलिव अपने बिजनेस को बढ़ाने के साथ-साथ निवेशकों को फायदा पहुंचाने पर ध्यान दे रही है।