facebookmetapixel
Q3 Results: Sun Pharma से लेकर GAIL और IDFC first bank तक, आज 72 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेBudget Day Stock: मार्केट एक्सपर्ट ने बताया बजट डे के लिए मल्टीबैगर PSU स्टॉक, चेक कर लें टारगेट प्राइसBudget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजर

2400% का तगड़ा डिविडेंड! टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार, कब होगा भुगतान?

Dividend Stocks: कंपनी ने आज सितंबर 2025 को खत्म हुई दूसरी तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं, दूसरी तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स 1507 करोड़ रुपये रही

Last Updated- October 23, 2025 | 5:48 PM IST
Dividend
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

कोलगेट टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है। कंपनी ने प्रति शेयर 24 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला लिया है, जो एक रुपये के फेस वैल्यू के हिसाब से 2400% बैठता है। कुल मिलाकर कंपनी 652.8 करोड़ रुपये का डिविडेंड अपने शेयरहोल्डर्स को देगी। डिविडेंड पाने का हक उन शेयरहोल्डर्स को होगा, जिनका नाम 3 नवंबर 2025 को कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर्स या बेनिफिशियल ओनर्स की लिस्ट में होगा। डिविडेंड का भुगतान 19 नवंबर 2025 से शुरू होगा।

दूसरी तिमाही में कैसा रहा प्रदर्शन?

कंपनी ने सितंबर 2025 को खत्म हुई दूसरी तिमाही के नतीजे भी जारी किए हैं। इस दौरान कंपनी की नेट सेल्स 1507 करोड़ रुपये रही। यह पिछले तिमाही के 1421 करोड़ रुपये की तुलना में 6.1% ज्यादा है। हालांकि, पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी ने 1609 करोड़ रुपये की सेल्स की थी, यानी इस बार बिक्री में थोड़ी कमी आई है।

Also Read: क्या आपके पुराने शेयर या डिविडेंड बिना दावे के रह गए हैं? IEPF पोर्टल के जरिए आसानी से ऐसे करें क्लेम

वहीं, कंपनी का नेट प्रॉफिट (टैक्स के बाद) 327.51 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले साल की समान तिमाही के 395.05  करोड़ रुपये से कम है। कंपनी ने बताया कि पिछले साल टैक्स रिफंड पर मिले ब्याज के एकमुश्त प्रभाव को हटाने के बाद इस साल प्रॉफिट में कमी आई है। इसका मतलब है कि कंपनी का मुनाफा थोड़ा कम हुआ है।

डिविडेंड देने में कोलगेट का रिकॉर्ड शानदार

कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) अपने शेयरहोल्डर्स को लगातार डिविडेंड देकर खुश करता रहा है। पिछले कुछ सालों में कंपनी ने नियमित रूप से अंतरिम डिविडेंड दिए हैं। मई 2025 में 27 रुपये प्रति शेयर, नवंबर 2024 में 24 रुपये प्रति शेयर, मई 2024 में 26 रुपये प्रति शेयर और नवंबर 2023 में 22 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया। इसके अलावा, मई 2024 में कंपनी ने 10 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड देने का भी ऐलान किया था।

मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि कंपनी का यह कदम उसके शेयरहोल्डर्स के प्रति मजबूत कमिटमेंट को दिखाता है। साथ ही, यह भी साफ है कि कोलगेट-पामोलिव अपने बिजनेस को बढ़ाने के साथ-साथ निवेशकों को फायदा पहुंचाने पर ध्यान दे रही है।

First Published - October 23, 2025 | 5:48 PM IST

संबंधित पोस्ट