facebookmetapixel
Adani Power Share: एक हफ्ते में 8% चढ़ा शेयर, MP सरकार से फिर मिला ऑर्डर; ₹21000 करोड़ का निवेश करेगी कंपनीपूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, यूपी सरकार की बड़ी पहलसोने-चांदी में गिरावट के साथ शुरू हुआ कारोबार, MCX पर देखें आज का भावएल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगा

Opening bell: Sensex 160 अंक उछला, Nifty ने भी बनाई बढ़त; अमेरिका के इस फैसले पर रहेगी निवेशकों की नजर

Stock Market Today, 9 July 2024: फेडरल रिजर्व के आउटलुक पर आज ट्रेडर्स की नजर बनी रहेगी। निवेशकों की फोकस जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) के कमेंट पर रहेगा।

Last Updated- July 09, 2024 | 11:01 AM IST
Stock Market

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज पॉजिटिव रिस्पांस के साथ हुई। BSE का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 160 अंकों की बढ़त के साथ 80,107.21 पर ओपन हुआ। जबकि, NSE का निफ्टी-50 करीब 30 अंकों की बढ़त के साथ 24,351 पर ओपन हुआ।

शेयर मार्केट खुलते ही मारुति सुजूकी (Maruti Suzuki) के शेयरों ने 3 फीसदी से ज्यादा की सबसे तगड़ी बढ़त दर्ज की। टॉप गेनर्स की लिस्ट में मारुति सुजूकी के अलावा,  लॉर्सन एंड टुब्रो (L&T), IndusInd Bank, UTC, SBIN, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, बजाज फाइनेंस जैसे शेयर रहे।

वहीं टॉप लूजर्स की बात करें तो जेएसडब्ल्यू स्टील ( JSW Steel) के शेयरों में सबसे ज्यादा-0.43 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। इसके बाद, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, इंफोसिस और सनफार्मा के शेयर भी टॉप लूजर्स की लिस्ट में रहे।

क्या थी शेयर मार्केट ओपनिंग की उम्मीद

माना जा रहा था कि शेयर बाजार में आज यानी सपाट या थोड़ा पॉजिटिव शुरुआत का रुझान देखने को मिल सकता है। सुबह 7:40 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 0.03 अंक की गिरावट के साथ 24,373.5 पर कारोबार कर रहा था, जो दिन की धीमी शुरुआत का संकेत दे रहा था।

कैसे रहे एशियाई बाजार

एशियाई मार्केट की बात करें तो जापान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ कोरिया में इक्विटी बेंचमार्क बढ़े, जबकि अमेरिका में चीनी शेयरों के इंडेक्स में सोमवार को गिरावट के बाद हांगकांग में फ्यूचर्स में गिरावट का संकेत मिला। S&P 500 के इस साल अपना 35वां रिकॉर्ड बनाने के लिए कुछ हद तक ऊपर बंद होने के बाद शुरुआती एशियाई कारोबार में अमेरिकी फ्यूचर्स में तेजी आई।

वॉल स्ट्रीट में बढ़त के बाद पूरे एशिया-पेसिफिक रीजन के मार्केट में तेजी देखी गई। जापान का निक्केई (Nikkei) 0.79 फीसदी और साउथ कोरिया का कोस्पी (Kospi) 0.21 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के ASX200 में 0.60 फीसदी की तेजी देखी गई।

S&P 500 और नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) सोमवार के कारोबारी सत्र में मामूली बढ़त के साथ नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ, क्योंकि निवेशकों को इस सप्ताह के अंत में आने वाले मुद्रास्फीति के आंकड़ों (inflation data) और आय रिपोर्ट (Income report) की उम्मीद थी। S&P 500 – 0.1 फीसदी ऊपर बंद हुआ, जबकि Nasdaq 0.3 फीसदी चढ़ा। इसके विपरीत, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 0.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ दिन का अंडरपरफॉर्मर रहा।

FII और DII से पॉजिटिव रिस्पांस

भारतीय शेयर बाजार की बात की जाए तो विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने पिछले कारोबारी दिन यानी 8 जुलाई को 60.98 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,866.79 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

आज Emcure Pharma और Bansal Wire के शेयरों की होनी है लिस्टिंग

साल 2024 के चौथे सबसे बड़े अमाउंट वाले IPO यानी Emcure Pharma के IPO की लिस्टिंग शेयर बाजार में कल होने जा रही है। इसके अलावा, मेनबोर्ड सेगमेंट की ही Bansal Wire की लिस्टिंग भी कल यानी 10 जुलाई को BSE, NSE पर देखने को मिलेगी। ग्रे मार्केट पर 36 फीसदी के GMP के साथ Emcure Pharma और 27 फीसदी के GMP के साथ Bansal Wire ट्रेड कर रहे हैं।

अमेरिका के इस फैसले का रहेगा इंतजार

फेडरल रिजर्व के आउटलुक पर आज ट्रेडर्स की नजर बनी रहेगी। निवेशकों की फोकस जेरोम पॉवेल (Jerome Powell) के कमेंट पर रहेगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, पावेल को उन सांसदों के दबाव का सामना करना पड़ रहा है जो ब्याज दर में कटौती के लिए बेताब हो रहे हैं और अन्य जो वॉल स्ट्रीट कर्जदाताओं के लिए पूंजी जरूरतों को बढ़ावा देने के लिए फेड के लेटेस्ट प्लान से नाखुश हैं।

पिछले कारोबारी दिन कैसा रहा शेयर बाजार

पिछले कारोबारी दिन यानी 8 जुलाई को मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स के नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बावजूद शेयर बाजार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गिरावट के साथ खुला भी था और अंत में 36.22 अंक या 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 79,960.38 अंक पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, NSE का निफ्टी 50 24,250 अंक से नीचे गिर गया, लेकिन 3 अंक या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 24,321 पर बंद हुआ।

8 जुलाई के टॉप लूजर्स (Top Losers) की बात करें तो सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन (Titan) का शेयर सबसे ज्यादा 3.54 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू, स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, TCS, HDFC बैंक (HDFC Bank) के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे।

वहीं, टॉप गेनर्स (Top Gainers) की लिस्ट में सबसे ऊपर आईटीसी (ITC) रहा। ITC के शेयर 2.27 प्रतिशत चढ़कर बंद हुए। साथ ही हिन्दुतान युनीलवर (HUL), नेस्ले इंडिया, HCL टेक, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए।

First Published - July 9, 2024 | 7:51 AM IST

संबंधित पोस्ट