facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

IPO की तैयारी में जुटी NSDL का मुनाफा 4.77% बढ़ा, कमाए ₹394 करोड़; ₹2 के फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान

NSDL आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी ने अपने IPO का आकार घटाकर 5.01 करोड़ शेयर कर दिया है।

Last Updated- May 25, 2025 | 4:14 PM IST
NSDL

NSDL Q4 Results: इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की तैयारी कर रही नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने रविवार, 25 मई को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। मार्च तिमाही के दौरान NSDL का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 4.77% बढ़कर ₹83.3 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को ₹2 के फाइनल डिविडेंड का तोहफा भी दिया।

NSDL का नेट प्रॉफिट 4.77% बढ़ा

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 4.77% बढ़कर ₹83.3 करोड़ पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने ₹79.50 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया था। पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट 24.57% बढ़कर 343 करोड़ रुपये हो गया।

NSDL ने कमाए ₹394 करोड़ रुपये

NDSL ने एक बयान में कहा कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आय 9.94% बढ़कर ₹394 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह ₹358 करोड़ थी। पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी की आय 2023-24 की तुलना में 12.41% बढ़कर 1,535 करोड़ रुपये हो गई।

Also read: Sensex की टॉप-10 कंपनियों में से 6 का MCap 78,166 करोड़ रुपये घटा, RIL को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान

NSDL ने ₹2 के फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹2 प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है।

IPO लाने की तैयारी में जुटी हैं NSDL

कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी ने अपने आईपीओ का आकार घटाकर 5.01 करोड़ शेयर कर दिया है। पहले कंपनी ने 5.72 करोड़ शेयर का आईपीओ लाने की घोषणा की थी। यह आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित होगा। आईपीओ के तहत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और HDFC बैंक शेयर बेचेंगे।

Also read: Upcoming IPO This Week: निवेशक पैसा रखें तैयार, इस हफ्ते आ रहे हैं 8 नए IPO; मेनलाइन सेगमेंट में हैं 4 कंपनियां

क्या करती है NSDL?

NSDL डीमैट फॉर्म में सिक्योरिटीज के होल्डिंग और ट्रांसफर की सुविधा देती है। वित्त वर्ष 2023-24 में इसके डीमैट अकाउंट होल्डर्स देश के 99 फीसदी से अधिक पिन कोड्स में फैले थे और दुनिया के 186 देशों में मौजूद थे। इसके पास 63,000 से ज्यादा सर्विस सेंटर्स थे, जो हर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश को कवर करते हैं।

(PTI के इनपुट के साथ)

First Published - May 25, 2025 | 4:07 PM IST

संबंधित पोस्ट