NSDL Q4 Results: इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की तैयारी कर रही नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने रविवार, 25 मई को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया। मार्च तिमाही के दौरान NSDL का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 4.77% बढ़कर ₹83.3 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को ₹2 के फाइनल डिविडेंड का तोहफा भी दिया।
शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 4.77% बढ़कर ₹83.3 करोड़ पर पहुंच गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने ₹79.50 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया था। पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट 24.57% बढ़कर 343 करोड़ रुपये हो गया।
NDSL ने एक बयान में कहा कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आय 9.94% बढ़कर ₹394 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह ₹358 करोड़ थी। पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी की आय 2023-24 की तुलना में 12.41% बढ़कर 1,535 करोड़ रुपये हो गई।
Also read: Sensex की टॉप-10 कंपनियों में से 6 का MCap 78,166 करोड़ रुपये घटा, RIL को हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹2 प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जानी है।
कंपनी आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी ने अपने आईपीओ का आकार घटाकर 5.01 करोड़ शेयर कर दिया है। पहले कंपनी ने 5.72 करोड़ शेयर का आईपीओ लाने की घोषणा की थी। यह आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित होगा। आईपीओ के तहत नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE), भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और HDFC बैंक शेयर बेचेंगे।
NSDL डीमैट फॉर्म में सिक्योरिटीज के होल्डिंग और ट्रांसफर की सुविधा देती है। वित्त वर्ष 2023-24 में इसके डीमैट अकाउंट होल्डर्स देश के 99 फीसदी से अधिक पिन कोड्स में फैले थे और दुनिया के 186 देशों में मौजूद थे। इसके पास 63,000 से ज्यादा सर्विस सेंटर्स थे, जो हर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश को कवर करते हैं।
(PTI के इनपुट के साथ)