facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Nifty Outlook: नए ट्रिगर की तलाश में बाजार, पर इन 3 स्टॉक्स में दिख रहा दम; मार्केट एनालिस्ट ने दी दांव लगाने की सलाह

Nifty Outlook : अजीत मिश्रा ने आज तीन स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है। इनमें गेल इंडिया GAIL (India), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) शामिल हैं।

Last Updated- June 12, 2025 | 10:17 AM IST
stocks to watch today

Nifty Outlook: बाजार में एक और सत्र के लिए उतार-चढ़ाव रहा और नए ट्रिगर्स की कमी के कारण मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। सपाट शुरुआत के बाद निफ्टी कारोबार के पहले हाफ में धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढ़ा और 25,200 पर रेसिस्टेंस का टेस्ट किया। लेकिन गति को बनाए रखने में विफल रहा और अंत में 25,141 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, सेक्टोरल मोर्चे पर मिश्रित रुझान बने हुए है।

रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेजीडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा का कहना है कि निफ्टी को निर्णायक रूप से 25,200 की बाधा को पार करने के लिए एक नए ट्रिगर की आवश्यकता है। नहीं तो कंसोलिडेशन जारी रह सकता है। निवेशक अब आगे के संकेतों के लिए आगामी मैक्रोइकॉनोमिक डेटा, विशेष रूप से सीपीआई मुद्रास्फीति और व्यापार सौदों पर अपडेट पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं।

Also Read: Stock Market Open: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 50 अंक चढ़ा; निफ्टी 25150 के ऊपर, Paytm 10% लुढ़का

इस बीच, अजीत मिश्रा ने आज तीन स्टॉक्स को खरीदने की सलाह दी है। इनमें गेल इंडिया GAIL (India), एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) शामिल हैं।

GAIL (India)| LTP: ₹200.09 | Buy | Target: ₹215 | Stop-loss: ₹193

बिजली और ऊर्जा से जुड़े शेयरों में नए सिरे से खरीदारी की दिलचस्पी देखी जा रही है और गेल इस सकारात्मक रुझान के अनुरूप आगे बढ़ रहा है। शेयर एक ब्रोडर कंसॉलिडेश सीमा के भीतर कारोबार कर रहा है, जो कप और हैंडल पैटर्न बनाता है। जबकि लगातार अपने प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है। स्टॉक की कीमतों में हालिया एक्शन सेक्टर में उछाल के साथ मिलकर एक पॉज के बाद अपट्रेंड के जारी रहने की संभावना का संकेत देता है।

HCL Technologies| LTP: ₹1,721.90 | Buy | Target: ₹1,830 | Stop-loss: ₹1,665

आईटी शेयरों में नए सिरे से खरीदारी की दिलचस्पी दिखाई दे रही है और एचसीएल टेक्नोलॉजीज दिग्गज शेयरों में सबसे आगे चल रही है। शेयर ने इनवर्टेड हेड एंड शोल्डर्स पैटर्न से बाहर निकलकर एक क्लासिक ट्रेंड रिवर्सल फॉर्मेशन बनाया है। इसके साथ वॉल्यूम में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। आईटी सेक्टर में समग्र मजबूती के साथ-साथ यह ब्रेकआउट संकेत देता है कि शेयर ने अपने छह महीने के करेक्शन के फेस को समाप्त कर दिया है और अब एक नए अपट्रेंड में प्रवेश करने के लिए तैयार है।

Also Read: Stock Tips: टेक्निकल ब्रेकआउट के बाद रफ्तार में ये तीन दिग्गज स्टॉक्स, ₹1700 से ₹9500 तक के टारगेट

Mahindra & Mahindra| LTP: ₹3,080.70 | Buy | Target: ₹3,300 | Stop-loss: ₹2,980

रेपो रेट से प्रभावित होने वाले सेक्टर्स में वृद्धि देखी जा रही है। ऑटो सेक्टर में महिंद्रा एंड महिंद्रा एक नया खरीद अवसर प्रदान कर रहा है। शेयर ने फ्लैग पैटर्न को तोड़ दिया है, जो पिछले अपट्रेंड की निरंतरता का संकेत देता है। इसके अलावा मोमेंटम संकेतक ने एक तेजी वाले क्रॉसओवर की पुष्टि की है, जो सकारात्मक आउटलुक को और मजबूत करता है।

 

(डिस्क्लेमर: यह लेख रेलिगेयर ब्रोकिंग में सीनियर वाइस प्रेजीडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने लिखा है। व्यक्त किए गए उनके अपने है।)

First Published - June 12, 2025 | 10:09 AM IST

संबंधित पोस्ट