facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Stock Tips: टेक्निकल ब्रेकआउट के बाद रफ्तार में ये तीन दिग्गज स्टॉक्स, ₹1700 से ₹9500 तक के टारगेट

Stock Tips: बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा और एलएंडटी टेक सर्विसेज में दिख रहे मज़बूत संकेत, बोनांजा के एक्सपर्ट कुनाल कांबले की सलाह

Last Updated- June 12, 2025 | 8:19 AM IST
Stock to watch

Stock Tips: शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक्स हैं जो अभी तेजी के दौर में हैं और आगे भी इनके बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। बोनांजा पोर्टफोलियो के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट कुनाल कांबले ने बताया कि बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा और एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज के शेयरों में मज़बूती के साफ संकेत मिल रहे हैं। इन शेयरों ने ऐसे टेक्निकल लेवल पार किए हैं जो आगे अच्छी बढ़त का संकेत देते हैं।

बजाज ऑटो: तेज़ी की चाल जारी, ₹9,500 तक जा सकता है शेयर

बजाज ऑटो का शेयर अभी एक मज़बूत तेजी वाले दौर में है। यह अपने पिछले तकनीकी लेवल्स को पार कर चुका है और सभी ज़रूरी मूविंग एवरेज के ऊपर बंद हो रहा है। इसके साथ-साथ शेयर में अच्छे वॉल्यूम और मजबूत संकेतक जैसे RSI और ADX भी तेजी की पुष्टि कर रहे हैं। कुनाल कांबले के मुताबिक, अगर यह शेयर ₹8,400 के ऊपर बना रहता है, तो आने वाले दिनों में यह ₹9,300 और फिर ₹9,500 तक जा सकता है।

अभी का दाम: ₹8,719
स्टॉप लॉस: ₹8,400
टारगेट: ₹9,300 और ₹9,500

Also Read: Stock Market Today: एशियाई बाजारों से मिलाजुला रुख, गिफ्ट निफ्टी से सपाट संकेत; आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार?

टेक महिंद्रा: ब्रेकआउट के बाद नई तेजी शुरू, ₹2,000 तक जाने की उम्मीद

टेक महिंद्रा ने एक “फ्लैग और पोल” पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है, जो दर्शाता है कि शेयर में अब नई तेजी आ सकती है। ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम भी बढ़ा है, जिससे यह साफ है कि निवेशक इसमें रुचि दिखा रहे हैं। यह शेयर दोनों अहम मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है और उसके बाकी संकेतक भी सकारात्मक दिख रहे हैं। अगर यह ₹1,550 के ऊपर टिकता है, तो इसमें ₹1,770 और ₹2,000 तक की बढ़त की संभावना है।

अभी का दाम: ₹1,637.50
स्टॉप लॉस: ₹1,550
टारगेट: ₹1,770 और ₹2,000

Also Read: Multifactor Strategy: शेयर बाजार में कमाई का नया फॉर्मूला! मोतीलाल ओसवाल ने बताई मल्टीफैक्टर स्ट्रैटेजी

एलएंडटी टेक सर्विसेज: पुराने लेवल्स तोड़े, अब तेजी की नई शुरुआत

एलटीटीएस के शेयर ने एक गिरती हुई लाइन को तोड़कर ऊपर की ओर ब्रेकआउट दिया है। इसके साथ ही वॉल्यूम भी तेज़ी से बढ़ा है, जो अच्छे संकेत हैं। शेयर ने लंबे समय से बनी रेंज को पार किया है और अब इसमें हलचल बढ़ सकती है। RSI जैसे संकेतक भी ऊपर की ओर जा रहे हैं, जो तेजी का समर्थन कर रहे हैं। अगर यह शेयर ₹4,400 से ऊपर बना रहता है, तो इसमें ₹4,900 और ₹5,150 तक का उछाल आ सकता है।

अभी का दाम: ₹4,584.90
स्टॉप लॉस: ₹4,400
टारगेट: ₹4,900 और ₹5,150

(डिस्क्लेमर: यह लेख बोनांजा पोर्टफोलियो के एक्सपर्ट कुनाल कांबले की राय पर आधारित है। निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से संपर्क ज़रूर करें।)

First Published - June 12, 2025 | 8:19 AM IST

संबंधित पोस्ट