facebookmetapixel
कीमतें 19% बढ़ीं, फिर भी घरों की मांग बरकरार, 2025 में बिक्री में मामूली गिरावटIndia-US ट्रेड डील क्यों अटकी हुई है? जानिए असली वजहस्टॉक स्प्लिट के बाद पहला डिविडेंड देने जा रही कैपिटल मार्केट से जुड़ी कंपनी! जानें रिकॉर्ड डेटट्रंप की नीतियों से खतरे में अमेरिका में 15 लाख प्रवासियों का लीगल स्टेटस40% चढ़ सकता है हेलमेट बनाने वाली कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; ₹750 का दिया टारगेट₹140 के शेयर में बड़ी तेजी की उम्मीद, मोतीलाल ओसवाल ने दिया BUY कॉलबैंकिंग सेक्टर में लौट रही रफ्तार, ब्रोकरेज ने कहा- ये 5 Bank Stocks बन सकते हैं कमाई का जरियाहाई से 45% नीचे ट्रेड कर रहे Pharma Stock पर BUY रेटिंग, ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेटखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा ये IPO, 9 जनवरी से हो रहा ओपन; प्राइस बैंड सिर्फ 23 रुपयेGold, Silver Price Today: चांदी ऑल टाइम हाई पर, तेज शुरुआत के बाद दबाव में सोना

Stock Tips: टेक्निकल ब्रेकआउट के बाद रफ्तार में ये तीन दिग्गज स्टॉक्स, ₹1700 से ₹9500 तक के टारगेट

Stock Tips: बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा और एलएंडटी टेक सर्विसेज में दिख रहे मज़बूत संकेत, बोनांजा के एक्सपर्ट कुनाल कांबले की सलाह

Last Updated- June 12, 2025 | 8:19 AM IST
Stock Market Today

Stock Tips: शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक्स हैं जो अभी तेजी के दौर में हैं और आगे भी इनके बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। बोनांजा पोर्टफोलियो के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट कुनाल कांबले ने बताया कि बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा और एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज के शेयरों में मज़बूती के साफ संकेत मिल रहे हैं। इन शेयरों ने ऐसे टेक्निकल लेवल पार किए हैं जो आगे अच्छी बढ़त का संकेत देते हैं।

बजाज ऑटो: तेज़ी की चाल जारी, ₹9,500 तक जा सकता है शेयर

बजाज ऑटो का शेयर अभी एक मज़बूत तेजी वाले दौर में है। यह अपने पिछले तकनीकी लेवल्स को पार कर चुका है और सभी ज़रूरी मूविंग एवरेज के ऊपर बंद हो रहा है। इसके साथ-साथ शेयर में अच्छे वॉल्यूम और मजबूत संकेतक जैसे RSI और ADX भी तेजी की पुष्टि कर रहे हैं। कुनाल कांबले के मुताबिक, अगर यह शेयर ₹8,400 के ऊपर बना रहता है, तो आने वाले दिनों में यह ₹9,300 और फिर ₹9,500 तक जा सकता है।

अभी का दाम: ₹8,719
स्टॉप लॉस: ₹8,400
टारगेट: ₹9,300 और ₹9,500

Also Read: Stock Market Today: एशियाई बाजारों से मिलाजुला रुख, गिफ्ट निफ्टी से सपाट संकेत; आज चढ़ेगा या गिरेगा बाजार?

टेक महिंद्रा: ब्रेकआउट के बाद नई तेजी शुरू, ₹2,000 तक जाने की उम्मीद

टेक महिंद्रा ने एक “फ्लैग और पोल” पैटर्न से ब्रेकआउट दिया है, जो दर्शाता है कि शेयर में अब नई तेजी आ सकती है। ब्रेकआउट के साथ वॉल्यूम भी बढ़ा है, जिससे यह साफ है कि निवेशक इसमें रुचि दिखा रहे हैं। यह शेयर दोनों अहम मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है और उसके बाकी संकेतक भी सकारात्मक दिख रहे हैं। अगर यह ₹1,550 के ऊपर टिकता है, तो इसमें ₹1,770 और ₹2,000 तक की बढ़त की संभावना है।

अभी का दाम: ₹1,637.50
स्टॉप लॉस: ₹1,550
टारगेट: ₹1,770 और ₹2,000

Also Read: Multifactor Strategy: शेयर बाजार में कमाई का नया फॉर्मूला! मोतीलाल ओसवाल ने बताई मल्टीफैक्टर स्ट्रैटेजी

एलएंडटी टेक सर्विसेज: पुराने लेवल्स तोड़े, अब तेजी की नई शुरुआत

एलटीटीएस के शेयर ने एक गिरती हुई लाइन को तोड़कर ऊपर की ओर ब्रेकआउट दिया है। इसके साथ ही वॉल्यूम भी तेज़ी से बढ़ा है, जो अच्छे संकेत हैं। शेयर ने लंबे समय से बनी रेंज को पार किया है और अब इसमें हलचल बढ़ सकती है। RSI जैसे संकेतक भी ऊपर की ओर जा रहे हैं, जो तेजी का समर्थन कर रहे हैं। अगर यह शेयर ₹4,400 से ऊपर बना रहता है, तो इसमें ₹4,900 और ₹5,150 तक का उछाल आ सकता है।

अभी का दाम: ₹4,584.90
स्टॉप लॉस: ₹4,400
टारगेट: ₹4,900 और ₹5,150

(डिस्क्लेमर: यह लेख बोनांजा पोर्टफोलियो के एक्सपर्ट कुनाल कांबले की राय पर आधारित है। निवेश करने से पहले अपने सलाहकार से संपर्क ज़रूर करें।)

First Published - June 12, 2025 | 8:19 AM IST

संबंधित पोस्ट