अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) के शेयर सोमवार को 5-5 फीसदी नीचे बंद हुए क्योंकि वैश्विक सूचकांक प्रदाता MSCI ने कहा है कि पब्लिक फ्लोट की समीक्षा के बाद वह अपने सूचकांकों में इन दोनों का भारांक (वेटेज) घटाएगा।
अदाणी टोटाल गैस का शेयर 872.4 रुपये पर और अदाणी ट्रांसमिशन का शेयर 949.3 रुपये पर बंद हुआ, इस तरह से दोनों में 5 फीसदी की गिरावट आई। साथ ही दोनों शेयरों में सिर्फ बिकवाल नजर आए। बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि बिकवाली के दबाव से ये दोनों शेयर लगातार लोअर सर्किट में रहेंगे, जिसकी वजह MSCI के कदम हैं।
शनिवार को MSCI ने कहा था कि वह अदाणी टोटाल गैस और अदाणी ट्रांसमिशन का फ्री-फ्लोट 25 फीसदी से घटाकर क्रमश: 14 फीसदी व 10 फीसदी करेगा।
विश्लेषकों ने कहा कि फ्री-फ्लोट में कमी से अदाणी समूह के के दोनों शेयर धीरे-धीरे MSCI India Index से बाहर हो जाएंगे, जिसके बाद पैसिव ट्रैकरों की तरफ से यहां 4,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की बिकवाली होगी।
पेरिस्कोप एनालिटिक्स (Periscope Analytics) के विश्लेषक ब्रायन फ्रिएटस ने कहा, मई की तिमाही समीक्षा में अदाणी ट्रांसमिशन का एमएससीआई इंडिया इंडेक्स (MSCI India Index) से बाहर निकलना करीब-करीब तय है।
Also read: Adani Group को मिला जपानी बैंकों का साथ, कारोबार विस्तार के लिए देंगे लोन!
उन्होंने कहा कि फ्री-फ्लोट में कमी के कारण कंपनी MSCI Index में बने रहने के लिए अनिवार्य न्यूनतम फ्री-फ्लोट मार्केट कैप को पूरा करने में नाकाम रहेगी।
फ्रिएटस ने कहा, अदाणी टोटाल गैस के मामले में भी ऐसा ही होगा। यह मामला थोड़ा पेचीदा है क्योंकि सितंबर 2022 से मार्च 2023 के बीच फ्री-फ्लोट में मामूली बढ़ोतरी हुई है।
14 फीसदी फ्री-फ्लोट पर अदाणी टोटाल को MSCI India Index से मई में बाहर निकाल दिया जाएगा, लेकिन अगर सूचकांक प्रदाता जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) की तरफ से प्रमोटर समूह में हिस्सेदारी के अधिग्रहण के चलते ज्यादा फ्री-फ्लोट की अनुमति देता है तो कंपनी इस सूचकांक से बाहर निकलने से बच सकती है।