Motilal Oswal Top- 5 Stocks Pick: ट्रंप टैरिफ के चलते दुनियाभर के बाजारों में उथल-पुथल है। भारतीय बाजारों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है। इस बीच घरेलू बाजार में रीजल्ट सीजन है और इसके चलते स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिल रहा है। मंगलवार (12 अगस्त) के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में सपाट कारोबार की शुरुआत हुई। ब्रोकरेज का मानना है कि इस उठापटक के चुनिंदा शेयरों में निवेश का मौका बन रहा है।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 चुनिंदा शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने पोर्टफोलियो के लिए जिन शेयरों को चुना है उनमें Time Technoplast, HDFC Life, Vishal Mega Mart, ICICI Bank, Radico Khaitan शामिल है। इनमें निवेशकों अगले एक साल के दौरान करीब 25 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है।
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹578
CMP: ₹464
अनुमानित रिटर्न: 25%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹910
CMP: ₹765
अनुमानित रिटर्न: 19%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹165
CMP: ₹142
अनुमानित रिटर्न: 16%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹1,650
CMP: ₹1,437
अनुमानित रिटर्न: 15%
रेटिंग: BUY
टारगेट: ₹3250
CMP: ₹2,856
अनुमानित रिटर्न: 14%
(नोट: CMP 11 अगस्त 2025)
भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (12 अगस्त) को गिरावट में खुले। हालांकि, आईटी शेयरों में तेजी के चलते बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी50 और सेंसेक्स हरे निशान में लौट गए। लेकिन अमेरिका और भारत के बीच टैरिफ को लेकर अनिश्चितता के बीच बनी हुई है, जिसका असर भारत के निर्यात और अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 अंक गिरकर 80,508 पर खुला। शुरुआती कारोबार में इंडेक्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह 10 बजे सेंसेक्स 276.51 अंक या 0.34 फीसदी की बढ़त लेकर 80,880 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी50 (Nifty50) भी गिरावट में खुला। सुबह 10 बजे यह 89.70 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त लेकर 24,674 पर ट्रेड कर रहा था।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोमिखों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)