Realty Stock To Buy: वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के लास्ट ट्रेडिंग सेशन यानी शुक्रवार (22 अगस्त) को गिरावट देखने को मिली। हैवीवेट शेयरों में बिकवाली ने बाजार को नीचे खींचा। निवेशक शुक्रवार को जैक्सन होल में केंद्रीय बैंक की सालाना आर्थिक मीटिंग में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के बयान का इंतजार कर रहे हैं।
बाजार में इस माहौल के बीच मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) रियल्टी स्टॉक सनटेक रियल्टी लिमिटेड (Sunteck Realty) पर खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज का कहना है कि प्रोजेक्ट लॉन्च से कंपनी की प्रीसेल्स ग्रोथ को मिलेगा बढ़ावा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: Apollo Hospitals Block Deal: प्रमोटर सुनीता रेड्डी ने ₹1489 करोड़ में बेची 1.3% हिस्सेदारी, स्टॉक में हलचल
मोतीलाल ओसवाल (MOFS) ने सनटेक रियल्टी (Sunteck Realty) पर खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने शेयर पर 561 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 43 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है।
ब्रोकरेज के अनुसार, सनटेक रियल्टी लिमिटेड वित्त वर्ष 2024 25 से 2027E के बीच 24% की मजबूत प्रीसेल्स CAGR दर्ज कर सकती है। यह इसके नए और मौजूदा प्रोजेक्ट्स से लॉन्च में तेजी आने से संभव होगा। इसके अलावा, कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट और मजबूत कैश फ्लो प्रोजेक्ट एडिशन को बढ़ावा देंगे और सस्टेनेबल ग्रोथ को समर्थन देंगे।
ब्रोकरेज ने कहा, ”हम इसके रेजिडेंशियल सेगमेंट का वैल्यूएशन मौजूदा पाइपलाइन की NPV के आधार पर और इसके कमर्शियल सेगमेंट का वैल्यूएशन FY26E EBITDA पर 8% कैप रेट के आधार पर करते हैं। हम स्टॉक पर अपनी BUY रेटिंग को दोहराते हैं और इसके लिए संशोधित टारगेट प्राइस ₹561 तय करते हैं। यह करेंट लेवल से 43% की संभावित तेजी दर्शाता है।
यह भी पढ़ें: 3-6 महीने में अच्छी कमाई कराएंगे ये 2 FMCG Stocks! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, सरकारी खर्च में वृद्धि से मिलेगा बूस्ट
सनटेक रियल्टी के शेयर अपने 52 वीक हाई से 38 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहे हैं। स्टॉक का 52 वीक हाई 635 रुपये और 52 वीक लो 395 रुपये है। एक हफ्ते में शेयर में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। एक महीने में स्टॉक 11 फीसदी गिरा है। छह महीने में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। एक साल में शेयर में 35 फीसदी की गिरावट आई है। दो साल में स्टॉक ने 7% रिटर्न दिया है। तीन साल में स्टॉक में 15% की गिरावट आई है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)