facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

Motilal Oswal ने इस हफ्ते के लिए चुना ये धाकड़ स्टॉक, टेक्निकल चार्ट पर दे रहा पॉजिटिव संकेत; जानें टारगेट और स्टॉपलॉस

Stock to buy: बाजार इस समय 24,700 के करीब कारोबार कर रहा है। मोतीलाल ओसवाल ने इस हफ्ते के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज को पिक किया है।

Last Updated- September 08, 2025 | 11:22 AM IST
stocks to buy

Stock to Buy: अमेरिका के कमजोर लेबर डाटा ने फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों को बढ़ा दिया है। इसका वैश्विक बाजारों समेत भारतीय बाजार के सेंटीमेंट्स पर पॉजिटिव असर पड़ा है। साथ ही भारतीय सरकार की तरफ से किए गए जीएसटी टैक्स कटौती के फैसले ने भी बाजार भावनाओं को मजबूती दी। वहीं, शेयर बाजार इस समय 24,700 के करीब कारोबार कर रहा है। इन फेक्टर्स के बीच मोतीलाल ओसवाल ने इस हफ्ते के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज (MFIN) को पिक किया है।

ब्रोकरेज के अनुसार, निफ्टी को तत्काल समर्थन 24,650 और फिर 24,500 के स्तर पर मिल रहा है। जबकि ऊपर की ओर रेसिस्टेंस 24,850 और 25,000 के स्तर पर देखी जा रही है। फिलहाल निफ्टी को 24,700 के ऊपर टिके रहना जरूरी है। ताकि इसमें मजबूती बनी रहे और यह 24,850 से लेकर 25,000 के स्तर तक की ओर बढ़ सके। वहीं, नीचे की तरफ समर्थन 24,650 और 24,500 के पास देखा जा सकता है।

Mahindra & Mahindra Financial Services Target Price

हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन में Mahindra & Mahindra Financial Services का शेयर 1 फीसदी की तेजी के साथ 270 रुपए की रेंज में ट्रेड कर रहा है। मोतीलाल ओसवाल ने टेक्निकल आधार पर 285 रुपये का टारगेट दिया है जबकि गिरावट आने पर 261 रुपये पर स्टॉपलॉस की सलाह दी है। पिछले एक हफ्ते में शेयर ने करीब 5 फीसदी और एक महीने में करीब 7 फीसदी का रिटर्न दिया है।

image.png

ब्रोकरेज के अनुसार, डेली चार्ट पर ट्रायंगल पैटर्न ब्रेकआउट देखने को मिला है। स्टॉक ने 50-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) के ऊपर क्लोज़िंग दी है। इसके साथ ही, एक बड़ी बुलिश कैंडल बनी है। यह शेयर में तेजी का संकेत देती है। इस तेजी को सपोर्ट करने के लिए वॉल्यूम भी अधिक रहा, जो मूवमेंट की पुष्टि करती है। आरएसआई (RSI) मोमेंटम इंडिकेटर भी बुलिश क्रॉसओवर दिखा रहा है। यह पॉजिटिव संकेत है। हम इस स्टॉक को मौजूदा मार्केट प्राइस 269 पर खरीदने की सलाह देते हैं।

 

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - September 8, 2025 | 11:13 AM IST

संबंधित पोस्ट