facebookmetapixel
Gold Outlook: जनवरी से फिर बढ़ेगा सोना! एक्सपर्ट बोले- दिवाली की गिरावट को बना लें मुनाफे का सौदाGold ETF की नई स्कीम! 31 अक्टूबर तक खुला रहेगा NFO, ₹1000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाब्लैकस्टोन ने खरीदी फेडरल बैंक की 9.99% हिस्सेदारी, शेयरों में तेजीभारत का फ्लैश PMI अक्टूबर में घटकर 59.9 पर, सर्विस सेक्टर में रही कमजोरीSIP Magic: 10 साल में 17% रिटर्न, SIP में मिडकैप फंड बना सबसे बड़ा हीरोनारायण मूर्ति और नंदन नीलेकणि ने Infosys Buyback से बनाई दूरी, जानिए क्यों नहीं बेच रहे शेयरस्टील की कीमतें 5 साल के निचले स्तर पर, सरकार ने बुलाई ‘ओपन हाउस’ मीटिंगईलॉन मस्क की Starlink भारत में उतरने को तैयार! 9 शहरों में लगेगा इंटरनेट का नया नेटवर्कट्रंप ने कनाडा के साथ व्यापार वार्ता तोड़ी, TV ad के चलते किया फैसला‘ऐड गुरु’ पीयूष पांडे का 70 साल की उम्र में निधन, भारत के विज्ञापन जगत को दिलाई नई पहचान

इस Infra Stock को मोतीलाल ओसवाल ने बनाया Top Pick, खरीद कर रख लें; 21% तक मिल सकता है रिटर्न

जेएसडब्ल्यू इंफ़्रा का शेयर शुक्रवार को 322 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है। इस तरह मौजूदा भाव से देखें तो स्टॉक भविष्य में करीब 50% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।

Last Updated- December 27, 2024 | 4:34 PM IST
Sharekhan Top 5 Stocks Pick

Infra Stocks to Buy: भारतीय शेयर बाजारों के लिए पिछले कुछ महीने चुनौतीपूर्ण रहे हैं। घरेलू और ग्लोबल सेंटीमेंट्स के चलते बाजार में अस्थिरता देखने को मिली। विदेशी निवेशकों की बिकवाली ने भी बाजार को परेशान किया है जिससे प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ़्टी-50 अपने 52 वीक हाई से 9 फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए।

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव भरे माहौल के बीच मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर इन्वेस्टमेंट के लिहाज से आकर्षक नजर आ रहे हैं। मार्केट में ज्यादा हिस्सेदारी हासिल करने के लिए कंपनी की मजबूत पोजीशन को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने इंफ्रा सेक्टर के स्टॉक जेएसडब्ल्यू इन्फ्रास्ट्रक्चर (JSW Infrastructure) पर खरीदारी की सलाह दी है। शुक्रवार को शेयर में अच्छी तेजी देखने को मिली।

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि कैपेसिटी बढ़ाने और मौजूदा पोर्ट्स तथा टर्मिनलों पर यूटिलाइजेशन लेवल में सुधार पर फोकस करने के कंपनी के इरादे से जेएसडब्ल्यू इंफ्रा का शेयर मजबूत दिखाई दे रहा है।

JSW Infra: टारगेट प्राइस 375| रेटिंग: BUY

ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा के शेयर पर मोतीलाल ओसवाल ने लॉन्ग टर्म लिहाज से BUY रेटिंग दी है। साथ ही 375 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है। यह शेयर पिछले एक महीने में 4% से ज्यादा चढ़ चुका चुका है। पिछले एक साल में यह शेयर में 50% का रिटर्न दे चुका है।

जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा का शेयर शुक्रवार को 322 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है। इस तरह मौजूदा भाव से देखें तो स्टॉक भविष्य में करीब 50% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है। शेयर का 52 वीक हाई 3,100 रुपये और लो 1,918 रुपये है जबकि मार्केट कैप 12,466 करोड़ रुपये है।

JSW Infra: 1 साल में 52 फीसदी उछला 

जेएसडब्ल्यू इन्फ्रा के स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो यह सालभर में करीब 52 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दे चुका है। बीते 6 महीने में शेयर का रिटर्न सपाट रहा है। जबकि, शुक्रवार (27 दिसंबर) के कारोबारी सेशन में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 322 रुपये पर बंद हुआ। NSE पर स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 360.95 और लो 202 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 67,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

JSW Infra: क्या है ब्रोकरेज की कमेंट्री

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि कंपनी के कार्गो वॉल्यूम FY18-24 में 22% के कम्पाउंड एनुअल ग्रोथ रेट से बढ़ा है। जबकि इस दौरान इंडस्ट्री की ग्रोथ 4% रही है। अदाणी पोर्ट्स के बाद JSW इंफ्रास्ट्रक्चर (JSWINFRA) देश में दूसरी सबसे बड़ी प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर करने वाली कंपनी है।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी ने कुल कार्गो हैंडलिंग कैपेसिटी को वर्तमान में 170 मीट्रिक टन प्रति वर्ष (mtpa) से बढ़ाकर FY28 तक 288mtpa और FY30 तक 400mtpa तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए कंपनी 3000 करोड़ रुपये की एक बड़ी कैपेक्स योजना शुरू की है।

JSWINFRA का अपनी मजबूत बैलेंस शीट का लाभ उठाते हुए लक्ष्य आर्गेनिक और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के अवसरों को आगे बढ़ाना, बाजार में अपनी उपस्थिति को मजबूत करना और 2030 तक अपनी क्षमता को 170MMT की वर्तमान क्षमता से बढ़ाकर 400MMT तक बढ़ाना है। ब्रोकरेज ने कहा कि जैसे-जैसे उपयोग और वॉल्यूम में बढ़ोतरी रहेगी, हमें उम्मीद है कि मजबूत वृद्धि जारी रहेगी।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 27, 2024 | 4:34 PM IST

संबंधित पोस्ट