facebookmetapixel
Editorial: फेडरल रिजर्व ने घटाई ब्याज दरें, ट्रंप के दबाव और वैश्विक बाजारों पर नजरप्राइवेंट बैंकों के मुकाबले सरकारी बैंकों का प्रदर्शन फिर बेहत, लेकिन चुनौतियां बरकरारअगर ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आया तो बढ़ेगी घुसपैठ: गृह मंत्री अमित शाहबिहार में ग्रेजुएट बेरोजगारों को 2 साल तर हर महीने मिलेंगे ₹1000, मुख्यमंत्री निश्चय भत्ता योजना का दायरा बढ़ानागराजू बोले: नैबफिड को शहरी स्थानीय निकायों को भी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए धन देना चाहिएभारत में दोगुने हुए करोड़पति परिवार, लग्जरी कार बाजार को मिलेगा दमराहुल गांधी का आरोप: कर्नाटक में कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम हटाने की कोशिश, चुनाव आयोग का इनकारPFRDA प्रमुख बोले: बॉन्ड बाजार लंबी अवधि और कम रेटिंग वाले कर्ज से कतराता है, इससे फंडिंग पर संकटट्रंप बोले: हम मोदी के बहुत करीब हैं लेकिन भारत पर रूस से तेल आयात के लिए 50% टैरिफ लगायाICAR के पूर्व महानिदेशक सहित कई शीर्ष वैज्ञानिकों ने PM मोदी से GM सरसों पर से प्रतिबंध हटाने की मांग की

ऑल टाइम हाई के करीब NBFC स्टॉक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिश, कहा-खरीद लें, अभी 20% और दौड़ेगा

Stock to buy: बाजार के मौजूदा मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हॉउस मोतीलाल ओसवाल ने एनबीएफसी सेक्टर की कंपनी पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है।

Last Updated- September 18, 2025 | 4:47 PM IST
Stock Market

Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती से फैसले से बाजार में मजबूती आई। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों को 25 बेसिस पॉइंट घटाने का फैसला किया है। साथ ही अमेरिकी और भारत के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत एक बार दोबारा शुरू होने की वजह निवेशकों की उम्मीदें बढ़ी है। प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 और सेंसेक्स में गुरुवार (18 सितंबर) को बढ़त में रहे। बाजार के मौजूदा मूड-माहौल के बीच ब्रोकरेज हॉउस मोतीलाल ओसवाल ने एनबीएफसी सेक्टर की कंपनी Aditya Birla Capital पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है।

Aditya Birla Capital का टारगेट प्राइस ₹340

मोतीलाल ओसवाल ने आदित्य बिरला कैपिटल (ABCAPITAL) पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 340 का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर 18 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है। आदित्य बिरला कैपिटल के शेयर गुरुवार को 290 रुपये के करीब बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा कि आदित्य बिरला कैपिटल का मुख्य बिजनेस एनबीएफसी (NBFC), एचएफसी (HFC), एएमसी (AMC) और लाइफ एवं हेल्थ इंश्योरेंस में लगातार मजबूत वृद्धि दिखा रहा है। यह प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार, ऑपरेशन में कुशलता और तेजी से बढ़ते ग्राहक आधार के कारण संभव हो रहा है।

Also Read | इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश बढ़ाने पर SEBI चेयरमैन का जोर, कहा: रिटेल और पेंशन फंड्स को इस सेक्टर में लाने की जरूरत

मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, कंपनी की ‘वन एबीसी’ (One ABC) रणनीति क्रॉस-सेलिंग के अवसरों को बढ़ाती है। साथ ही ग्राहकों से प्राप्त होने वाले राजस्व (वॉलेट शेयर) को बढ़ाती है और लागत दक्षता में सुधार लाती है। इसके अलावा, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन पर जोर और वितरण नेटवर्क के विस्तार पर फोकस, कंपनी की लॉन्ग टर्म वृद्धि को समर्थन देने में मदद करेगा।

छह महीने में 75% चढ़ चुका है शेयर

आदित्य बिरला कैपिटल एक महीने में 3 प्रतिशत चढ़ है। तीन महीने में शेयर ने 13.64 प्रतिशत और छह महीने में 75 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक साल में शेयर में 28 फीसदी की तेजी आई है। जबकि दो साल में स्टॉक 59 प्रतिशत और तीन साल में 151 फीसदी चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 294 रुपये और 52 वीक लो 148.75 रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - September 18, 2025 | 4:47 PM IST

संबंधित पोस्ट