Stock to buy: एशियाई बाजारों में कमजोरी के बीच भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (9 दिसंबर) को लाल निशान में कारोबार करता नजर आया। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले चावल पर टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। इससे निवेशकों की धारणा पर नकारात्मक असर पड़ा है और अमेरिका के साथ ट्रेड डील की उम्मीदों को भी झटका लगा है।
बाजार में इस स्थिति के बीच ब्रोकरेज हॉउस मोतीलाल ओसवाल ने बैंकिंग सेक्टर की कंपनी एयू स्मॉल फाइनेंस (AU Small Finance) पर पॉजिटिव आउटलुक दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि बेहतर बिजनेस ग्रोथ और कम्पाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) देने के लिए कंपनी अच्छी स्थिति में है।
मोतीलाल ओसवाल ने एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 1,100 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 15 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है। एयू स्मॉल फाइनेंस के शेयर सोमवार को 952.80 रुपये पर बंद हुए।
Also Read: Stock Split: 1:5 स्टॉक स्प्लिट के लिए नुवामा वेल्थ ने तय कर दी रिकॉर्ड डेट, जानें डिटेल्स
ब्रोकरेज के अनुसार, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लगातार बेहतर ऑपरेटिंग मैट्रिक्स और अलग-अलग सिक्यॉर्ड बिजनेस में मजबूत एग्जीक्यूशन के दम पर उद्योग में सबसे अच्छी बिजनेस ग्रोथ और कमाई की कंपाउंड वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) देने की मजबूत स्थिति में है। ऑटो फाइनेंस, मॉर्गेज और कमर्शियल बैंकिंग जैसे सिक्योर्ड सेगमेंट अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और आने वाले वर्षों के लिए मजबूत ग्रोथ आउटलुक प्रदान करते हैं।
ब्रोकरेज के मुताबिक, बैंक की एसेट क्वालिटी अब स्थिर होने के संकेत दे रही है। दूसरी तिमाही में स्लिपेज और क्रेडिट कॉस्ट में नरमी देखने को मिली है। जबकि माइक्रोफाइनेंस बिज़नेस की लागत एफिशिएंसी में भी सुधार हुआ है। इससे भरोसा मिलता है कि क्रेडिट कॉस्ट वित्त वर्ष 2025-26 की गाइडेंस के मुताबिक 1% के भीतर रहेगी और आगे चलकर 75-85 बेसिस पॉइंट की लंबी अवधि की रेंज की ओर बढ़ेगी।
एयू स्मॉल फाइनेंस के शेयरों में पिछले कुछ समय में जोरदार तेजी देखने को मिली है। 18 मार्च 2025 को 479 रुपये के नीचले स्तर से शेयर 102 प्रतिशत चढ़ चुका है। एक महीने में शेयर में 7 फीसदी और तीन महीने में 39.55 फीसदी की तेजी देखी गई है। छह महीने में स्टॉक 26 फीसदी चढ़ चुका है। एक साल में स्टॉक ने 67 फीसदी, दो साल में 31 फीसदी और तीन साल में 42 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। बीएसई पर बैंक का टोटल मार्केट कैप 72,582 करोड़ रुपये है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)