Nuvama Wealth Stock Split: BSE 500 की कंपनी Nuvama Wealth Management ने एक बड़ा फैसला किया है। कंपनी अपने शेयर 1:5 के रेशियो में बांटने जा रही है। इसका मतलब है कि अभी अगर आपके पास ₹10 वाला 1 शेयर है, तो उसे तोड़कर ₹2 के 5 शेयर बना दिए जाएंगे। इससे शेयर खरीदना आसान होगा और मार्केट में इनकी खरीद-फरोख्त भी बढ़ेगी। कंपनी ने कहा है कि यह बदलाव 26 दिसंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट के आधार पर होगा। यानी उस दिन जिन लोगों के पास शेयर होंगे, उन्हें यह फायदा मिलेगा।
नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट बाजार में आने के बाद से ही अपने निवेशकों को फायदा देती रही है। कंपनी ने पिछले दो सालों में कई बार डिविडेंड दिया है, यानी अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा शेयर रखने वाले लोगों में बांटा है। अगस्त 2024 में कंपनी ने ₹81.50 का डिविडेंड दिया। इसके बाद नवंबर 2024 में फिर ₹63 का डिविडेंड मिला। 2025 में भी कंपनी ने यह सिलसिला जारी रखा और जून में ₹69 और नवंबर में ₹70 का डिविडेंड दिया।
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे भी जारी किए। पूरे ग्रुप (कंसोलिडेटेड) के हिसाब से कंपनी का मुनाफा थोड़ा कम हुआ है। पहले मुनाफा ₹257.64 करोड़ था, जो अब घटकर ₹254.13 करोड़ रह गया। लेकिन अच्छी बात यह है कि कंपनी की कमाई (रेवेन्यू) बढ़ी है। इस तिमाही में कंपनी ने ₹1,137.71 करोड़ की आय की, जो पिछले साल की इसी अवधि के ₹1,056.84 करोड़ से 7.7% ज्यादा है।
दूसरी तरफ, जब कंपनी के अकेले बिजनेस (स्टैंडअलोन) को देखें, तो मुनाफे में काफी बड़ी गिरावट आई है। पिछले साल कंपनी ने ₹316.84 करोड़ कमाए थे, लेकिन इस बार मुनाफा सिर्फ ₹46.35 करोड़ रह गया। यानी लगभग 85% की कमी देखने को मिली है।
नुवामा वेल्थ के शेयर ने पिछले कुछ महीनों में अच्छा और कमजोर, दोनों तरह का प्रदर्शन दिखाया है। पिछले एक महीने में शेयर करीब 3.79% गिरा, क्योंकि बाजार में उतार–चढ़ाव ज्यादा था। लेकिन पिछले तीन महीनों में शेयर 10.16% बढ़ा, जो उसके लिए अच्छा संकेत है। पिछले छह महीनों में यह 7.65% नीचे आया है, जबकि साल की शुरुआत से अब तक इसमें लगभग कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। पिछले एक साल में शेयर सिर्फ 1.09% बढ़ा है, यानी बहुत मामूली बढ़त इस दौरान देखने को मिली। लेकिन जब हम लंबे समय का प्रदर्शन देखते हैं, तो शेयर बहुत मजबूत दिखता है। पिछले दो सालों में इसने 121.55% का शानदार रिटर्न दिया है।