facebookmetapixel
महाराष्ट्र सरकार इस सीजन में खरीदेगी 19 लाख टन सोयाबीन, ₹5,328 के भाव पर खरीदी जा रही कपासGoa Fire Tragedy: लूथरा बंधुओं को थाईलैंड में हिरासत में लिया गया, भारत वापस लाने की तैयारीफ्लेक्स ऑफिस का तेजी से होगा विस्तार, 2027 तक स्टॉक 10 करोड़ वर्ग फुट के पार होने का अनुमानRural Economy boom: धनवान हो रहे ग्रामीण कर रहे हैं ज्यादा खर्च, रूरल इकोनॉमी में जबरदस्त तेजीSIR New Date: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, यूपी समेत इन 5 राज्यों में बढ़ी SIR की तारीखSIP: नवंबर में आया ₹29,445 करोड़, रिटेल निवेशकों को लुभा रहे ये 7 फैक्टर्सये बिस्किट कंपनी दे सकती है 31% का रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाहजनरेटर कंपनी के शेयर पर 2 ब्रोकरेज हुए बुलिश, बोले – पोर्टफोलियो दमदार, BUY का मौकाIndiGo ‘बुरी तरह प्रभावित यात्रियों’ को देगी ₹10,000 के ट्रैवल वाउचर₹200 से कम का शेयर देगा तगड़ा रिटर्न! 18% करेक्शन के बाद बड़ा मौका, ब्रोकरेज ने दी BUY कॉल

Stock Split: 1:5 स्टॉक स्प्लिट के लिए नुवामा वेल्थ ने तय कर दी रिकॉर्ड डेट, जानें डिटेल्स

कम अवधि में दबाव, लेकिन लंबे समय में मजबूत रिटर्न; कंपनी लगातार डिविडेंड से निवेशकों को फायदा दे रही है।

Last Updated- December 09, 2025 | 2:40 PM IST
Nuvama Wealth stock split

Nuvama Wealth Stock Split: BSE 500 की कंपनी Nuvama Wealth Management ने एक बड़ा फैसला किया है। कंपनी अपने शेयर 1:5 के रेशियो में बांटने जा रही है। इसका मतलब है कि अभी अगर आपके पास ₹10 वाला 1 शेयर है, तो उसे तोड़कर ₹2 के 5 शेयर बना दिए जाएंगे। इससे शेयर खरीदना आसान होगा और मार्केट में इनकी खरीद-फरोख्त भी बढ़ेगी। कंपनी ने कहा है कि यह बदलाव 26 दिसंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट के आधार पर होगा। यानी उस दिन जिन लोगों के पास शेयर होंगे, उन्हें यह फायदा मिलेगा।

Nuvama Wealth  के कॉर्पोरेट ऐक्शन: निवेशकों को लगातार फायदा

नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट बाजार में आने के बाद से ही अपने निवेशकों को फायदा देती रही है। कंपनी ने पिछले दो सालों में कई बार डिविडेंड दिया है, यानी अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा शेयर रखने वाले लोगों में बांटा है। अगस्त 2024 में कंपनी ने ₹81.50 का डिविडेंड दिया। इसके बाद नवंबर 2024 में फिर ₹63 का डिविडेंड मिला। 2025 में भी कंपनी ने यह सिलसिला जारी रखा और जून में ₹69 और नवंबर में ₹70 का डिविडेंड दिया।

दूसरी तिमाही के नतीजे: मुनाफे में कमी, राजस्व में बढ़त

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे भी जारी किए। पूरे ग्रुप (कंसोलिडेटेड) के हिसाब से कंपनी का मुनाफा थोड़ा कम हुआ है। पहले मुनाफा ₹257.64 करोड़ था, जो अब घटकर ₹254.13 करोड़ रह गया। लेकिन अच्छी बात यह है कि कंपनी की कमाई (रेवेन्यू) बढ़ी है। इस तिमाही में कंपनी ने ₹1,137.71 करोड़ की आय की, जो पिछले साल की इसी अवधि के ₹1,056.84 करोड़ से 7.7% ज्यादा है।

दूसरी तरफ, जब कंपनी के अकेले बिजनेस (स्टैंडअलोन) को देखें, तो मुनाफे में काफी बड़ी गिरावट आई है। पिछले साल कंपनी ने ₹316.84 करोड़ कमाए थे, लेकिन इस बार मुनाफा सिर्फ ₹46.35 करोड़ रह गया। यानी लगभग 85% की कमी देखने को मिली है।

Nuvama Wealth Share प्रदर्शन: अभी थोड़ा दबाव, लेकिन लंबी अवधि में मजबूत

नुवामा वेल्थ के शेयर ने पिछले कुछ महीनों में अच्छा और कमजोर, दोनों तरह का प्रदर्शन दिखाया है। पिछले एक महीने में शेयर करीब 3.79% गिरा, क्योंकि बाजार में उतार–चढ़ाव ज्यादा था। लेकिन पिछले तीन महीनों में शेयर 10.16% बढ़ा, जो उसके लिए अच्छा संकेत है। पिछले छह महीनों में यह 7.65% नीचे आया है, जबकि साल की शुरुआत से अब तक इसमें लगभग कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। पिछले एक साल में शेयर सिर्फ 1.09% बढ़ा है, यानी बहुत मामूली बढ़त इस दौरान देखने को मिली। लेकिन जब हम लंबे समय का प्रदर्शन देखते हैं, तो शेयर बहुत मजबूत दिखता है। पिछले दो सालों में इसने 121.55% का शानदार रिटर्न दिया है।

First Published - December 9, 2025 | 2:40 PM IST

संबंधित पोस्ट