facebookmetapixel
बैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा Gold, Silver price today: चांदी ₹3.13 लाख के पार नए ​शिखर पर, सोने ने भी बनाया रिकॉर्डसोना-चांदी का जलवा, तेल में उथल-पुथल! 2026 में कमोडिटी बाजार का पूरा हाल समझिए

बाजार हलचल: SEBI को सोशल मीडिया ऐप पर घोटालों की आशंका

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (Sebi) अपनी जांच में मैसेजिंग ऐप के जरिये संदेशों की जांच पहले से ही करता है

Last Updated- August 13, 2023 | 10:41 PM IST
Share Market

घोटालों, हेरफेर और फ्रंट-रनिंग गतिवि​धियों का पता लगाने के प्रयास में पूंजी बाजार नियामक ने जीमेल, फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम, व्हाट्सऐप और समान ऐप का विश्लेषण शामिल कर अपनी जांच का दायरा बढ़ाया है।

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) अपनी जांच में मैसेजिंग ऐप के जरिये संदेशों की जांच पहले से ही करता है।

हालांकि कुछ उद्योग विश्लेषकों का मानना है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब नियामक ने डिजिटल फॉरेंसिक सेवाएं मुहैया कराने के लिए पैनल में शामिल एजेंसियों से आवेदन मांगते वक्त इन सोशल नेटवर्किंग साइटों का विशेष तौर पर जिक्र किया है।

एक साल के लिए वैध ये एजेंसियां अ​धिग्रहण और डिजिटल डेटा के विश्लेषण में मदद करती हैं। पिछले साल ऐसी आठ एजेंसियों का चयन किया गया था। इस बार, नियामक ने इस क्षेत्र में न्यूनतम जरूरी अनुभव पांच साल से घटाकर तीन साल कर दिया है।

मुनाफावसूली से 19,100 तक लुढ़क सकता है निफ्टी

नैशनल स्टॉक एक्सेंज (एनएसई) के निफ्टी ने शुक्रवार को अपनी तीसरी साप्ताहिक गिरावट दर्ज की। भारत की मुद्रास्फीति राह और कमजोर वै​श्विक रुझानों से संबं​​धित चिंताओं से इस गिरावट को बढ़ावा मिला। विश्लेषकों का मानना है कि निफ्टी में खासकर 19,420 के स्तरों के आसपास कुछ मुनाफावसूली हो सकती है जिससे यह सूचकांक गिरकर 19,100 के स्तर पर जा सकता है। वहीं तेजी के मामले में, 19,600 पर इसे बड़ा प्रतिरोध मिलने की संभावना है।

टीवीएस सप्लाई का जीएमपी सुस्त

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्युशंस के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 10 प्रतिशत से नीचे बना हुआ है। सप्लाई चेन समाधान प्रदाता का 880 करोड़ रुपये का आईपीओ सोमवार को बंद हो रहा है।

कंपनी के आईपीओ के लिए कीमत दायरा 187 रुपये से 197 रुपये प्रति शेयर के दायरे में तय किया गया है जिसमें 600 करोड़ रुपये का ताजा निर्गम और 280 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल है। इस आईपीओ से प्राप्त होने वाली रकम का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में किया जाएगा।

First Published - August 13, 2023 | 10:41 PM IST

संबंधित पोस्ट