facebookmetapixel
E20 पेट्रोल सेफ, लेकिन इसके इस्तेमाल से घट सकता है माइलेज और एक्सेलेरेशन : महिंद्रा ऑटो CEOFlexi Cap Funds का जलवा, 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹3 लाख से ज्यादा; हर साल मिला 29% तक रिटर्नTerm Insurance Premiums: अभी नए युवाओं के लिए कौन सा टर्म इंश्योरेेंस प्लान सबसे बेहतर है?Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटर

Jyoti CNC Listing: ज्योति सीएनसी की फीकी शुरुआत! NSE पर 11.8% प्रीमियम के साथ 370 रुपये पर हुआ लिस्ट

BSE पर भी ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का शेयर 372 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट, जो अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 12.39 प्रतिशत ज्यादा है।

Last Updated- January 16, 2024 | 10:21 AM IST
Stocks to Buy

Jyoti CNC Automation IPO listing price: ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन शेयर की कीमत ने आज शेयर बाजार में धीमी शुरुआत की और NSE पर कंपनी का शेयर 370 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो 331 रुपये के इश्यू प्राइस की तुलना में 11.78 प्रतिशत ज्यादा है।

इसके अलावा BSE पर भी ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का शेयर 372 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट, जो अपने इश्यू प्राइस के मुकाबले 12.39 प्रतिशत ज्यादा है।

एक्सपर्ट्स का क्या था अनुमान ?

एक्सपर्ट्स ने अनुमान लगाया कि ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का शेयर 360 और 380 रूपए प्रति शेयर के बीच होगा। उन्होंने कहा कि ज्योति सीएनसी आईपीओ लिस्टिंग से 15 प्रतिशत तक का लिस्टिंग गेन हो सकता है।

कितना हुआ था सब्सक्राइब ?

सब्सक्रिप्शन के तीसरे दिन ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के आईपीओ को 38.53 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी के इश्यू को तीनों दिन रिटेल और Non-institutional investors (NII) से कुल मिलाकर अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के आईपीओ को दूसरे दिन 3.92 गुना और पहले दिन 2.52 गुना बुक किया गया था। पहले 30 मिनट के भीतर, ज्योति सीएनसी आईपीओ का खुदरा हिस्सा पूरी तरह से बुक हो गया था।

साल 2024 में लिस्ट होने वाला Jyoti CNC पहला आईपीओ

दिलचस्प बात यह है कि Jyoti CNC Automation IPO स्टॉक एक्सचेंजों यानी BSE और NSE पर लिस्ट होने वाला साल 2024 का पहला आईपीओ होगा।

आईपीओ के तहत कंपनी ने जारी किए 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर

कंपनी इस आईपीओ के तहत कंपनी 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किये। बता दें कि कंपनी साल 2013 में भी एक बार IPO लाने की योजना बनाई थी और उसके लिए सेबी के पास अप्लाई भी किया था।

हालांकि, बाद में कंपनी ने अपने इस प्लान को ड्रॉप कर दिया। लेकिन इस बार के आईपीओ के लिए फ्रेश इश्यू जारी होंगे, इसमें कोई बिक्री पेशकश यानी ऑफर फार सेल (OFS) नहीं होगी।

इश्यू से मिली रकम का क्या करेगी कंपनी ?

इश्यू से मिली रकम में से 475 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए करेगी। इसके अलावा 360 करोड़ रुपये का इस्तेमाल लॉन्ग टर्म वर्किंग कैपिटल की जरूरतें की फंडिंग के लिए और बाकी रकम का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए कर सकती है।

जानें Jyoti CNC Automation के बारे में

Jyoti CNC Automation IPO कम्प्यूटर न्यूमेरिक कंट्रोल (CNC) मशीनों की मैन्युफैक्चरर है। इसके ग्राहकों में ISRO, ब्रह्मोस एयरोस्पेस तिरुवनंतपुरम लिमिटेड (rahMos Aerospace Thiruvananthapuram Ltd), टर्किश एयरोस्पेस (Turkish Aerospace), यूनिपार्ट्स इंडिया लिमिटेड (Uniparts India), टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड (Tata Advanced System) और बॉश लिमिटेड शामिल हैं।

इसके अलावा Tata Sikorsky Aerospace, Bharat Forge, Kalyani Technoforge जैसी कंपनियां भी इसकी कस्टमर हैं।

First Published - January 16, 2024 | 10:21 AM IST

संबंधित पोस्ट