facebookmetapixel
सीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगीबालाजी वेफर्स में 10% हिस्सा बेचेंगे प्रवर्तक, डील की वैल्यूएशन 40,000 करोड़ रुपये तकसेमीकंडक्टर में छलांग: भारत ने 7 नैनोमीटर चिप निर्माण का खाका किया तैयार, टाटा फैब बनेगा बड़ा आधारअमेरिकी टैरिफ से झटका खाने के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ पर नजर टिकाए कोलकाता का चमड़ा उद्योगबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोलीं सीतारमण: GST सुधार से हर उपभोक्ता को लाभ, मांग में आएगा बड़ा उछालGST कटौती से व्यापारिक चुनौतियों से आंशिक राहत: महेश नंदूरकरभारतीय IT कंपनियों पर संकट: अमेरिकी दक्षिणपंथियों ने उठाई आउटसोर्सिंग रोकने की मांग, ट्रंप से कार्रवाई की अपीलBRICS Summit 2025: मोदी की जगह जयशंकर लेंगे भाग, अमेरिका-रूस के बीच संतुलन साधने की कोशिश में भारतTobacco Stocks: 40% GST से ज्यादा टैक्स की संभावना से उम्मीदें धुआं, निवेशक सतर्क रहेंसाल 2025 में सुस्त रही QIPs की रफ्तार, कंपनियों ने जुटाए आधे से भी कम फंड

भारत उभरते बाजारों में चीन को पछाड़ने के करीब, शेयर बाजार में आएगा उछाल; मॉर्गन स्टेनली ने बताई अपनी पहली पंसद

2024 में अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 53,178 करोड़ रुपये (6.33 बिलियन डॉलर) के शेयर खरीदे हैं और जून से नेट खरीदार बने हुए हैं।

Last Updated- September 05, 2024 | 4:04 PM IST
These stocks including Vodafone, RVNL, Cochin Shipyard may soon be included in MSCI index, investors should keep an eye on this date Vodafone, RVNL, Cochin Shipyard समेत ये स्टॉक MSCI इंडेक्स में जल्द हो सकते हैं शामिल, निवेशक इस तारीख पर रखें नजर

Morgan Stanley emerging markets index: भारत जल्द ही प्रमुख उभरते बाजारों के सूचकांक (emerging markets index) में चीन को पछाड़ सकता है। मल्टीनेशनल इन्वेस्टमेंट बैंक ‘मॉर्गन स्टेनली’ ने कहा कि इससे विदेशी निवेशक भारत में निवेश के लिए ज्यादा आकर्षित होंगे और शेयर बाजार में तेजी को और ज्यादा मजबूती मिलेगी। मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि वैश्विक स्तर पर पहले से ही भारतीय बाजार सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। मगर यह तेजी अभी आधी ही पूरी हुई है।

दक्षिण एशियाई देशों की MSCI emerging markets index में बढ़ी हिस्सेदारी

MSCI उभरते बाजार सूचकांक में दक्षिण एशियाई देश का वेटेज अगस्त में बदलाव के बाद बढ़कर 19.8 प्रतिशत हो गया, जबकि चीन का वेटेज 24.2 प्रतिशत रह गया है। भारत का वेटेज दिसंबर 2020 के 9.2 फीसदी से लगातार बढ़ा है, जबकि चीन का वेटेज 39.1 फीसदी से कम हो गया है।

FPI के लिए बेहतर जगह है भारत

मॉर्गन स्टेनली के विश्लेषक रिधम देसाई की अगुवाई में जारी नोट में कहा गया है, ‘वेटेज में बढ़ोतरी का मतलब है कि विदेशी पूंजी का निवेश बढ़ेगा। भारत का वेटेज उभरते बाजारों के औसत पोर्टफोलियो में कम होने की वजह से यह विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के लिए और भी बेहतर है।’

2024 में अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने 53,178 करोड़ रुपये (6.33 बिलियन डॉलर) के शेयर खरीदे हैं और जून से नेट खरीदार बने हुए हैं। इसे चुनावों के बाद की नीतिगत नियमों के लगातार जारी रहने और वैश्विक ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से बल मिला है।

DII, म्यूचुअल फंडों और रिटेल निवेशकों से बाजार को मिल रहा दम

घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII), म्यूचुअल फंडों और खुदरा निवेशकों से लगातार निवेश ने निफ्टी 50 को रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचाया है। इस साल Nifty 50 की 16 प्रतिशत की बढ़त चीन सहित ज्यादातर अन्य बाजारों से ज्यादा है।

देसाई का मानना है कि तेजी जारी रहेगी क्योंकि फिस्कल कंसोलिडेशन प्राइवेट उधारी और खर्च को बढ़ावा देगा, जिससे आय में वृद्धि के अगले चरण की शुरुआत होगी और विदेशी संस्थागत निवेश (FII) के निवेश के लिक्विडिटी में सरप्लस और उधारी में बराबर फ्लो बना रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘हम मानते हैं कि हम मौजूदा तेजी के बाजार के आधे चरण को पार कर चुके हैं। भारत के लिए तेजी का शिखर (peaks) शायद अभी बाकी है और MSCI उभरते बाजार सूचकांक में इसकी हिस्सेदारी बढ़ने की गुंजाइश बनी हुई है।’

भारतीय बाजार मॉर्गन स्टेनली की सबसे पहली पसंद

मॉर्गन स्टेनली ने भारत को उभरते बाजारों में सबसे ऊपर यानी टॉप पिक के रूप में रखा है और एशिया-प्रशांत क्षेत्र (Asia Pacific region) में जापान के बाद दूसरा पसंदीदा देश बनाए रखा है। स्टॉक्स में यह ‘साइक्लिकल्स’ को ‘डिफेंसिव्स’ और लॉर्जकैप्स को स्मॉलकैप के मुकाबले ज्यादा प्राथमिकता देता है। इसके अलावा, फिनटेक, गैर जरूरी उपभोक्ता वस्तुओं और इंडस्ट्रियल्स में इसे ‘ओवरवेट’ और अन्य सेक्टर्स में ‘अंडरवेट’ माना गया है।

 

First Published - September 5, 2024 | 4:04 PM IST

संबंधित पोस्ट