ICICI Prudential Life Q1 Results: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने मंगलवार को अपने अप्रैल–जून तिमाही (Q1FY26) के नतीजों का ऐलान कर दिया। कंपनी ने बताया कि उसका मुनाफा सालाना आधार पर 34 फीसदी की बढ़त के साथ 302 करोड़ रुपये रहा। प्रीमियम इनकम में बढ़ोतरी और खर्चों में कमी के चलते कंपनी के मुनाफे में इजाफा हुआ है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 225.4 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने एक्सचेंज फाईलिंग में बताया कि कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय जून तिमाही में 8 प्रतिशत बढ़कर 8,503 करोड़ रुपये रही। यह एक साल पहले की समान तिमाही में 7,874.66 करोड़ रुपये थी। हालांकि, एनुअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवेलेंट (APE) 5 प्रतिशत घटकर 1,864 करोड़ रुपये रह गया। एनुअलाइज्ड प्रीमियम इक्विवेलेंट वह राशि है जिसमें पहले साल के रेगुलर प्रीमियम और सिंगल प्रीमियम का 10 फीसदी वेटेड जोड़ होता है।
Also Read: YES Bank में SMFG कर सकती है $1.1 अरब का अतिरिक्त निवेश, स्टॉक 2% से ज्यादा उछला
फाईलिंग के अनुसार, अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 4.72 फीसदी घटकर 1,891.5 करोड़ रुपये रहा। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,985.3 करोड़ रुपये था। वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) भी 3.18 फीसदी घटकर 457 करोड़ रुपये रही। यह साल पहले की समान अवधि में 472 करोड़ रुपये थी। वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस मार्जिन घटकर 24.5 फीसदी रह गया, जबकि पिछले साल यह 24% था।
कंपनी के एमडी और सीईओ अनुप बागची ने कहा, “Q1FY26 में हमने 8.1% की प्रीमियम ग्रोथ दर्ज की है। यह हमारी मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन और व्यापक प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का नतीजा है। रिटेल प्रोटेक्शन बिजनेस में भी 24.1% की तेज़ ग्रोथ दर्ज की गई है। कुल नए बिजनेस का सम एश्योर्ड 36.3% बढ़ा है।”
उन्होंने आगे कहा, “हम अपने मुख्य क्षेत्रों — ग्राहक केंद्रितता, प्रोडक्ट लीडरशिप, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और बिजनेस एक्सीलेंस — पर काम जारी रखेंगे। इसमें डिजिटल, डेटा एनालिटिक्स और टैलेंट हमारी मदद करेंगे ताकि VNB को और बढ़ाया जा सके।”
Q1FY26 में कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो 212% रहा, जो पिछले साल 187.9% था। पर्सिस्टेंसी रेशियो स्थिर रहा। 13वें महीने का पर्सिस्टेंसी रेशियो 80.8% रहा, जो पहले 85.7% था। वहीं 61वें महीने का रेशियो 63.4% रहा, जबकि पहले यह 65.8% था।